लाइफस्टाइल

Summer Makeup Tips :गर्मी में ऐसे करें मेकअप ,खराब नहीं होगा आपका लुक, फॉलो करें ये टिप्स

आप तो हर समय और हर मौसम में खूबसूरत दिखना चाहती हैं,इसके लिए मेकअप मदद करता है। वैसे तो गर्मियों में हैवी मेकअप और उसके तत्व आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं,इसलिए आप गर्मियों में मेकअप करते समय कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरुरी हो जाता है।

Summer Makeup Tips :गर्मियों में पसीने के कारण मेकअप हो जाता है चिपचिपा,इन ट्रिक्स से गर्मी में भी रखें गोरा और चमकता चेहरा

आप तो हर समय और हर मौसम में खूबसूरत दिखना चाहती हैं,इसके लिए मेकअप मदद करता है। वैसे तो गर्मियों में हैवी मेकअप और उसके तत्व आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं,इसलिए आप गर्मियों में मेकअप करते समय कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरुरी हो जाता है।

गर्मी में भी गोरा और चमकता रहेगा चेहरा

हर समय और हर मौसम में अगर कोई खूबसूरत दिखना चाहती हैं और इसमें आपकी मदद करता है मेकअप, लेकिन गर्मियों में यही मेकअप आपको परेशान भी करता है, क्योंकि इस समय त्वचा अक्सर ऑयली और चिपचिपी दिखती है। खास कर गर्मियों में आपको त्वचा से जुड़ी कई तरह की परेशानियां भी होती हैं। ऐसे में आपको हैवी मेकअप करने से बचना जरूरी हो जाता है, क्योंकि इससे त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं। इस समय हमारी त्वचा अधिक संवेदनशील होती है और मेकअप के तत्व इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे आपको कील-मुंहासे, दाने या स्किन एलर्जी के होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए अगर आप गर्मी में मेकअप करना चाहते है तो इन बातों का ख्याल रखना जरुरी हो जाता है।

फाउंडेशन का इस्तेमाल 

मेकअप करने में फाउंडेशन का अधिक उपयोग किया जाता हैं, लेकिन गर्मियों में हाई कवरेज फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से यह पसीने के साथ बह सकता है। और कभी-कभी अधिक पसीने के कारण भी यह फाउंडेशन आपके चेहरे पर दिखने लगता है,इसके साथ ही गर्मियों में हाई कवरेज फाउंडेशन चेहरे को अधिक सफेद बना सकता है, जिस वजह से आपका मेकअप लुक भद्दा दिखने लगता है, साथ ही आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकता है,ऐसे में आप मेकअप करते समय सही फाउंडेशन का उपयोग करना चाहिए।

How to choose the right foundation

Read More:- Heeramandi True Story: हीरामंडी की वो तवायफ जो बन गई थी फिल्म स्टार, इस वजह से डायरेक्टर पति ने कर दी थी गोली मारकर हत्या

मॉइश्चराइजर का मेकअप में इस्तेमाल

इस समय आप हैवी मॉइश्चराइजर लगाने से भी बचना जरूरी हो जाता है, क्योंकि इससे आपकी त्वचा ज्यादा ऑयली हो जाएगी और चिपचिपी नजर आने लगती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप लाइट मॉइश्चराइजर का चुनाव करें। आप चाहें तो वाटर बेस्ड प्रॉडक्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, जो कि ऑयली स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है।

face moisturizer

We’re now on WhatsApp. Click to join

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

इस मौसम में, खासकर धूप में बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर बिल्कुल नहीं निकलना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपकी सनस्क्रीन लाइट ही होना चाहिए। सर्दियों में इस्तेमाल होने वाली सनस्क्रीन को रिप्लेस कर अब आप गर्मियों के लिए लाइट सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, जो वॉटर बेस्ड होना चाहिए। अगर आप ग्रीसी और हैवी सनस्क्रीन का उपयोग करने से आपकी त्वचा सांस नहीं ले पाएगी, जिसकी वजह से मुंहासे और अन्य समस्याएं भी शुरू हो सकती हैं।

27 04 2023 sunscreen and makeup 23396921

नाइट मास्क भी है जरूरी

सर्दियों के मौसम में महिलाओं के बीच नाइट मास्क लगाने का क्रेज काफी लोकप्रिय हुआ है। इसके लिए महिलाएं अपने चेहरे पर हैवी नाइट क्रीम मास्क लगाती हैं, जिससे त्वचा में मॉइश्चराइज बना रह सकता है, लेकिन इसे गर्मी में नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि यह आपकी त्वचा के पोर्स को ब्लॉक कर देगी, जिससे मुंहासे और दानों की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

night face mask in hindi

क्लींजर

सबसे ज्यादा त्वचा की देखभाल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है सफाई का होना। इसलिए गर्मियों में एस्ट्रिंजेंट या टोनर का उपयोग करना चाहिए, ताकि त्वचा साफ और चमकदार बना  रह सकता है। इसके लिए आप होममेड उत्पादों का उपयोग कर सकती हैं, जैसे कि गुलाब जल। इससे त्वचा को साफ करने के साथ-साथ उसे नरम एवं सुंदर बनाए रखने में भी काफी मदद मिल सकती है।

2021 2image 17 01 567243987cleansernarikesari ll

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button