लाइफस्टाइल

Reuse Old Refrigerator : पुराने फ्रिज को कबाड़ी वाले को बेचने की बजाय, इन 6 जबरदस्त तरीकों से करें रियूज

अगर आपके घर का फ्रिज खराब या बेकार पड़ी हुई है, और आप घर नई फ्रिज ले लिया है। तो आप इस बेकार हुए फ्रिज को कबाड़ में देने की बजाय घर के ही कुछ कामों में दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Reuse Old Refrigerator : अगर आपके घर में भी खराब, बेकार पड़ी फ्रिज, ऐसे कर सकती हैं दोबारा इस्तेमाल

अगर आपके घर का  फ्रिज खराब या बेकार पड़ी हुई है, और आप घर नई फ्रिज ले लिया है। तो आप इस बेकार हुए फ्रिज को कबाड़ में देने की बजाय घर के ही कुछ कामों में दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं।

खराब, बेकार पड़ी फ्रिज को कबाड़ में ना बेचें –

आजकल तो घर-घर में फ्रिज होती ही है। इसके बिना गर्मी के दिनों में गुजारा नहीं हो सकता है।  खाना अगर कमरे के तापमान में छोड़ दें तो वो खराब हो जाता है।  ऐसे में फ्रिज में ही दूध, दही, पका हुआ भोजन, सब्जी, ब्रेड आदि चीजों को आमतौर पर रखा जाता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के लाइफ में बिना फ्रिज के गुजारा करना बहुत मुश्किल है। आमतौर पर एक फ्रिज (refrigerator) की शेल्फ लाइफ 5 से 10 साल तो होती ही है, जिसके बाद फ्रिज खराब हो ही जाती है। कई बार तो कुछ मेजर खराबी आने से फ्रिज जल्दी ही खराब हो जाती है। बार-बार बनवाने के बाद भी फ्रिज खराब हो जाए तो इस पर पैसे खर्च करना बर्बादी हो जाता है,इससे  बेहतर है कि आप बजट के अनुसार नई फ्रिज ले लें।  यदि आपकी भी फ्रिज पुरानी, ओल्ड मॉडल है या कूलिंग नहीं कर रही, खराब हो चुकी है तो उसे कबाड़ी में देने की बजाय दोबारा से अन्य कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते है कि  आपको कुछ ऐसे काम जिनके लिए आप पुरानी बेकार हुई फ्रिज को रीयूज किया जा सकता हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

खराब हो चुकी फ्रिज को ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल –

आप अपने इस पुराने फ्रिज को कबाड़ वाले को ना दें। आप इसे कई तरह से रीयूज कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो  इसे आउटडोर प्लांटर बना सकते हैं। इसके लिए बस आपको दरवाजा और रैक को हटाना होगा। फिर इसमें आप गमले रख दें या मिट्टी डालकर कोई पौधा लगा सकते है, या फिर इसमें खाद, बीज, कंपोस्टर आदि रखने के लिए घर के बगीचे में रख सकते है।

392a80b4801f88cb581e24880dd69a0f

Read More:-  Ice Apple Benefits For Summer: गर्मियों में जरूर खाएं ये फल, शरीर को रखेगा हाइड्रेटेड, नहीं असर करेगी गर्मी

आप चाहें तो इसमें किताबें रख सकते हैं। वे किताबें जो जरूरत की हैं लेकिन उनका इस्तेमाल डेली वेज पर नहीं करते है।  अगर घर का बुक शेल्फ भर गया है तो बाकी बची किताबों को फ्रिज में स्टोर किया जा सकता हैं। आप चाहें तो फ्रिज को बाहर से डेकोरेट भी कर सकते हैं ताकि ये दिखने में  सुंदर लग सकें।

bc6dfe65f2a7ea09953545d8580d5c6b

अगर आपके घर में जूते का रैक नहीं है और घर में जूते-चप्पल ऐसे ही जहां-तहां फैले रहते हैं तो आप इस बेकार फ्रिज को शू रैक में भी बदल सकते हैं। इसमें फ्रिज के अंदर जूते, स्लिपर को साफ करके रख एक लाइन से रख सकते है।

reuse%2Bold%2Bfridge%2Brefrigerator

वैसे तो आप किचन का राशन जैसे दाल, चावल, मसाले आदि के लिए भी इसमें स्टोर कर सकते हैं।  घर के स्टोर रूम या फिर किचन में ही एक तरफ इस फ्रिज को रहने दें ताकि आपको बार-बार सामान निकालने के लिए दूर ना जाना पड़े और इसे आप रियूज कर सकते है।

0229013089eb971eaecb33017884a5e3

अगर आपकी अलमारियां कपड़ों से भर गई हैं, उसमें कुछ भी रखने के लिए जगह नहीं बचा है तो आप कुछ कपड़े फ्रिज में तह लगाकर भी रख सकते है। खासकर  इसमें चादर, पर्दे, तौलिया, सोफ कवर, कुशन और तकिया कवर आदि रखना बेस्ट होता है, क्योंकि इनका इस्तेमाल जल्दी -जल्दी नहीं किया जाता है।

आप इसमें डेली इस्तेमाल में ना आने वाली चीजों को भी रखा जा सकता है।  कुछ ऐसी चीजों को अक्सर लोग स्टोर करके रखते हैं ताकि बाद में उसे इस्तेमाल किया जा सकें। आप भी  ऐसी ही चीजों को आप अपनी इस पुरानी फ्रिज में स्टोर करके रख सकते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button