लाइफस्टाइल

Aluminum Foil Food Pack : क्या आप जानती हैं एल्युमिनियम फॉइल में खाना पैक करने का सही तरीका, एक्सपर्ट ने बताया इसका तरीका

भारत में लगभग हर घर में रोजाना खाना पैक के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अपना लंच पैक करते समय किस हिस्से को ऊपर या अंदर रखना है यह बात ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम होती है।

Aluminum Foil Food Pack : आप भी एल्युमिनियम फॉयल में पैक करते हैं खाना, रोटी पैक करते टाइम कौन सा हिस्सा बाहर रहेगा

भारत में लगभग हर घर में रोजाना खाना पैक के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अपना लंच पैक करते समय किस हिस्से को ऊपर या अंदर रखना है यह बात ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम होती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

एल्युमिनियम फॉयल क्या बेहतर होता है –

आज के जमाने में एल्युमिनियम फॉयल वक्त की जरूरत बन गई है और यह ज्यादातर भारतीय किचन में तो पाया जाता है। वैसे तो एल्युमिनियम फॉयल का काम भोजन को लंबे समय तक ताजा रखने का काम होता है। एल्युमिनियम फॉयल अपने काम में पूरी तरह खरा भी उतरता है, इसीलिए ज्यादातर लोगों की निगाह में भरोसेमंद माना जाता है। चाहें ऑफिस जाने वाले लोग हों या स्कूल जाने वाले बच्चे, एल्यूमीनियम फॉयल में अच्छी तरह से पैक किए जाने के बाद ही कोई भी लंच बॉक्स पूरी तरह से तैयार हो जाता है।

Read More:- Holi 2024: दिल्ली में इन जगहों पर दोस्तों संग सेलिब्रेट करें होली, 499 से शुरू है एंट्री फीस

एल्युमिनियम फॉयल किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है –

आप सभी लोग इस बात से अनजान नहीं होंगे कि एल्युमिनियम फॉयल का एक हिस्सा डल और एक शाइनी या चमकदार होता है। लेकिन अधिकतर लोगों को अपना लंच पैक करते समय किस हिस्से को ऊपर या अंदर रखना है यह बात ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम होती है। इस मामले में कौन सी साइड बेहतर होती है इसके लिए  एक सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट से बात की पोषण और खाना की सुरक्षा के हिसाब से, खाना पकाने या स्टोरेज के लिए उपयोग किए जाने पर एल्यूमीनियम पन्नी के डल और चमकदार साइड के बीच कोई खास अंतर नहीं होता है। इसके बारे में उन्होंने कहा कि एल्यूमीनियम की पन्नी में यह अंतर बनाने की प्रक्रिया के कारण आती  है,लेकिन यह फॉयल के दोनों ओर संपर्क में आने वाले भोजन की सुरक्षा या स्वास्थ्य के पहलुओं को प्रभावित नहीं करता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button