लाइफस्टाइल

Styling Tips: कम हाइट से परेशान है तो लंबा दिखाने के लिए यह टिप्स करें फोलो

Styling Tips: अक्सर कम हाइट वालो के लिए ड्रेस चुनने की परेशानी होती है। अगर आपकी हाइट कम है तो सबसे बड़ी परेशानी है कि ऐसा क्‍या पहने कि ज‍िससे वो लंबे नजर आएं.

Styling Tips: कम कद-काठी वाले लोगों के लिए पांच स्टाइलिंग टिप्स जो मदद करेंगे उन्हें लंबा दिखने में


Styling Tips: अगर आपकी भी हाइट कम है तो आपको परफेक्ट कपड़े ढूंढने में दिक्कत आती होगी। हम ऐसे स्टाइल अपनाने की हमेशा कोशिश करते हैं जिससे हमारी हाइट लंबी लगे कई बार सही तरह के कपड़े पहनने के बाद भी हमारी हाइट छोटी दिखने लगती है। इसका एक कारण यह होता है कि हम स्टाइलिंग अक्सर गलत करते हैं। गलत फैब्रिक, गलत आउटफिट्स, गलत ज्वेलरी, गलत प्रिंट्स आदि को और हाइट कम दिखने का काम करते हैं। अगर आप हाइट में लंबा देखना चाहते हैं। तो यह टिप्स को आप जरूर फॉलो करें।

1) सबसे पहले ध्‍यान रखें कि आप कोशिश करें तो एक ही कलर का पूरा ड्रेस पहनें. इससे व्‍युजली ये प्रभाव बनता है कि आप लंबे हैं. लेकिन वहीं जब आप अलग कलर का कुर्ता और लोअर पहने हैं तो जहां कलर खत्‍म होता है, वहां एक व‍िजन ब्रेक होता है. इसल‍िए कोशिश करें कि आपके टॉप और लोअर का कलर एक ही हो.

We’re now on WhatsApp. Click to join

2) एक ही तरह के कलर आप हमेशा नहीं पहन सकते ऐसे में आप ओम्‍ब्रे इफेक्‍ट वाले कपड़े पहन सकते हैं. यानी जब आप क‍िसी डार्क कलर का उसी के लाइट कलर के साथ म‍िक्‍स ऐंड मैच करते हैं तो उसे ओम्‍ब्रे इफेक्‍ट कहते हैं. आजकल इस स्‍टाइल का ट्रेंड काफी चल रहा है।

3) लोअर्स की बात करें और आपका अगर कद कम है तो आप कभी भी एंकल लेंथ या उससे ऊपर खत्‍म होने वाले लोअर न पहनें. क्‍योंकि आपकी लोअर की हाइट जहां तक होगी, आपकी हाइट भी वहीं तक ड‍िफाइन नजर आएंगी.

4) फैब्रिक की बात हो तो आप लोअर बनवा रहे हैं तो थोड़ा सोफ्ट फेब्र‍िक चुनें. तो रॉस‍िल्‍क और लोअर न बनवाएं वही आप क्रेप, पोल‍िस्ट जॉर्जेट या शिफॉन फेब्र‍िक चुनेंगे तो आपकी हाइट ज्‍यादा द‍िखाने मदद म‍िलेगी. दो चीजों का ध्यान रखें कि ये आपके कुर्ते के या टॉप के स‍िम‍िलर टोन में हो और इसपर ज्‍यादा चौड़े बॉर्डर न हों.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button