लाइफस्टाइल

Budget international trips: बेहद कम बजट में करना चाहते है इंटरनेशनल ट्रिप प्लान, तो जाने सबसे सस्ते डेस्टिनेशन

Budget international trips: जाने सबसे बेस्ट और चीप इंटरनेशनल डेस्टिनेशन


Budget international trips: आज के समय में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या उनका बैंक बैलेंस है। युवाओं को घूमना फिरना, अपने पैशन और ड्रीम्स को फॉलो करना बेहद अच्छा लगता है लेकिन ये सभी चीजें करने के लिए उनके पास पर्याप्त बैंक बैलैंस नहीं होता है। कई बार तो वो विदेश यात्रा पर भी जाना चाहते है लेकिन बैंक में पर्याप्त बैलेंस न होने के कारण वो इंटरनेशनल ट्रिप प्लॉन नहीं कर पाते हैं। लोगों की इच्छाएं विशेष कर लॉकडाउन खुलने के बाद और बढ़ गई है क्योंकि सभी लोग लंबे समय से घर की चार दीवारों में बंद थे और कई लोगों ने तो इस लॉकडाउन में अपनी जॉब भी खो दी है जिसके कारण अब तो वो बिलकुल भी इंटरनेशनल ट्रिप प्लॉन करने के बारे में सोच ही नहीं रहे है और अगर वो कोई जुगाड़ ढूढ़ भी ले तो इंटरनेशनल ट्रिप उनके बजट में नहीं होते। तो चलिए आज हम आपको बेहद कम बजट में सबसे बेस्ट और चीप इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के बारे में बतायेंगे।

लाओस: लाओस को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में ट्रेकिंग और एक्सप्लोरिंग के लिए एक बेस्ट प्लेस माना जाता है लाओस पूरी दुनिया में अपने पहाड़ी इलाकों, बौद्ध मठों और सुंदर फ्रांसीसी आर्केटैक्चर के जाना जाता है। यहाँ का पूरा इलाका आप साइकिल से घूम सकते है इसके लिए आपको बस एक साइकिल रेंट पर लेनी होती है जिसके लिए आपको केवल 120 रुपये खर्च करने होते है। साथ ही आपको ट्रैफिक की भी कोई चिंता नहीं होती है। इसके लिए आपको फ्लाइट टिकट 30,000 से 35,000 रुपये के लगभग मिल जाती है और आपका रोजाना का खर्च 1000 से 1,100 रुपये के लगभग होता है।

और पढ़ें: मेमोरी बढ़ाने से लेकर डायबिटीज तक में बेहद फायदेमंद है ब्लैक कॉफी

indonesia
Image source – Canva

इंडोनेशिया: अगर आपका बजट बुहत ज्यादा नहीं है और आप इंटरनेशनल ट्रिप प्लॉन करना चाहते है तो इसके लिए इंडोनेशिया बेस्ट प्लेस है यह अपनी नेचुरल ब्यूटी के कारण एक टूरिस्ट प्लेस बन चुका है। साथ ही साथ आपको ये भी बता दें कि इंडोनेशिया में दुनिया का सबसे सुंदर आईलैंड हैं। साथ ही साथ यहाँ आपको मरीन लाइफ, और अमेजिंग कोरल और खूबसूरत बीच भी देखने को मिलते हैं। यहाँ की फ्लाइट टिकट आपको 25,000 से 30,000 रुपये के लगभग मिल जाती है और आपका रोजाना का खर्च 6000 से 6500 रुपये के लगभग होता है।\

थाईलैंड: अगर आपका मन एक बार इंटरनेशनल ट्रिप करने का है तो थाईलैंड आपके लिए बेस्ट प्लेस है। क्योंकि थाईलैंड एक बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन है। साथ ही साथ यह एक शानदार टूरिस्ट प्लेस भी है। थाईलैंड में आपको क्रेजी क्लब-होपिंग, स्ट्रीट फूड, लोकल मार्केट शॉपिंग के साथ खूबसूरत सनसेट और लक्जरी स्पा तक सब मिलेगा। यहाँ की फ्लाइट टिकट आपको 15,000 से 20,000 रुपये के लगभग मिल जाती है और आपका रोजाना का खर्च 3000 से 3500 रुपये के लगभग होता है।

सेशेल्स: सेशेल्स अपने द्वीपों के एक व्यापक समूह के लिए जाना जाता है यहाँ आपको 115 आईलैंड मिल जायेंगे। सेशेल्स पूर्वी अफ्रीका से दूर हिंद महासागर में स्थित है। सेशेल्स खूबसूरत समुद्र तटों, प्राकृतिक सुंदरता और कोरल रीफ के लिए बेहद फेमस है। यहाँ की फ्लाइट टिकट आपको 35,000 रु से 42,000 रुपये के लगभग मिल जाती है और आपका रोजाना का खर्च 2500 से 3500 रुपये के लगभग होता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button