Perfume: परफ्यूम खरीदते समय सिर्फ खुशबू चेक करना काफी नहीं, इन चीचों पर भी दें ध्यान
गर्मियों में डिओडरेंट और परफ्यूम की एक्स्ट्रा जरूरत पड़ती है जो पसीने की वजह से आने वाली बदबू को दूर रखते हैं। परफ्यूम्स की शॉपिंग करते वक्त हमारा पूरा फोकस बस उसकी खुशबू पर होता है लेकिन बस इतना काफी नहीं कुछ और भी चीजें हैं जिनका आपको परफ्यूम या डिओडरेंट की खरीददारी करते वक्त खासतौर से ध्यान रखना चाहिए।
Perfume: परफ्यूम खरीदते वक्त अपनाएं ये टिप्स, इन चीचों पर फोकस करना बेहद जरूरी
Perfume: गर्मी का मौसम हो या सर्दी का अक्सर लोग परफ्यूम या डियोड्रेंट लगाना पसंद करते हैं। वहीं गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू से बचने के लिए और दिनभर तरोताज़ा रहने के लिए परफ्यूम लगाया जाता है। अगर आप भी परफ्यूम सिर्फ उसकी खुशबू देखकर घर ले आते हैं तो हम आपको बताते हैं कि परफ्यूम खरीदते समय सिर्फ खुशबू चेक करना काफी नहीं होता, बल्कि आपको कई और बातों का ध्यान रखना चाहिए।
परफ्यूम की खरीददारी के टिप्स
1. परफ्यूम खरीदते वक्त कभी भी इसे शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर न लगाएं, क्योंकि इससे रिएक्शन होने का खतरा रहता है।
2. परफ्यूम खरीदने से पहले इसमें एसिड की मात्रा चेक करना भी बहुत जरूरी है। एसिड की ज्यादा मात्रा खुजली, रैशेज, दाने आदि की वजह बन सकती है।
3. परफ्यूम कितना असरदार है और आपकी स्किन के लिए सही है, ये चेक करने के लिए इसे अपनी कलाई पर लगाएं। अगर उस भाग पर दस मिनट तक कई खुजली या काला धब्बा नहीं पड़ता, तो मतलब यह आपकी स्किन के लिए हर तरह से परफेक्ट है।
4. परफ्यूम खरीदने से पहले इसकी सुगंध की जांच स्टोर के बाहर जाकर करें, क्योंकि स्टोर के अंदर एयर कंडीशनिंग का असर परफ्यूम की सुंगध पर पड़ता है। साथ ही वहां इतनी ज्यादा खुशबू फैली रहती है कि आपने जो परफ्यूम चुना है, उसकी खुशबू का पता ही नहीं लग पाता।
5. गर्मियों में धूल, मिट्टी, गंदगी, पसीना, शाम तक पूरे शरीर को बदबूदार बना देते हैं। ऐसे में आपके शरीर के नेचुरल केमिकल्स के साथ मेल खाते परफ्यूम आपके लिए बेहतर साबित होंगे।
6. गर्मियों में हाई कॉन्सनट्रेशन(उच्च सान्द्रता) वाले परफ्यूम का चयन करना चाहिए, जिससे यह गर्मी और नमी झेल सके।
7. अगर त्वचा पर जलन, झनझनाहट, सिरहन महसूस हो, तो परफ्यूम का इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना चाहिए।
लॉन्जेविटी देखें
लॉन्जेविटी का मतलब है कि परफ्यूम कितने समय तक टिका रहता है साथ ही देखें कि परफ्यूम की खुशबू कितनी दूर तक फैलती है। दोनों ही चीजें जरूरी हैं, खासकर अगर आप लंबे समय तक ताजगी महसूस करना चाहते हैं।
Read More: Monsoon Update: मॉनसून की रफ्तार हुई धीमी, जून में सामान्य से कम बारिश होगी
मौसम और अवसर
मौसम और अवसर के हिसाब से परफ्यूम का चुनाव करना भी जरूरी है। गर्मियों में हल्के और ताजगी भरे परफ्यूम अच्छे रहते हैं जबकि सर्दियों में गहरे परफ्यूम बेहतर होते हैं। दिन और रात के हिसाब से भी परफ्यूम चुनें।
हाई कॉन्सनट्रेशन
गर्मियों में हाई कॉन्सनट्रेशन वाले परफ्यूम का खरीदने चाहिए, जिससे यह गर्मी और नमी झेल सके।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com