लाइफस्टाइल

Perfume Buying Tips: परफ्यूम खरीदते समय सिर्फ खुशबू नहीं, इन चीजों पर भी ध्यान देना है जरूरी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Perfume Buying Tips: परफ्यूम्स खरीदते वक्त ज्यादातर लोगों की प्रियोरिटी इसकी खुशबू होती है और किन चीजों पर गौर फरमाना चाहिए, आज के लेख में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।

Perfume Buying Tips: लंबे समय तक टिकी रहेगी परफ्यूम की खुशबू, ऐसे करें एप्लाई

घर से बाहर निकलने से पहले हम परफ्यूम या डियो लगाते हैं। इसको लगाने से फ्रेश महसूस करते हैं और पसीने की बदबू भी नहीं आती है। हर कोई चाहता है कि परफ्यूम की खूशबू लंबे समय टिकी रहे। इसलिए ज्यादातर लोग शरीर से ज्यादा कपड़ों पर परफ्यूम लगाते हैं। शरीर से आने वाली भीनी- भीनी सी खुशबू आपको हैप्पी रखती है, तो परफ्यूम्स के फायदे तो आपने जान लिए, लेकिन इसे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। Perfume Buying Tips परफ्यूम्स खरीदते वक्त ज्यादातर लोगों की प्रियोरिटी इसकी खुशबू होती है और किन चीजों पर गौर फरमाना चाहिए, आज के लेख में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-

परफ्यूम खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान Perfume Buying Tips

  • परफ्यूम खरीदते वक्त कभी भी इसे शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर न लगाएं, क्योंकि इससे रिएक्शन होने का खतरा रहता है।
  • परफ्यूम खरीदने से पहले इसमें एसिड की मात्रा चेक करना भी बहुत जरूरी है। एसिड की ज्यादा मात्रा खुजली, रैशेज, दाने आदि की वजह बन सकती है।
  • परफ्यूम कितना असरदार है और आपकी स्किन के लिए सही है, ये चेक करने के लिए इसे अपनी कलाई पर लगाएं। अगर उस भाग पर दस मिनट तक कई खुजली या काला धब्बा नहीं पड़ता, तो मतलब यह आपकी स्किन के लिए हर तरह से परफेक्ट है।
  • परफ्यूम खरीदने से पहले इसकी सुगंध की जांच स्टोर के बाहर जाकर करें, क्योंकि स्टोर के अंदर एयर कंडीशनिंग का असर परफ्यूम की सुंगध पर पड़ता है। साथ ही वहां इतनी ज्यादा खुशबू फैली रहती है कि आपने जो परफ्यूम चुना है, उसकी खुशबू का पता ही नहीं लग पाता।
  • गर्मियों में धूल, मिट्टी, गंदगी, पसीना, शाम तक पूरे शरीर को बदबूदार बना देते हैं। ऐसे में आपके शरीर के नेचुरल केमिकल्स के साथ मेल खाते परफ्यूम आपके लिए बेहतर साबित होंगे।
  • गर्मियों में हाई कॉन्सनट्रेशन (उच्च सान्द्रता) वाले परफ्यूम का चयन करना चाहिए, जिससे यह गर्मी और नमी झेल सके।
  • अगर त्वचा पर जलन, झनझनाहट, सिरहन महसूस हो, तो परफ्यूम का इस्तेमाल तुरंंत बंद कर देना चाहिए।
  • किसी भी परफ्यूम को खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें और उसके फ्रूट्स और फ्रेगनेंस के बारे में अच्छे से जानकारी लें।
  • ऐसे परफ्यूम खरीदें जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस करें। इस दौरान आप दूसरे प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकारी लें। हर परफ्यूम की अपनी अलग खूशबू होती है। इसलिए इस बात का खास खयाल रखें। आप इसके बारे में इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं।

Read More:- Ring Buying Tips: सगाई की अंगूठी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, ऐसे चुनें पार्टनर के लिए परफेक्ट रिंग

इन टिप्स को अपनाएं, लंबे समय तक रहेगी परफ्यूम की खुशबू Perfume Buying Tips

वैसलीन का इस्तेमाल

परफ्यूम की खुशबू को ज्यादा देर तक बनाए रखने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। सबसे पहले अपने प्लस पॉइंट्स पर वैसलीन को लगा लें। इसके बाद ही परफ्यूम को प्लस प्वाइंट वाली जगह पर लगाएं। इससे परफ्यूम की खुशबी लंबे समय तक टिकी रहती है।

मॉश्चराइजर का इस्तेमाल Perfume Buying Tips

मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करने से भी परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक टिकी रहती है। लेकिन मॉश्चराइजर लगाते समय ध्यान रखें कि ये ज्यादा खुशबू वाला न हो।

We’re now on WhatsApp. Click to join

बाथरूम में न रखें परफ्यूम Perfume Buying Tips

कुछ लोग अपने परफ्यूम को बाथरूम में रखते हैं। लेकिन अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो अब से परफ्यूम को बाथरूम में स्टोर न करें। क्योंकि इससे ह्यूमिड एयर की वजह से परफ्यूम की खुशबू वीक हो जाती है।

परफ्यूम की बोतल न हिलाएं Perfume Buying Tips

कई लोगों को परफ्यूम की बोतल हिलाने की आदत होती है। लेकिन ऐसा करने से बचें। इससे आप परफ्यूम का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और क्वालिटी पर भी असर पड़ेगा।

न करें ये काम Perfume Buying Tips

परफ्यूम या डियो लगाने के बाद लोगों को उस हिस्से को रगड़ने की हैबिट होती है। लोगों का ये मानना है कि ऐसा करने से परफ्यूम की खुशबू ज्यादा देर तक रहती है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से परफ्यूम की खुशबू बंट जाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button