लाइफस्टाइल

घर से दूर रहने वाले लोगों के लिए घर की याद को कम करने के लिए खास उपाय

देश के लगभग हर मेट्रो शहर में उसके आस-पास के राज्यों से लोग या तो काम करने या अच्छी और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है। इनमें से कई लोग ऐसे भी होते है, जो साल में एक या दो बार ही अपने घर जा पाते हैं क्योंकि उन्हें इतनी छुट्टियां नहीं मिल पाती है कि वह उन छुट्टियों के दौरान ही अपने घर से वापस आ जाए।

कई लोग तो ऐसे भी होते हैं कि कई सालों तक घर नहीं जाते है। जिसके पीछे कई कारण हो सकते है। कई बार ऐसा भी होता है हमें अपने घर की तो बहुत याद आती है लेकिन घर बहुत दूर होने की वजह से मन मारकर रह जाते है क्योंकि हमारे पास इसके अलावा दूसरा और कोई विकल्प नहीं होता है।

मेट्रो शहरों में कई मल्टी नेशनल कंपनियां है जिसमें हजारों लोग काम करते हैं। इन कंपनियों में हमें सप्ताह में दो दिन की छुट्टी मिलती है। इसके अलावा जहां दो दिन की छुट्टी नहीं मिलते ही वहां सप्ताह में एक दिन ऐसा होता ही है जब आपको ऑफिस की टेंशन से छुटकारा मिलता है। जिसमें आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जिससे की आपको आपके घर की कम याद आए।

>तो चलिए आज आपको ऐसे चीजें बताते हैं जिससे घर से दूर रहते हुए भी घर जैसे माहौल को महसूस कर सकें।

•आप जिस भी शहर में रहते है कोशिश करें की आपको वहां आपके शहर के लोग मिल जाएं। जिससे की जब भी वीकेंड में आपको घर की याद तो उनसे मिलें क्योंकि अपने शहर के लोगों के मिलने से अपनापन महसूस होता है। वहां के लोगों से मिलने से आप बहुत ही खुलकर बात कर सकते है क्योंकि उनसे मिलने से आपको अपने शहर के रहन-सहन जैसा महसूस हो।

party

दोस्तों के साथ पार्टी

•वीकेंड में किसी धार्मिक स्थल पर जाए वहां के लोगों से मिलेजुले जिससे की उनके साथ मिलेजोल से उनके साथ आपके संबंध अच्छे हो और घर की याद कम आए।

•वैसे तो युवा हमेशा से अपने रिश्तेदारों से दूरी बनाए रखना चाहते है क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी रिश्तेदार के घर जाएंगे वो हमें ज्ञान का पाठ पढ़ने लग जाएंगे। लेकिन अगर आप जिस शहर में आप रहते हैं अगर उसी शहर में आपका कोई रिश्तेदार रहता है तो आप साल के 52 सप्ताह में से किसी एक सप्ताह में जाकर उनसे मिल सकते हैं। जिससे की आपका उनके साथ प्यार बना रहे और ऐसा करने से आपके रिश्तों में मजबूती आए ताकि आप किसी मुसीबत में हो तो वो आपका साथ दे सकें।

•किसी एक सप्ताह दोस्तों के साथ कोई अच्छी फिल्म देखने जाएं या काम के तनाव को कम करने के लिए किसी दोस्त के घर एक साथ इकट्ठा होकर पार्टी कर सकते हैं। जिससे की बहुत दिनों से जिन दोस्तों से मुलाकात नहीं हो पाई है पार्टी के बहाने उन दोस्तों से मिल सकते है।

shimla

घूमने के लिए जाए

•अपने शहर के आस-पास की किसी अच्छी जगह घूमने चलें जाएं जहां से आप दो दिन में वापस आ जाए और एक नई जगह घूमकर मन को तरोताजा कर सकें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button