यह है भारत के अब तक सबसे अमीर राज्य, यहाँ जाने कौन- कौन से
यह है भारत के 5 अमीर राज्य
वैसे तो भारत की आबादी 13 करोड़ से भी कही ज्यादा है और ऐसे बड़ती आबादी में कुछ राज्य ऐसे है जो बेहद ही अमीर है जहां रहने और खाने की कोई तंगी नहीं तो कुछ राज्य ऐसे भी है जहाँ रहने के लिए है लोगो के पास छत तक नहीं है और आज हम आपको उन राज्यों से वाकिफ कराएँगे जो सबसे अमीर है.
जाने भारत के 5 ऐसे राज्य जो है सबसे अमीर
1. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र जिसकी राजधानी मुंबई है जहाँ लोग अपनी आँखों में कुछ बनने का सपना लिए जाते है.मुंबई को माया नगरी भी कहा जाता है.अपने व्यापक सूचना प्रौद्योगिकी आई.टी. उद्योगों के साथ महाराष्ट्र इस सूची में सबसे आज ऊपर हो चुका है. महाराष्ट्र की वर्तमान वार्षिक आय 25.35 लाख करोड़ रूपए है
2.उत्तर प्रदेश
भारत में यूपी एक ऐसा राज्य है जहाँ की आबादी बहुत ज्यादा है और अभी यहाँ की वार्षिक आय 14.46 लाख करोड़ रूपए जी डी पी है.
3. तमिलनाडु
तमिलनाडु अपने ऐतिहासिक मंदिरो और व्यंजनों के लिए बेहद ही मशहूर है. यहाँ की जीडीपी 13.39 लाख करोड़ रूपए है.
यहाँ भी पढ़े: अगर आप शौकीन है जूतो के तो जाने इन 5 ब्रैंड्स के बारे में
4. कर्नाटक
विकसित की और तेज़ी से बढ़ता राज्य कर्नाटक है जिसकी वर्तमान जीडीपी 12.80 लाख करोड़ रूपए है. साथ ही यहाँ एक विशाल आई.टी. उद्योग है.
5. गुजरात
गुजरात को तो आज ज्यादातर लॉग देश के पीएम मोदी के घर से जानते है की वो उनका संसदीय क्षेत्र है साथ ही उसे महात्मा गांधी की जन्मभूमि माना जाता है. इसकी वर्तमान जीडीपी 12.75 लाख करोड़ रूपए है.
6. पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल आज में भारत का छठा सबसे अमीर देश है और इसकी जीडीपी 9.20 लाख करोड़ रूपए है.