लाइफस्टाइल

Sawan 2024: कैसा होता है भांग का नशा? इन बीमारियों के लिए भी है फायदेमंद, सावन में जरूर करें भांग का सेवन

Sawan 2024: भांग खाने से हमारे शरीर में डोपामाइन हार्मोन बढ़ जाता है। इस हार्मोन को खुशी बढ़ाने वाला हार्मोन भी कहते हैं।

Sawan 2024: भांग खाने से दूर हो जाती हैं ये बीमारियां, आप भी जान लें क्या हैं इसके फायदे

सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। ऐसे में भांग का जिक्र ना हो, यह संभव ही नहीं! पर क्या आपको पता है कि भांग का नशा कैसा होता है? यह आपके दिमाग पर किस तरह का असर डालता है? भांग को अंग्रेजी में कैनबिस (Cannabis), मारिजुआना या वीड कहते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भांग में टेट्राहाइड्रोकार्बनबिनोल पाया जाता है, जिसको टीएचसी (THC) भी कहते हैं। Sawan 2024 भांग खाने से हमारे शरीर में डोपामाइन हार्मोन बढ़ जाता है। इस हार्मोन को खुशी बढ़ाने वाला हार्मोन भी कहते हैं। आपको बता दें कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह से भांग का सेवन किया जाता है।

कुछ लोग इसको चबाते या कूटकर पीते हैं तो कुछ सिगरेट की तरह फूंकते हैं। अगर आप भांग खाते या पीते हैं तो इसका नशा आने में 45 से 60 मिनट का वक्त लग सकता है। अगर सिगरेट की तरह जलाकर पीते हैं तो 10 से 15 मिनट में ही नशा होने लगता है। Sawan 2024 दरअसल, भांग का नशा हमारे दिमाग को हाइपर एक्टिव कर देता है। ये सोचने-समझने की क्षमता को बहुत कम कर देता है और इसका नशा करने वाला आसपास की चीजों को महसूस नहीं कर पाता है। भांग के सेवन के बाद अजीब सी खुशी महसूस होने लगती है। यही इसकी लत की वजह भी बनती है।

जानें डॉक्टरों की राय Sawan 2024

डॉक्टरों का मानना है कि बहुत लंबे समय तक भांग का सेवन करने वाले व्यक्ति का दिमाग ठीक से काम नहीं करता है। वहीं मन में अजीब ख्याल आने लगते हैं और हार्ट अटैक से लेकर ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। अगर महिलाएं बहुत ज्यादा मात्रा में भांग का सेवन करती हैं तो प्रेगनेंसी में समस्या हो सकती है।

Read More:- Brown Rice Benefits: डाइजेशन से लेकर वेट लॉस तक, ब्रॉउन राइस के हैं गजब के फायदे

WHO ने कही ये बात Sawan 2024

हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, भांग के कई फायदे भी हैं। जैसे भांग का इस्तेमाल मानसिक बीमारियों में किया जाता है। याद्दाश्त वापस लाने के लिए भी इसका सीमित मात्रा में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा बार-बार पेशाब की बीमारी से भी छुटकारा मिल सकता है।

भांग खाने से दूर हो जाती हैं ये बीमारियां Sawan 2024

सिरदर्द से आराम

आयुर्वेद में बताया गया है कि अगर सिर में तेज दर्द हो रहा है और आराम नहीं मिल पा रहा है तो भांग की पत्तियां पीसकर उसके दो-तीन बूंद कान में डालने से सिरदर्द से आराम मिल जाता है।

खांसी से छुटकारा Sawan 2024

ऐसे लोग जिन्हें खांसी आती है, उन्हें भांग की पत्तियां सुखाकर पीपल की पत्ती, काली मिर्च और सोंठ के साथ मिलाकर पीना चाहिए। आयुर्वेद में बताया गया है कि इस तरह खांसी की समस्या दूर हो सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

डाइजेशन करे दुरुस्त Sawan 2024

आयुर्वेद के अनुसार, भांग की पत्तियां डाइजेशन सुधारने का काम करती है। सुबह उठने के बाद खाली पेट ही अगर आप भांग की दो-तीन पत्तियां चबाएं तो आपका पाचन मजबूत हो जाता है और डाइजेशन बेहतर होता है।

मुंहासों की छुट्टी Sawan 2024

भांग स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे- पिंपल्स, एक्ने और दाग की छुट्टी करने में मददगार होता है। आयुर्वेद के मुताबिक, भांग की पत्तियां पीसकर उसे पिंपल वाली जगह लगाएं। कुछ ही दिन में पिंपल्स से छुटकारा मिल सकता है।

दिमाग का ख्याल रखे Sawan 2024

नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के एक शोध में पाया गया है कि स्ट्रोक जैसी खतरनाक समस्या में भी भांग आराम पहुंचा सकता है। किसी को स्ट्रोक आने पर अगर उसे भांग खिलाया जाए तो काफी आराम मिल सकता है।

घाव जल्दी भरता है Sawan 2024

अगर शरीर के किसी हिस्से में चोट लग गई है और घाव नहीं भर रहा है तो भांग की पत्तियां पीसकर उसका लेप लगाएं। घाव जल्दी से भर जाएगा और इंफेक्शन भी नहीं होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button