New Year 2023: करें इन उपायों से नए साल का स्वागत, सुख – समृद्धि से भर जाएगा घर – संसार
New Year 2023: नए साल को बनाएं खुशनुमा, एस्ट्रोलॉजर पूनम गौर के इन उपायों से
Highlights –
- नया साल आने ही वाला है।
- नए साल को लेकर हम सब जिज्ञासु हैं और आने वाला साल कैसा होगा इसे लेकर बहुत सारी भावनाएं हमारे मन में चल रही हैं।
- इन सब सवालों का जवाब हमारी एस्ट्रोलॉजर के पास है।
New year 2023 : नया साल आने ही वाला है। नए साल को लेकर हम सब जिज्ञासु हैं और आने वाला साल कैसा होगा इसे लेकर बहुत सारी भावनाएं हमारे मन में चल रही हैं। नया साल कैसा जाने वाला है, नया साल हमारे लिए क्या लाने वाला है ये जानने की उत्सुकता हम सबको है।
मनुष्य लगातार सुख और शांति की खोज में रहता है और सभी दुखों से बचने का प्रयास करता है। किन्तु धरती पर आए हैं तो कुछ संघर्ष तो करना ही होगा क्योंकि यह हमारे पिछले कर्मों या वर्तमान कर्मों के कारण है। यह सारी चीजें ज्योतिष कर्मों पर आधारित है। कुंडली में अच्छे कर्म लाभकारी ग्रहों के रूप में दिखाई देते हैं जबकि दुष्कर्म कमजोर ग्रहों को दर्शाते हैं।
कोई भी ग्रह अपने आप में अच्छा या बुरा नहीं होता, कुंडली में इसकी नियुक्ति और स्थिति यह तय करती है कि यह जातक के लिए फायदेमंद या हानिकारक साबित होगा या नहीं। कभी-कभी लाभकारी ग्रह कमजोर होते हैं; उन्हें मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि वे अच्छे परिणाम दे सकें। वैदिक ज्योतिष की विशेषता यह है कि यह कमजोर लाभकारी ग्रहों को मजबूत करने और शांत करने के लिए कई तरह के उपायों की सिफारिश करता है।
ज्योतिषीय उपाय तीन स्तरों पर कार्य करते हैं:
1- शारीरिक स्तर पर
2- मानसिक स्तर पर
3- आत्मिक स्तर पर
तो ज्योतिषीय उपाय कब काम नहीं करते?? और कई बार तो उल्टा ही हो जाता है। तो हमें ये कैसे पता चले कि हमें कोई उपाय करना भी है कि नहीं? उपाय निश्चित ही काम करते हैं यदि उन्हें सही तरीके से श्रद्धा और आस्था पूर्वक किया जाए।
शारीरिक स्तर पर, मानसिक स्तर पर और आत्मिक स्तर पर यदि उपाय किए जाएं तो निश्चित ही काम करते हैं। अगर हम उपाय को तोड़ मरोड़कर अपनी सुविधानुसार करते हैं या फिर उपाय बताने वाले का पारिश्रमिक(दक्षिणा) अथवा गुरु की दक्षिणा नहीं देते हैं तो निश्चित ही उपाय विपरीत परिणाम देने वाले होते हैं।
आपकी जिज्ञासा को शांत करने हेतु आइये अब 2023 के वो उपाय जानते हैं जिनको करने से आपका आने वाला साल सफलतादायक हो। इसके लिए हमें 2 नम्बरों की आवश्यकता पड़ेगी:
1. 2023,जो कि यूनिवर्सल ईयर 7है,
2. आपका पर्सनल ईयर।
जैसे किसी की जन्म तारीख 21-11-1993 है।
21 को जोड़ने पर 3 आया।
11 को जोड़ने पर 2 आया।
3 + 2 = 5
पर्सनल ईयर = 5 + 7= 12= 1+2= 3
यानि 21 – 11 – 1993 को 2023 पर फिक्स करें। तो ये हो गयी 21 – 11 – 2023।
अब इस तारीख के सभी नम्बरों को जमा कर एक डिजिट पर ले आइये।
अगर किसी की जन्म तिथि 12.10 .2004 है तो पर्सनल ईयर हुआ:
3 + 1+ 6 = 10 = 1
सबसे पहले अपना पर्सनल ईयर निकाल लें और नीचे दिए गए नंबर के अनुसार आप नए वर्ष को सफल बनाने हेतु उपाय कर सकते हैं।
*यूनिवर्सल ईयर 6 और पर्सनल ईयर 1*
शारीरिक स्तर के उपाय-
1. रक्त कलर के गार्नेट का ब्रेसलेट पहने।
2. एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
मानसिक स्तर के उपाय –
1. सूर्य यंत्र और स्फटिक श्री यंत्र की पूजा करें।
2. हर रविवार को बैल या सांड को भोजन खिलाएं।
3. पक्षियों को मसूर की दाल डालें।
आत्मिक स्तर के उपाय –
1. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
2. सूर्य स्तवराज का पाठ करें।और साथ ही साफ सुथरे वस्त्र पहनें (अनिवार्य) प्रत्येक लेवल के उपायों में से कम से कम एक-एक उपाय करना अनिवार्य है।
यूनिवर्सल ईयर 6 और पर्सनल ईयर 2
शारीरिक स्तर के उपाय-
1. चंद्रकांत मणि या मोती का ब्रेसलेट पहनें।
2. दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
मानसिक स्तर के उपाय –
1. चंद्र यंत्र और स्फटिक श्री यंत्र की पूजा करें।
2. प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूध अर्पित करे।
आत्मिक स्तर के उपाय –
1. शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें।
2. रुद्राष्टक का पाठ करें।
गोल्डन पट्टे की घड़ी पहनें। (अनिवार्य)
प्रत्येक लेवल के उपायों में से कम से कम एक एक उपाय करना अनिवार्य है।
यूनिवर्सल ईयर 6 और पर्सनल ईयर 3
शारीरिक स्तर के उपाय-
1. Yellow Citrine ब्रेसलेट पहनें।
2. पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
मानसिक स्तर के उपाय –
1. गुरु यंत्र और स्फटिक श्री यंत्र की पूजा करें।
2. प्रत्येक गुरुवार को पीपल वृक्ष की पूजा करें।
3. गुरुवार को पीली मिठाई वितरित करें।
आत्मिक स्तर के उपाय –
1. गुरु पादुका पंचकम् का पाठ करें।
2. जिस दिशा में गुरु का निवास स्थान हो उस दिशा में सिर कर साष्टांग दंडवत करें।
शुक्रवार को छोटी कन्या को सफेद मिठाई खिलाएं। (अनिवार्य)
प्रत्येक लेवल के उपायों में से कम से कम एक एक उपाय करना अनिवार्य है।
यूनिवर्सल ईयर 6 और पर्सनल ईयर 4
शारीरिक स्तर के उपाय-
1. काले हकीक का ब्रेसलेट पहनें।
2. आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
मानसिक स्तर के उपाय –
1. राहु यंत्र और महामृत्युंजय यंत्र की पूजा करें।
2. शराब और मांसाहार का सेवन ना करें।
3. मछलियों को जौ के आटे की गोलियां डालें।