Parenting Tips: बच्चों की चाहती हैं अच्छी परवरिश तो भूल से न कहें उनसे ये बातें, कमजोर हो जाएगा आत्मविश्वास
Parenting Tips: माता-पिता को यह समझना जरूरी है कि हर बच्चा टॉपर व ऑल राउडंर नहीं हो सकता, सबका आईक्यू लेवल एक जैसा नहीं होता। हमें यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि हम बच्चों से बातचीत के समय किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बच्चा जब गलती करे तो उसे डांटने की बजाय समझाने की कोशिश करें।
Parenting Tips: भूलकर भी न कहें बच्चों से ये बातें, दिमाग पर पड़ता है बुरा असर
हर पेरेंट्स की कोशिश रहती है कि अपने लाडले-लाडली को बेहतर इंसान बनाएं। उनके लालन-पालन में किसी तरह की कमी न रह जाए, लेकिन कुछ माता-पिता अनजाने में बच्चों के सामने ऐसी बातें कह देते हैं, जो उनकी मेंटल हेल्थ को खराब कर सकता है। बच्चों को डांटना पेरेंट्स के लिए बहुत ही नॉर्मल सी बात है, लेकिन कई बार उन्हें डांटते वक्त हम यह भूल जाते हैं कि हमारी कही हुई बातों का उनके मन पर कैसा असर पड़ेगा। Parenting Tips डांटते वक्त गाली-गलौज करना, दूसरे बच्चों से उनकी तुलना करना, जरूरत से ज्यादा उम्मीदें पालना, सिर्फ उनकी कमियों को लाइमलाइट करन जैसी बातें उनके मन-मस्तिष्क पर नकारात्मक असर डालती हैं।
माता-पिता को यह समझना जरूरी है कि हर बच्चा टॉपर व ऑल राउडंर नहीं हो सकता, सबका आईक्यू लेवल एक जैसा नहीं होता। हमें यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि हम बच्चों से बातचीत के समय किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बच्चा जब गलती करे तो उसे डांटने की बजाय समझाने की कोशिश करें। Parenting Tips ल्यूवेन यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में पता चला है कि हर छोटी-छोटी बात पर बच्चों को डांटने से बड़े होने पर उनमें डिप्रेशन और कई तरह की मानसिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। आज आपका ध्यान उस तरफ ले जाने के लिए हम लेख में उन सारी बातों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिसके बारे में बच्चों के सामने बात करने से बचना चाहिए एक माता-पिता होने के लिहाज से।
कॉन्फिडेंस में कमी Parenting Tips
अगर माता-पिता बच्चों को बात-बात पर डांट लगाते हैं तो इससे बच्चे का कॉन्फिडेंस लेवल कम होता है और उनके आत्म सम्मान में कमी आने लगती है। इसलिए पैरेंट्स को बच्चों को जितना हो सके डांटने से बचना चाहिए।
Read More:- Boyfriend Sickness: किसे कहते हैं बाॅयफ्रेंड सिकनेस? एक मिनट में पता करें कहीं आप भी तो इसका शिकार नहीं
सामजिक क्षमताओं का कम होना Parenting Tips
बच्चों के साथ अगर पैरेंट्स स्ट्रिक्ट से पेश आते हैं तो इसकी वजह से उनकी सामाजिकता कम होती है। उनकी सामाजिक क्षमता पर इसका निगेटिव असर पड़ता है। ऐसे में वे सामाजिक तौर पर काफी कठिनाई महसूस करते हैं।
गुस्सैल स्वभाव Parenting Tips
माता-पिता की ज्यादा डांट का असर बच्चों के व्यवहार पर पड़ता है। अगर उन्हें हर छोटी-बड़ी बात पर डांटा जाए तो बच्चे घर में तो कुछ नहीं बोलते लेकिन बाहर उनका गुस्सैल स्वभाव देखने को मिलता है। कई बार तो वे काफी आक्रामक तक हो जाते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
असफलता स्वीकार नहीं कर पाते Parenting Tips
जिन बच्चों को ज्यादा डांट पड़ती है, वे अपनी असफलता स्वीकार नहीं कर पाते हैं। उनके अंदर इतना ज्यादा डर होता है कि असफल होने पर वे गलत कदम तक उठा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा कठिनाईयों से मुकाबला करे और हर परिस्थिति में खुद को मजबूत रखे तो उसके साथ अच्छे तरह से व्यवहार करें। उनकी भावनाओं को फ्रीडम दें। हर छोटी-छोटी बात पर डांटने से अच्छा उन्हें प्यार से समझाएं।
दूसरों से न करें तुलना Parenting Tips
अगर आपका बच्चा मन मुताबिक नंबर नहीं ला पाता है पढ़ाई में तो उसकी तुलना दूसरे बच्चे से ना करिए। क्योंकि सभी की सोचने समझने की क्षमताएं और रूचियां अलग होती है। तुलना करने से उनका आत्मविश्वास कमजोर होता है। आपके तुलनात्मक व्यवहार के कारण शायद अगली बार से उनका रिजल्ट और खराब आए।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com