लाइफस्टाइल

Rosemary Serum: विंटर में स्किन को चाहिए ग्लो? ट्राई करें होममेड Rosemary Serum

Rosemary Serum, सर्दियों के मौसम में स्किन की नमी तेजी से कम होने लगती है। ठंडी हवाएं, ड्राय एयर और कम ह्यूमिडिटी के कारण चेहरा रूखा, बेजान और डल दिखने लगता है।

Rosemary Serum : ग्लोइंग स्किन का राज़: घर पर तैयार करें Rosemary Serum, सर्दियों में रहेगा कमाल

Table of Contents

Rosemary Serum, सर्दियों के मौसम में स्किन की नमी तेजी से कम होने लगती है। ठंडी हवाएं, ड्राय एयर और कम ह्यूमिडिटी के कारण चेहरा रूखा, बेजान और डल दिखने लगता है। ऐसे में स्किन को चाहिए एक्स्ट्रा हाइड्रेशन और डीप नॉरिशमेंट। मार्केट में मौजूद महंगे सीरम और मॉइस्चराइजर्स हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठते। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा होममेड Rosemary Serum, जिसे आप घर पर बेहद कम लागत में तैयार कर सकते हैं। यह स्किन को नैचुरल तरीके से ग्लो देता है और विंटर ड्रायनेस से बचाता है। इस सीरम की सबसे खास बात यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है और इसके लिए जरूरी सामग्री आपके घर में ही आसानी से मिल जाती है। नियमित रूप से इस सीरम का इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा मुलायम, चमकदार और मॉइस्चर से भरपूर दिखने लगती है।

Rosemary Serum क्यों है सर्दियों की स्किन के लिए खास?

रोsemary यानी गुलमेहंदी एक बेहद शक्तिशाली हर्ब है, जिसे स्किन के लिए सुपर इन्ग्रेडिएंट माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो त्वचा को गहराई से पोषण देने का काम करती हैं। सर्दियों के मौसम में रोजमेरी सीरम इस्तेमाल करने के ये फायदे होते हैं:

डीप हाइड्रेशन देता है

रोजमेरी सीरम त्वचा में तेजी से अब्ज़ॉर्ब होकर फाइन लाइन्स, क्रैक और ड्रायनेस को कम करता है।

नेचुरल ग्लो बढ़ाता है

इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा पर नैचुरल शाइन लाते हैं और टैनिंग भी कम करते हैं।

स्किन टाइटनिंग में प्रभावी

रोजमेरी स्किन को टाइट करने और ओपन पोर्स को कम करने में मदद करता है।

एक्ने और दाग-धब्बे कम करता है

इसकी एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज चेहरे पर पिंपल और एक्ने को रोकने का काम करती हैं।

एजिंग साइंस को स्लो करता है

इस सीरम का नियमित उपयोग fine lines और wrinkle को कम करने में असरदार है।

आइए जानें घर पर Rosemary Serum बनाने का आसान तरीका

इस सीरम को तैयार करना बहुत आसान है और इसे आप 10–15 मिनट में बनाकर एक महीने तक स्टोर कर सकते हैं।

ज़रूरी सामग्री (Ingredients)

  • 1 बड़ा चम्मच रोजमेरी पत्तियां (ताज़ी या सूखी)
  • 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल (फ्रेश या मार्केट वाला)
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाबजल (Rose Water)
  • 1 चम्मच विटामिन-ई ऑयल या कैप्सूल (2–3 कैप्सूल)
  • 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन
  • 1 छोटा चम्मच जोहोबा या बादाम का तेल
  • एक छोटा कांच का जार या ड्रॉपर बॉटल

कैसे बनाएं Rosemary Serum?

स्टेप 1: रोजमेरी का एक्सट्रैक्ट तैयार करें

एक पैन में आधा कप पानी डालें और उसमें रोजमेरी की पत्तियां डालकर 5–7 मिनट उबालें। पानी हल्का हरा होने लगेगा और उसमें हल्की खुशबू आने लगेगी।
अब गैस बंद कर दें और इस पानी को ठंडा होने दें। इसके बाद इसे छानकर एक बाउल में रख लें।

स्टेप 2: बेस सीरम तैयार करें

एक साफ बाउल में एलोवेरा जेल डालें। इसमें गुलाबजल मिलाएं और अच्छी तरह whisk करें ताकि मिक्सचर स्मूद हो जाए।

स्टेप 3: ऑयल्स मिलाएं

अब इसमें विटामिन-ई ऑयल, ग्लिसरीन और बादाम या जोजोबा ऑयल मिलाएं। यह स्टेप सीरम को ज्यादा नॉरिशिंग और सर्दियों के लिए परफेक्ट बनाता है।

स्टेप 4: रोजमेरी एक्सट्रैक्ट मिलाएं

अब तैयार किया हुआ रोजमेरी पानी (एक्सट्रैक्ट) धीरे-धीरे बेस सीरम में मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।

स्टेप 5: स्टोर करें

आपका होममेड Rosemary Serum तैयार है। इसे किसी एयरटाइट कांच की ड्रॉपर बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें। यह 20–25 दिन तक आसानी से चल जाएगा।

कैसे करें इस सीरम का इस्तेमाल?

  • रात को सोने से पहले चेहरे को फेसवॉश से साफ करें।
  • 2–3 ड्रॉप रोजमेरी सीरम लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
  • चाहें तो डे क्रीम के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बेहतर असर के लिए रोजाना 1–2 बार प्रयोग करें।

Read More: Homemade Night Cream: नेचुरल नाइट क्रीम, सर्दियों में त्वचा को रखें मॉइस्चराइज और हेल्दी, जानें घर पर बनाने का तरीका

नियमित इस्तेमाल से मिलने वाले फायदे

स्किन होगी सॉफ्ट और हाइड्रेटेड

सर्दियों की ड्रायनेस मिनटों में कम हो जाती है।

चेहरे पर आएगा नैचुरल ग्लो

रोजमेरी की एंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज स्किन को अंदर से चमकदार बनाती हैं।

फाइन लाइन्स और रिंकल्स कम होंगे

विटामिन-ई और रोजमेरी मिलकर एजिंग साइंस को कम करते हैं।

Read More: Priyanka Chopra: ग्लोबल स्टार Priyanka Chopra का इंडिया रिटर्न, Rajamouli संग करेंगी बड़ा धमाका!

त्वचा पर ब्रेकआउट नहीं होंगे

सीरम हल्का है, इसलिए स्किन पोर्स बंद नहीं करता और पिंपल्स भी नहीं बढ़ते। सर्दियों में स्किन की जरूरतें बदल जाती हैं और ऐसे समय में रोजमेरी सीरम एक बेहतरीन नेचुरल स्किनकेयर समाधान साबित होता है। इसे बनाना न सिर्फ बेहद आसान है बल्कि यह बाजार में मिलने वाले महंगे सीरम का कम बजट में बेहतर विकल्प भी है। इसका रोजाना उपयोग आपकी त्वचा को चमकदार, मुलायम और हेल्दी बनाता है। अगर आप विंटर सीजन में स्किन का नैचुरल ग्लो बनाए रखना चाहती हैं तो इस होममेड Rosemary Serum को अपनी नाइट स्किनकेयर रूटीन में ज़रूर शामिल करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button