Strong Relationship: पार्टनर के साथ मजबूत बनाना है रिश्ता? ये टिप्स करें फॉलो, अटूट हो जाएगी प्यार की डोर
Strong Relationship: हर कपल को अपना रिश्ता मजबूत बनाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि पार्टनर संग उनकी बाॅन्डिंग कभी न टूटे। आइए जानते हैं कि पार्टनर संग रिश्ता मजबूत बनाने के लिए क्या करना चाहिए।
Strong Relationship: छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान, मजबूत हो जाएगा पार्टनर के साथ आपका रिश्ता
किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ एफर्ट करने पड़ते हैं। रिलेशनशिप को एक पौधे की तरह समझ सकते हैं। जिसे खाद पानी देकर ही मजबूत और फलदायी पेड़ बनाया जा सकता है। कपल्स के बीच का रिश्ता भी ऐसा ही होता है। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कपल के बीच बाॅन्डिंग होना जरूरी है। बाॅन्डिंग मजबूत करने के लिए कपल्स को कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जब उनके बीच बाॅन्डिंग मजबूत होगी तो वह एक दूसरे के बिना कुछ कहे ही उनकी बात समझ जाएंगे।
वहीं किसी भी कारण से आपके रिश्ते के बीच कोई व्यक्ति या बात नहीं आ पाएगी। रिश्ता सालों साल मजबूत बना रहेगा और प्यार कम नहीं होने पाएगा। ऐसे में हर कपल को अपना रिश्ता मजबूत बनाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि पार्टनर संग उनकी बाॅन्डिंग कभी न टूटे। आइए जानते हैं कि पार्टनर संग रिश्ता मजबूत बनाने के लिए क्या करना चाहिए-
विश्वास
रिश्ता केवल विश्वास पर कायम रहता है। अगर किसी के मन में विश्वास नहीं तो वो रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सकता है। रिश्ते में विश्वास, सम्मान, प्यार इन चीजों का होना बेहद जरूरी होता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ में रिश्ता मजबूत रखना चाहते हैं, तो आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। रिश्ते में आपको समय देना चाहिए। इससे आप अपने पार्टनर के काफी करीब आ पाएंगे।
पार्टनर के साथ समय बिताएं
अपने व्यस्त लाइफस्टाइल से थोड़ा समय निकालकर अपने पार्टनर के साथ बिताएं। उनके साथ अपनी बातें, फिलिंग्स शेयर करें। बात करने से पार्टनर के बारे में जानने का मौका मिलता है। खुशियों के साथ गमों को भी शेयर करें। हंसी-मजाक करें। इससे रिलेशनशिप में चार्म बना रहता है। कोशिश करें इस दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करें।
पार्टनर की इज्जत करें
रिलेशनशिप में प्यार, विश्वास के साथ एक और जो सबसे जरूरी चीज है वो है सम्मान। हो सकता है कि पार्टनर आपसे कई मामलों में कम हो, लेकिन उन चीजों को लेकर बार-बार उसे टोकने, नीचा दिखाने की कोशिश न करें। क्योंकि इससे रिलेशनशिप में खटास ही आती है। रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाए रखने के लिए एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करना बेहद जरूरी है।
साथ में खाना खाएं
साथ मिलकर एक नियम बनाएं कि भले ही दिनभर आप दोनों कितने बिजी क्यों न हो, लेकिन रात का खाना एक साथ ही खाएंगे। वैसे ये सिर्फ रात के खाने के लिए ही नहीं है बल्कि दिन में किसी भी एक टाइम का मील साथ करें। इससे भी रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग होती है।
Read More:- Relationship Tips: लव मैरिज के लिए घरवाले नहीं हो रहे तैयार? पेरेंट्स को राजी करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
गलतियों को स्वीकारना सीखें
रिलेशनशिप में छोटी-मोटी खटपट आम होती है, लेकिन अगर आप इसे बढ़ाना नहीं चाहते, तो इसका एकदम आसान तरीका है अपनी गलतियों को स्वीकार कर लें। सॉरी डायरेक्ट दिल पर लगने वाला शब्द है। ईगो को साइड में रखकर रिलेशनशिप में आगे बढ़ें। तभी आप लंबे समय तक खुश रह पाएंगे।
परिवारों के बीच मुलाकात
कपल्स के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग के लिए जरूरी है कि आपकी बाॅन्डिंग पार्टनर के परिवार से भी हो। इसके लिए साल में कम से कम एक दो बार अपनी और पार्टनर के परिवारों को घर बुलाकर आपस में मिलाएं और उनके बीच एक हेल्दी रिश्ता बनाएं। इससे आप कपल के बीच की बॉन्डिंग भी मजबूत होगी।
मूवी पर जाएं
पार्टनर अपने साथी के साथ वक्त बिताना चाहता है। भले ही आप एक दूसरे के साथ रहते हों या अधिकतम समय एक दूसरे से बात करते हो लेकिन पार्टनर के साथ बाॅन्डिंग मजबूत करने के लिए उन्हें अधिक वक्त देने की जरूरत होती है। साथ रहने से काम नहीं चलेगा, उनके साथ वक्त भी बिताएं। जैसे कपल्स साथ में हर सप्ताह या महीने में एक बार मूवी देख सकते हैं। थिएटर नहीं जाना चाहते तो घर पर ही पार्टनर की कोई पसंदीदा मूवी लगाकर साथ में देखें।
छुट्टी पर जाएं
कपल को एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए साल में कम से कम एक बार किसी ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए। दोनों ही अपने कामकाज में कितना ही व्यस्त क्यों न हों लेकिन एक दूसरे को समय देना न भूलें। जब आप एक साथ किसी ट्रिप पर जाएं तो वहां सिर्फ आप दोनों होंगे और आपका प्यार दूसरे के लिए बढ़ेगा।
बजट बनाएं
अक्सर कपल्स के बीच लड़ाई-झगड़े आर्थिक कारणों से भी होते हैं। पार्टनर के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाने के लिए जरूरी है कि फैमिली का फ्यूचर प्लान करके चलें। इसके लिए सालाना बजट बनाएं ताकि कितना व्यय करना है और कितना पैसा भविष्य में जोड़कर रखना है, यह निर्धारित हो सके। पैसों के निवेश को लेकर अपने पार्टनर से भी जरूर बात करें।
दिल पर न लें छोटी-छोटी बातें
अगर आपके बीच लड़ाई चल रही है, तो आपको बातों को ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहिए। आपको जल्द से जल्द सभी चीजों को खत्म करके रिलेशनशिप में आगे बढ़ना चाहिए। आपको छोटी से छोटी बातों को दिल पर नहीं लगाना चाहिए।
झूठ और धोखा
रिश्ते में आपको अपने पार्टनर से कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए और कभी भी उनके साथ धोखा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके रिश्ते में खटास पैदा हो जाएगी। रिश्ते को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए आपको हमेशा चाहे कितनी भी परेशानी क्यों न आ जाए, मजबूती से साथ खड़े रहना है। अपनी परेशानियां एक-दूसरे के साथ में शेयर करना चाहिए।
एक दूसरे की एहमियत को समझें
एक-दूसरे का आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए। चाहे आप कितने भी बिजी हों आपको उनके लिए समय निकालना ही चाहिए। पार्टनर के साथ गलत बात या व्यवहार आपको नहीं करना चाहिए। इससे रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो जाती है। रिश्ते में आपको एक दूसरे की अहमियत को अच्छे से समझना चाहिए। वरना रिश्ता खराब होता चला जाता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
कोशिश करना छोड़ें नहीं
रिश्ते में विश्वास की डोर अगर एक बार कमजोर हुई तो उसे दोबारा से कायम करना काफी मुश्किल होता है। एक बार भरोसा टूटने के बाद जल्दी विश्वास कर पाना आसान नहीं है। हालांकि, अगर कोशिश लगातार की जाती रहे तो सफलता मिल सकती है और एक बार फिर रिश्ता मजबूत हो सकता है।
पारदर्शिता बनाएं
अगर किसी ऐसी बात को लेकर पार्टनर से दूरी बढ़ गई है, जिससे उसे लगता है कि उसे पता होनी चाहिए थी तो उससे कुछ भी छुपाने की गलती न करें। इस गल्ती को मन से स्वीकार करें और भरोसा दिलाएं कि दोबारा से फिर कभी ऐसा कुछ नहीं होगा।
माफी मांगने में हिचक कैसी
अगर आपका पार्टनर आपकी किसी बात से अनजान है और उसे कुछ भी नहीं पता और इस बात से रिश्ता बिखर रहा है तो माफी मांगने में देरी न करें। अपनी गलती की जितनी जल्दी माफी मांगेंगे, उतनी जल्दी रिश्ता दोबारा से मजबूत करने में मदद मिलेगी।
फिक्र है जरूरी
हम जब एक दूसरे की फिक्र करते हैं तो प्यार का अहसास होता है। इसलिए रिश्ते में फिक्र का होना जरूरी है। जब आप आपके पार्टनर की छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखते हैं तो इससे दूरियां पैदा नहीं होती हैं। आपका ऐसा व्यवहार उनके प्रति आपकी केयर को दिखाता है। जिससे लड़ाई झगड़े होने की सम्भावना कम हो जाती है।
बातचीत करना बंद न करें
किसी भी रिश्ते की नींव बातचीत को ही माना जाता है। अगर आपने बात करनी बंद कर दी है तो इससे लड़ाई कम होने की बजाय और बढ़ जाती है। दिलों की बीच दूरियां और बिन कहे हजारों चुभने वाली बातें नजर आने लगती हैं। बात न करने से एक दूसरे के लिए गलतफहमी पैदा होने लगती है। इसलिए चाहे जो भी हो आपस में बातचीत करना बंद नहीं करना चाहिए।
समझौता करना सीखें
रिश्ता चाहे कोई भी हो, कभी न कभी समझौता करना ही पड़ता है। इसी समझौते से बात बनती है। जिस दिन आप समझ लेंगे कि रिश्ते में समझौता अहम है उस दिन आपका रिश्ता अटूट बन जाएगा। कई बार आपकी जिद की वजह से रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है। इसकी वजह होती है कि पार्टनर में से कोई भी समझौता करने के लिए तैयार नहीं होता। इसलिए रिश्ते को खूबसूरत बनाना है तो खुशी-खुशी समझौता करना सीख लें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com