Singer: सिंगर बनने के लिए जानिए यह 10 महतवपूर्ण टिप्स
एक अच्छा सिंगर बनने के लिए ये ज़रूरी है की आप इन ज़रूरी बातों का ध्यान रखे और अपनी आवाज़ को हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश करें और अपने आप पर हमेशा यकीन रखिए।
Singer: अगर आप भी बनना चाहते है सिंगर तो इन 10 बातों पर दें ध्यान, आपको भी मिलेगी सफलता
अपने जीवन मे हर कोई कुछ न कुछ बनाना चाहता है, किसी को डॉक्टर बनना है, किसी को एक्टर बनना है तो किसी को सिंगर बनना है। गाना सुनना किसे पसंद नहीं है। कोई अपने मन को शांत करने के लिए गाना सुनता है तो कोई ख़ुशी में गाना सुनता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हे गाना सुनने के साथ साथ गाना गाना भी बहुत पसंद होता है। अगर आपको भी गाने का शौक है तो आप भी इन 10 बातों का पालन कर अपने करियर की तरफ बढ़ा सकते है अपने कदम। चलिए जानते है 10 मत्वपूर्ण टिप्स
- अपने अंदर के सिंगर को पहचाने
सिंगर बनने के लिए ये बहुत ज़रूरी है की सबसे पहले आप अपने अंदर के सिंगर को पहचाने अगर आपको सिंगर बनने का जुनून है तो आपको यह पता होना चाहिए की आपको किस तरह का गाना गाना ज्यादा पसंद है। गानों के अलग अलग प्रकार होते है और हर गाने को गाने का अपना तरीका होता है इसलिए सिंगर बनने के लिए ये बहुत ज़रूरी है की आपको किस गाने में रूचि है ये पता हो।
- रोज़ करे गाने का अभ्यास
अगर आपकी आवाज़ अच्छी है तो उसे रोज़ अभ्यास करके और अच्छा बनाइये। हर बड़ी चीज की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है इसलिए आप अपने घर में रहकर ही प्रैक्टिस करिये और अपने घर वालो को या सीसे के सामने खड़े रहकर खुद को सुनाइए। जब तक आपको अपने ऊपर पूरा यकीं न हो जाये तब तक रोज़ अभ्यास करिए।
- म्यूजिक स्कूल ज्वांइन करे
हर चीज को सीखने के लिए शिक्षक और विद्यालय की आवश्यकता होती है गाने को गाना एक कला है और इस कला को सीखने के लिए आपको किसी शिक्षक की आवश्यकता ज़रूर होगी। और वह शिक्षक आपको किसी अच्छे स्कूल में मिल सकता है। अपने आस पास किसी अच्छे इंस्टिट्यूट को ढूंढ कर आप वह ज्वाइन कर सकते है। किसी भी चीज को विशेषज्ञ की देख रेख में सीखना अच्छा होता है एक टीचर हि आपको यह बता सकता है कि आप कहां गलती कर रहे है और कहा आपको सुधार की आवश्यकता है किस तरह से आपको रोजाना प्रेक्टिस करना चाहिए जिससे आपकी आवाज पहले से बेहतर हो जाएगी।
- अभ्यास करना कभी न भूले
अभ्यास करने से ही आपको कोई चीज अच्छे से करने आएगी जिस चीज की आप रोजाना प्रैक्टिस करते हैं वह चीज अच्छे से याद हो जाती है और आप उसमें और अच्छे हो जाते है। म्यूजिक एक ऐसी चीज़ है जिसका अभ्यास आपको और बेहतर ही बनाएगा। इसलिए आपको म्यूजिक इंस्टिट्यूट में जो भी पढ़ाया जाए उसकी प्रेक्टिस घर आकर दोबारा कीजिए ताकि आपको अच्छे से याद रहे कि कौन से शब्द पर आपको किस तरह से अपनी आवाज देनी है।
- लोगों के बीच गाने की कोशिश करें
जब आपकी आवाज़ बेहतर हो जायगी तो आपको खुद महसूस होने लगेगा और तब आप धीरे धीरे लोगो के सामने गाने की कोशिश करे। इससे आपकी आवाज़ और अच्छी हो जायगी और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। अपने आस पास के लोगो को, रिश्तेदारों को या दोस्तों को इकठ्ठा करे और उनके सामने गाने का ज़रूर प्रयास करे।
- प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहे
आपके स्कूल, कॉलेज में होने वाली प्रतियोगिता आपके कॉन्फिडेंस लेवल को काफी बढाती है। और साथ ही आप यह जान पाते है कि आपके आसपास ऐसे कौन लोग है जो आपसे बेहतर है ताकि आप अपनी आवाज़ को और बेहतर बना सके।
इसलिए आपको स्कूल, कॉलेज में होने वाली प्रतियोगिता में अवशय भाग लीजिये कभी-कभी उस जगह पर जाइए जहां कोई फंक्शन हो रहा हो और संगीत प्रतियोगिता भी रखी गई हो और जितना हो सके उतना ज्यादा प्रतियोगिता में भाग लीजिए यह बिल्कुल परीक्षा की तरह होगा जो आपको बताएगा कि आप गाना गाने के किस लेवल पर हो। \
- अपने कॉन्फिडेंस को हमेशा बनाए रखे
जब आप हमेशा प्रतियोगिताओं में भाग लेते है तो हो सकता है कि आप हार जाए जिससे आपका कॉन्फिडेंस कम होगा मगर आपको यह समझना होगा कि यह आपके जीवन का एक पड़ाव है। इससे आपको निराश होने की वजाए अपनी गलतियों से सीखना चाहिए। किसी भी हार से अपना कॉन्फिडेंस कभी कम न होने दे अपने आप पर हमेशा यकीन रखिये।
- वीडियो बनाकर शेयर करे
आजकल आपने लोगो को देखा होगा की वे अपने टैलेंट को वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर शेयर करते है और फेमस हो जाते है। आज के डिजिटल युग में अपने टैलेंट को लोगो तक पहुंचना बहुत आसान हो गया है। आप भी अपने गाने को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखा सकते है और हो सकता है ये आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने में मददगार साबित हो।
- ऑडिशन देते रहिए
भारत में गायकों के लिए विभिन्न प्रकार के शो टीवी पर दिखाए जाते है जिनका इस्तेमाल आप अपने करियर के लिए कर सकते हैं। इन शोज को चलाने के लिए विभिन्न जगहों पर ऑडिशन लिए जाते है आपको उन जगहों पर ऑडिशन देना चाहिए, अगर आप इन ऑडिशन में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आपको टीवी में आने का मौका मिल सकता हैऔर साथ ही सिंगर बनाने के सफर में आपका एक नया अध्याय शुरू हो सकता है।
- अपनी पर्सनालिटी पर ध्यान दे
अभी आप सिंगर नहीं है मगर एक सफल व्यक्ति वही है जो अपने आप को सफल होने से पहले सफल मान लेता है तो आपको भी अपने आप को सिंगर मान लेना है और अपने जीवन को इस तरह से जीना है जैसे एक सिंगर जीता है आप रोजाना अपने आवाज पर काम करें ऐसा समझे जैसे आप सिंगर बन गए है और अपने पर्सनैलिटी पर भी काम करें अपने आप को रोजाना कल से और बेहतर बनाने की कोशिश करें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com