लाइफस्टाइल

रक्षाबंधन पर भाई के लिए लेना चाहते है गिफ्ट, तो यहाँ देखे बजट-फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज

1000 रु. तक के बेस्ट गिफ्ट आइडियाज


माना की आपका प्यार और परवाह जताने के लिए गिफ्ट की जरूरत नहीं होती खास कर भाई को। भाई के लिए आपका प्यार और आपकी परवाह ही काफी होती है। लेकिन ये बात भी सच है कि गिफ्ट्स किस को अच्छे नहीं लगते। खास कर जब ये किसी स्पेशल मौके पर मिले मिलें। जैसा की हम सब लोग जानते है कि रक्षाबंधन बस आने ही वाला है इसमें बस कुछ ही दिन बचें है। सभी लड़कियों ने अभी से अपने फेवरेट फेस्टिवल रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू कर दी होगी। वैसे तो इस फेस्टिवल पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है लेकिन ऐसा भी जरूरी नहीं की भाई ही गिफ्ट दे। आप भी अपने भाई को गिफ्ट दे सकती है उसके लिए रक्षाबंधन का दिन स्पेशल बना सकती है तो चलिए आज हम आपको रक्षाबंधन के लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज देते है जो आपके लिए बजट-फ्रेंडली भी होंगे।

rakhi gift ideas brothers

स्किन केयर: ये बात तो हम सब जानते है कि कोई भी भाई अपनी स्किन का ख्याल नहीं रखता। इस लिए इस रक्षाबंधन आप अपने भाई को स्किन केयर की चीजें दे सकते है। जैसे आप उन्हें रेटिनोल सीरम गिफ्ट कर सकते है। यह रेटिनोल सीरम आपके भाई की स्किन को रेजुवेनेट करने और एजिंग से बचाने में मदद करेगा। आपके भाई की स्किन को भी उतनी ही पेंपरिंग और केयर की जरूरत है जितना कि आपकी स्किन को।

और पढ़ें: अगर आपको भी पसंद है ब्यूटी प्रोडक्ट् तो खरीदते हुए इन बातों का रखें खास ख्याल

ग्रूमिंग किट: रक्षाबंधन पर आप अपने भाई को ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर सकते है क्योकि बॉयज को आज कल अपनी बीयर्ड से बहुत ज्यादा प्यार होता है अगर आपका भाई भी उन बॉयज में से है जिनको बीयर्ड लुक पसंद है तो ये ग्रूमिंग किट उनके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा। इस ग्रूमिंग किट में उनको शेविंग क्रीम, आफ्टर शेव बाम रेज़र और ब्लेड रिफिल मिलेगा।

परफ्यूम गिफ्ट सेट: कोरोना वायरस है और घर पर रहना ही सुरक्षित है इस बार आप ज्यादा बाहर नहीं जा सकते। ऐसे में आप अपने भाई को गिफ्ट में परफ्यूम दे सकते है। परफ्यूम एक ऐसी चीज है जो सभी लोगों को बहुत पसंद होती है। साथ ही ये बजट-फ्रेंडली भी होती है। इसे आप आसानी से किसी को गिफ्ट कर सकते है। फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की। बस अपने भाई को परफ्यूम गिफ्ट करने से पहले ये ध्यान रखें कि आप उससे बॉयज परफ्यूम ही गिफ्ट करें।

वॉच: अगर आपके भाई को वॉच पहना पसंद है तो इस रक्षाबंधन आप अपने भाई को गिफ्ट में वॉच दे सकते है वॉच एक ऐसा गिफ्ट ऑप्शन है जिसे आप कभी भी और कितनी बार भी गिफ्ट कर सकते है आप कोई लेटेस्ट वॉच सर्च कर बेस्ट प्राइस के साथ अपने भाई को दे सकते है।

कॉकटेल मिक्सर: अगर आप और आपका भाई दोनों पार्टी का शोक रखते है तो आप अपने भाई को इस रक्षाबंधन वीकेंड कॉम्बो कॉकटेल मिक्सर गिफ्ट कर सकती है। इससे बनाने के लिए आप दोनों को ज्यादा कुछ नहीं करना। बस इससे अपनी फेवरेट एल्कोहल और आईस के साथ मिक्स करना है। फिर देखो एक मिनट में आपका ड्रिंक रेडी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button