लाइफस्टाइल

Parenting Tips : लाइक कमेंट की दुनिया में यदि आप का भी बच्चा खोता जा रहा है तो उसको ऐसे बाहर निकालें

आजकल सोशल मीडिया के दौर में फोटो विडिओ पोस्ट करने का क्रेज़, बच्चों पर बुरा परभाव डालता है। सोशल मीडिया में बच्चे बुरे तरह से फसते जा रहे है और आगे चल कर यह सिर्फ एक शौक नहीं बिमारी बन जाती है।

Parenting Tips : लाइक कमेंट के पीछे छूटती बचपन की हंसी

Parenting Tips : आजकल बच्चे सोशल मीडिया के लाइक, कमेंट और फॉलोअर्स के जाल में इतने उलझ जाते हैं कि असली जिंदगी के रिश्ते और जिम्मेदारियां पीछे छूटने लगती हैं। यह आदत धीरे-धीरे उनके आत्मविश्वास, पढ़ाई और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है। यहां कुछ असरदार तरीके हैं, जिनसे आप अपने बच्चे को आभासी दुनिया से बाहर लाकर वास्तविक जीवन से जोड़ सकते हैं।

बच्चे से खुलकर बात करें

सबसे पहले बच्चें से बात चित का एक पुल बनाएंबच्चें को ही डाटें और ही उस पर गुस्सा करेबच्चें को प्यार से समझाए की सोशल मीडिया के लाइक कमैंट्स से कई ज्यादा अहम होते है जीवन के असली रिश्ते, इसके साथ हे बच्चें को यह बताएं की ऑनलाइन दुनिया से बहुत अच्छी है यह दुनिया, जहां अपनों का प्यार है अपनों साथ है और प्यारे भरे रिश्ते की प्यारी सी मिठास है

Read More: RelationshipTips: कम सोना केवल सेहत के लिए आपके अपने रिश्ते के लिए भी हानिकारक है जानें कितने घंटे सोना चाहिए

ऑफ़लाइन एक्टिविटीज़ बढ़ाएं

tips for positive parenting
Parenting Tips

खेल, संगीत और पेंटिंग यह सब बच्चें से करवाएंइसके साथ ही फैमिली ट्रिप प्लान करेंपहाड़ो पर जाएं और अपने बच्चो को रियल वर्ल्ड के बारे बताएंबच्चें को यह भी बताएं की लाइक कमैंट्स की दुनिया से बहुत ही ज्यादा सुन्दर यह वर्ल्ड, जिससे बच्चे का ध्यान मोबाइल से हट कर इस रियल वर्ल्ड में लग जाएं

Read More : Loving Husband: बीवी को खुश रखने वाले पतियों में होती हैं ये खास आदतें

स्क्रीन टाइम के नियम तय करें

मोबाइल और इंटरनेट के इस्तेमाल का एक निश्चित समय तय करें और उस निर्धारित समय का पालन आप खुद भी करेंजिसे देख कर आप बच्चा भी उस समय का पालन करेगा

Read More : Respect In Relationships : यदि सास भी मारती है ताना और नहीं मिलता है पति का फेवर तो ऐसे बनाएं सबके दिल में जगह

रोल मॉडल बनें

Parenting Tips
Parenting Tips

जब आप खुद पुरे दिन फ़ोन में व्यस्त रहेंगे तो आप बच्चा भी आप वही सीखेगाइसलिए सबसे पहले खुद के ऊपर काम करे और फ़ोन से दुरी बनाएं

डिजिटल डिटॉक्स डे रखें

हफ्ते में एक दिन मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर से दूरी बनाकर सिर्फ परिवार और प्रकृति के साथ समय बिताएं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button