लाइफस्टाइल

हैवी ब्रेस्‍ट को स्मार्टली करना है हाइड, साड़ी के लिए ब्लाउज़ चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें : Saree Blouses

जब भी कोई खास अवसर जैसे शादी,त्योहार या पार्टी होता है तो लगभग सभी महिलाएं साड़ी पहनना ही काफी पसंद करती है पर कुछ भारतीय महिलाओं के ऊपर का हिस्‍सा भारी होता हैं, इसलिए ब्लाउज चुनते समय ध्यान रखें अगर हैवी ब्रेस्ट है तो ऐसे ब्लाउज से दूर रहें जो आपको और अधिक हैवी लुक देते है।

हैवी ब्रेस्‍ट वाली महिलाएं दिखना चाहती है स्टाइलिश, तो  ब्‍लाउज सिलवाने से पहले ध्‍यान रखें ये 3 बातें : Saree Blouses

जब भी कोई खास अवसर जैसे शादी,त्योहार या पार्टी होता है तो लगभग सभी महिलाएं साड़ी पहनना ही काफी पसंद करती है पर कुछ भारतीय महिलाओं के ऊपर का हिस्‍सा भारी होता हैं, इसलिए ब्लाउज चुनते समय ध्यान रखें अगर हैवी ब्रेस्ट है तो ऐसे ब्लाउज से दूर रहें जो आपको और अधिक हैवी लुक देते है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

साड़ी के लिए करें सही ब्लाउज का चुनाव –

अब जब त्योहारों का सीजन चल रहा है तो यकीनन आपने भी अलग-अलग मौकों पर साड़ी पहनने का मन बनाते है, लेकिन सिर्फ एक अच्छी व डिजाइनर साड़ी खरीदना ही पर्याप्त नहीं होता। अगर आप यह सोचती हैं कि आपने एक महंगी और स्टाइलिश साड़ी खरीदी है और इसलिए आपका लुक स्मार्ट लगेगा, तो ऐसा नहीं है। वैसे साड़ी पहनते समय ये जरूरी है कि आप इस बात पर भी ध्यान दें कि आप उसे कैसे स्टाइल कर रही है और खासतौर से आपको अपनी बॉडी को ध्यान में रखते हुए साड़ी को स्टाइल एवं ब्लाऊज का चुनाव करना चाहिए। किसी खास फैमिली फंक्शन के लिए जब महिला अपनी पसंद की साड़ी का ब्लाउज टेलर से सिलवानी हैं तो ब्लाउज की फिटिंग इतनी खराब हो जाती है कि अच्छी खासी साड़ी का पूरा लुक खराब हो जाता है। आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे टॉप है जो  हैवी ब्रेस्ट के लिए परफेक्ट माने जाते हैं तो देर किस बात कि आइए ऐसे ही कुछ खास टिप्‍स के बारे में जानते है –

Read More: कोहरे की वजह से लेट से चल रही 26 ट्रेनें, आईएमडी ने दिया कोल्ड डे का अलर्ट: Weather Report

मोनोक्रोमिट लुक –

इस मोनोक्रोमिट लुक में आपकी साड़ी और ब्लाउज दोनों एक ही कलर के होने चाहिए। एक ही कलर का होने से आपका फिगर अलग से हाइलाइट नहीं होता है और आपकी पूरी बॉडी एक शेप में दिखाई देगी और आपका लुक अच्छा लगेगा।

सिंपल ब्लाउज़ के साथ साड़ी –

बहुत ज्यादा एम्बेलिश में, हैवी वर्क या साड़ी से एकदम कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज चुनने की कभी भी गलती न करें। इसकी जगह साड़ी थोड़ी हैवी पहनें और उसे हल्के-फुल्के वर्क वाले ब्लाउज़ के साथ टीमअप करें।

सही स्लीव का चुनाव –

हैवी बस्ट महिलाओं को ब्लाउज़ के स्लीव पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर आप हाफ स्लीव्स के ब्लाउज पहन रही हैं, जो कोहनी तक आते हैं, तो उनकी फिटिंग हल्की लूज रखनी चाहिए क्योंकि बहुत टाइट फिटिंग वाले ब्लाउज़ से आपका लुक खराब लगेगा इसलिए इसे अवॉयड करें। अगर स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना पसंद हो, तो नूडल स्ट्रेप की जगह थोड़ा चौड़ी स्ट्रैप वाले ब्लाउज को चुनना चाहि

नेकलाइन –

ऐसे नेकलाइन चुनें जिसमें आपकी नेकलाइन हाइलाइट होती हो। इसके लिए वी नेक, यू नेक, स्क्वायर नेक वाले ब्लाउज़ बेस्ट होते है जो आपकी फीगर पर अच्छे लगते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

फैब्रिक का चुनाव –

हैवी बेस्ट वाली महिलाओं को बहुत हैवी फैब्रिक, जैसे- ब्रोकेड वाले ब्लाउज भी अवॉयड करने चाहिए। क्योंकि इनमें हाथ और बेस्ट और ज्यादा हैवी दिखने लगते हैं। आप लाइट और कंफर्टेबल फैब्रिक वाले ब्लाउज़ ही चुनना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gracy Singh (@iamgracysingh)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button