Succulent Plants Care Tips: आसानी से उग जाते हैं सक्युलेंट प्लांट्स, गर्मियों में ऐसे करेंगे केयर तो कभी नहीं खराब होंगे पौधे
Succulent Plants Care Tips: एलोवेरा स्नेक जेड ये सभी ऐसे प्लांट्स हैं जिनसे आप घर के अंदर व बाहर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। इनमें से कुछ पौधे पर्यावरण को शुद्ध बनाने का भी काम करते हैं। सकुलेंट प्लांट्स को नॉर्मल प्लांट्स जितनी केयर की जरूरत नहीं होती। ये कई दिनों तक बिना पानी के भी जिंदा रह सकते हैं लेकिन फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखना है जरूरी।
Succulent Plants Care Tips: आखिर क्या है सक्युलेंट प्लांट्स, इन तरीकों से करें देखभाल
अक्सर देखा जाता है कि जिन्हें पेड़-पौधों से खास लगाव होता है, वे नर्सरी से ढेरों पौधे लाकर घर में उगाने की सोचते हैं। कुछ लोग ले भी आते हैं। लेकिन घर और ऑफिस के काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि कभी पौधों में पानी देना भूल जाते हैं, तो कभी खाद। धीरे-धीरे पौधे खराब होने लगते हैं और सूख जाते हैं। और फिर आपको लगता है कि घर पर पौधे उगाना आसान नहीं है। यह अनुभव हममें से कई लोगों का हो सकता है। Succulent Plants Care Tips लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी किस्म के पौधे के बारे में बताएंगे जिन्हें ज़्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है, लेकिन वे जहां भी होते हैं, उस जगह की खूबसूरती निश्चित तौर पर बढ़ा देते हैं। इन पौधों को सक्युलेंट प्लांट्स कहा जाता है। आइए जानते हैं कि गर्मियों में इन पौधों को कैसे सुरक्षित रखें।
हम अक्सर किसी बड़े दफ्तर या होटल या घर की बालकनियों में रखे छोटे-छोटे गमलों में रखे इन पौधों को देख सकते हैं। ये देखने में काफी सुंदर लगते हैं। कुछ पौधों की पत्तियां दिखने में थोड़ी अलग और मोटी होती हैं और बेहद खूबसूरत लगती हैं। Succulent Plants Care Tips इनका आकार और बनावट इतनी खूबसूरती से फैलता है कि हम कई बार इसे आर्टिफिशिअल पौधे समझने की भूल कर बैठते हैं।
आखिर क्या है Succulents? Succulent Plants Care Tips
Succulents का मतलब होता है जूस। ऐसे पौधे जिनके किसी हिस्से, चाहे पत्तियां हों या तने हों या फिर जड़ में पानी और खाना स्टोर हो, उन्हें हम सक्युलेंट कहते हैं। ये पौधे अपने भीतर स्टोर पानी और खाने का इस्तेमाल तब करते हैं, जब उन्हें खाना या पानी नहीं मिलता है।
इन तरीकों से करें सक्युलेंट प्लांट्स की देखभाल Succulent Plants Care Tips
- सक्युलेंट प्लांट्स तेज धूप भी सहन कर लेते हैं, लेकिन कई दिनों तक उन्हें लगातार धूप में भी रखने की गलती न करें। 5 से 6 घंटे की धूप काफी होती है इन प्लांट्स के लिए। घर के किसी ऐसे कोने में भी इन प्लांट्स को रख सकते हैं, जहां हल्की धूप आती हो।
- अगर आप सक्युलेंट प्लांट्स को बैलकनी में रख रहे हैं, जहां अच्छी धूप आती है, तो इन्हें दो से तीन दिन में एक बार पानी जरूर दें। अगर प्लांट्स घर के अंदर हैं तो हफ्ते में एक दिन भी पानी देने से काम चल जाएगा। Succulent Plants Care Tips
- चाय की पत्ती सक्युलेंट प्लांट्स के लिए बेहतरीन खाद होती है। चाय की पत्तियों को पानी के साथ हल्का उबाल लें और फिर उसे पूरी तरह से ठंडा कर लें। फिर इसे पौधे में डाल दें। वैसे सिंथेटिक खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप सक्युलेंट प्लांट्स को कोकोपीट में लगा रहे हैं, तो ध्यान दें कि कोकोपीट काफी समय तक नमी को बनाए रखता है, तो ऐसे में पौधे को काफी कम पानी की जरूरत होती है।
- सक्युलेंट प्लांट्स को बड़े पॉट्स में लगाएं। ये बहुत तेजी से फैलते हैं और बड़े पॉट्स में आप इन्हें तरह-तरह का आकार भी दे सकते हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
इन बातों का भी रखें ध्यान Succulent Plants Care Tips
- सक्यूलेंट्स पौधे को जिस मिट्टी में लगाने वाले हैं उस मिट्टी में एक से दो कप जैविक खाद पहले ही मिक्स कर दें और फिर गमले में डालें।
- किसी एक जगह पर अधिक दिनों के लिए पौधे को न रखें। मतलब कुछ देर के लिए कभी धूप में तो कभी घर के अंदर भी रख सकती हैं। धूप और छांव मिलने से पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है।
- समय-समय पर पौधे की पत्तियों की सफाई करते रहें। कई पर पत्तियों पर मिट्टी की एक मोटी परत जम जाती है, तो जिसके चलते पत्तियां मर जाती है। Succulent Plants Care Tips
- सक्युलेंट पौधों में फोर्स के साथ कभी पानी ना दें। इससे पौधों की जड़ें खराब हो सकती हैं। स्ट्रॉ से धीमे-धीमे पानी दें। पानी अगर पत्तों पर रह जाएं तो वह गल सकती हैं, इसलिए पानी देने के बाद एक साफ कपड़े से इसे पोंछ दें।
- अगर आप कभी भी देखें कि किसी कोने से पौधे की पत्तियां गल रही हैं, तो उस पत्ती को फौरन काट कर हटा दें। इससे आपका पौधा पूरी तरह खराब होने से बच जाएगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com