लाइफस्टाइल

Professional Tips: ऑफिस में इन आदतों की वजह से आपको नहीं मिलता सम्मान, प्रमोशन में भी आती है बाधा, न करें ऐसी गलतियां

Professional Tips: कई लोगों की ये शिकायत रहती है कि ऑफिस में हर कोई उनके पीछे पड़ा रहता है और उन्‍हें परेशानियों में डालता रहता है। यही नहीं, कई बार लोग इसलिए ऑफिस जाने से भी बचते हैं क्‍योंकि उन्‍हें अपने वर्क प्‍लेस के आसपास दुश्‍मन ही नजर आते हैं। कोई उनकी इज्जत नहीं करता है।

Professional Tips: इन हरकतों की वजह से ऑफिस में खराब हो जाती है आपकी इमेज

कई लोगों की ये शिकायत रहती है कि ऑफिस में हर कोई उनके पीछे पड़ा रहता है और उन्‍हें परेशानियों में डालता रहता है। यही नहीं, कई बार लोग इसलिए ऑफिस जाने से भी बचते हैं क्‍योंकि उन्‍हें अपने वर्क प्‍लेस के आसपास दुश्‍मन ही नजर आते हैं। कोई उनकी इज्जत नहीं करता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आप अपनी इस परेशानी से थक चुके हैं तो आपको बता दें कि इसकी वजह कुछ हद तक आप भी हो सकते हैं।  Professional Tips दरअसल, आप अपने ऑफिस के लोगों के साथ कैसा सुलूक करते हैं, यह भी काफी हद तक लोगों के व्‍यवहार से पता चलता है। ऐसे में अगर आप ऑफिस में परेशानियों से बचना चाहते हैं या दुश्‍मन नहीं बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि लोग आपकी इज्जत करें तो कुछ जरूरी बातों को अपनाकर आप ऑफिस में अच्‍छा माहौल बना सकते हैं और दोस्‍त बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से-

काम पर ध्यान न देना Professional Tips

वर्क प्लेस यानी ऐसी जगह जहां आप जाते ही काम करने लगते हैं और ऐसे में अगर आप अपने काम पर फोकस नहीं करते हैं तो इससे न सिर्फ आपकी इज्जत दूसरों की नजरों में कम होती है, बल्कि आपकी जॉब भी खतरे में आ सकती है। इसलिए सबसे ज्यादा फोकस अपने काम पर ही करना चाहिए। अगर आप ऑफिस में अपना काम छोड़कर, इधर उधर की बातों पर फोकस न करें तो हर कोई आपकी इज्जत करेगा।

काम के बजाय सिर्फ बातें करना Professional Tips

वर्क प्लेस पर जितनी जरूरत हो उतनी ही बात करना सही रहता है। हद से ज्यादा बात करते रहने की वजह से लोग आपके बारे में वैसी ही राय बना लेते हैं और आपकी बात को सीरियस लेना बंद कर देते हैं। इसलिए वर्क प्लेस पर कम बोलें और जितनी जरूरत हो उतनी ही बात करें। नहीं तो लोग आपको बड़बोला समझने में देर नहीं करेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

कभी न शेयर करें पर्सनल बातें Professional Tips

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग रखना चाहिए क्योंकि ऑफिस में ज्यादातर आप प्रोफेशनल रिश्ते निभा रहे होते हैं। अपनी निजी जिंदगी की बातें जैसे रिलेशनशिप और फाइनेंशल स्टेटस शेयर करना आदि से बचना चाहिए।

किसी के बिना पूछे न दें सलाह Professional Tips

पर्सनल लाइफ में तो ये ध्यान में रखना ही चाहिए कि जब तक कोई सलाह न मांगे तब तक उसे सलाह न देना ही बेहतर होता है। इसके अलावा खासतौर पर प्रोफेशनल लाइफ यानी वर्क प्लेस पर अगर आप बिना बात के किसी को सलाह देते हैं तो वह आपके प्रति आभारी नहीं रहेगा बल्कि उसे लगेगा कि आप दखल कर रहे हैं और लोग आपकी सलाह को वैल्यू करना बंद कर देते हैं, इसलिए बिना मांगे हमेशा सलाह देने से बचें।

न करें दूसरों की बुराई Professional Tips

ऑफिस में गॉसिप होना काफी स्वभाविक सी चीज होती है और हर कोई किसी न किसी के बारे में बात तो करता ही है, लेकिन हद से ज्यादा गॉसिप करने की आदत है और अपने एक कलीग से दूसरे कलीग की बुराई करने से आपकी इज्जत तो कम होती ही है, साथ ही में आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं।

Read More:- Tips To Reduce Office Stress: ऑफिस का तनाव घर पर न लाएं, ऐसे करें ब्रेन को डिस्ट्रेस, आपके बेहद काम आएंगे ये टिप्स

सम्‍मान ना देना Professional Tips

याद रखें कि जब आप किसी का सम्‍मान करेंगे, तभी आपको भी सम्‍मान मिलेगा। फिर वह चाहे सीनियर हो या जूनियर। इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि आप किसी के साथ बेइज्‍जती ना करें या कुछ मिसबिहेव ना करें।

बात बात पर न दिखाएं पावर Professional Tips

कुछ लोग बात बात पर अपने पोस्‍ट और पावर का धौंस दिखाते रहते हैं। ऐसा बिलकुल ना करें। ऐसा करने से आपके जूनियर आपके बारे में गलत बात फैलाएंगे और किसी भी बात को लेकर बुरा भला कहेंगे। इसलिए छोटी छोटी बात पर बात डांटना, शिकायत करना आदि ना करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button