लाइफस्टाइल

Navratri 2023: इस नवरात्रि ट्राई कीजिए ट्रेडिशनल न्यू आउटफिट्स

नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो गया है। इस त्यौहार में हर जगह गरबा और नवरात्रि पूजन के लिए पंडाल लगता है। इस नौ दिन के त्यौहार में महिलाओं की ये कोशिश होती है कि वे हर दिन अलग दिखे। इस नवरात्रि आप भी दिखना चाहती है सबसे अलग तो ट्राई करें ये न्यू ट्रेडिशनल आउटफिट्स जिससे हर किसी की नज़रें सिर्फ आप पर ही हो।

Navratri 2023: नवरात्रि के मौके पर दिखना चाहते है दूसरों से अलग, तो ट्राई करे ये ट्रेडिशनल ऑउटफिट 


नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो गया है। इस त्यौहार में हर जगह गरबा और नवरात्रि पूजन के लिए पंडाल लगता है। इस नौ दिन के त्यौहार में महिलाओं की ये कोशिश होती है कि वे हर दिन अलग दिखे। इस नवरात्री आप भी दिखना चाहती है सबसे अलग तो ट्राई करें ये न्यू ट्रेडिशनल आउटफिट्स जिससे हर किसी की नज़रें सिर्फ आप पर ही हो। 

 नवरात्रि के खास मौके पर दिखना है सबसे अलग तो हम आपको बताने जा रहे है कुछ बेहतरीन आईडिया जिसमे आप नार्मल ऑउटफिट को भी अलग ढंग से पहन कर इसे खास बना सकती है। 

Read More: Wedding Bridal Outfit Collection: ये है ट्रेंडिंग ब्राइडल कलेक्शन, जो मन को भाए!

सीधे पल्लू की साड़ी 

किसी भी त्यौहार में साड़ी तो हर किसी की पहली चॉइस होती है। लेकिन हर बार एक ही तरह से साड़ी पहन कर महिलाएं ऊब जाती है। चलिए इस नवरात्रि आपको बताते है साड़ी को अलग ढंग से कैरी करना। साड़ी में दूसरों से अलग दिखना है, तो आपको ड्रेपिंग अलग स्टाइल ट्राई करना होगा। जिसमें सबसे बेस्ट है सीधा पल्ले में साड़ी पहनना। नॉर्मली साड़ी का पल्लू आगे से पीछे की ओर रखा जाता है इसमें पीछे से आगे की ओर होता है। लुक को और ज्यादा खूबसूरत, कंफर्टेबल बनाने के लिए कमर बंद लगाएं और फिर देखिए आप सबसे अलग ही नज़र आएंगी

लहंगा चोली 

नवरात्रि के मौके पर गरबा खेलने वाली महिलाओं के लिए लहंगा चोली सबसे अच्छा है। लेकिन लहंगा चोली बहुत कॉमन है और आपको अलग दिखना है, तो इसके लिए लहंगा, मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टा लेने के बजाय थोड़ा कॉन्ट्रास्ट लुक ट्राई करें। मतलब लहंगा अलग कलर का, लहंगे के कलर के साथ जंचता हुआ ब्लाउज़ और साथ में बनारसी दुपट्टा। यकीन मानिए बेहद खूबसूरत लगेगा ये लुक। दूसरा ऑप्शन है लहंगा और ब्लाउज़ सेम कलर का हो और दुपट्टे का कलर इससे अलग तो आपका ये लुक बहुत खूबसूरत और अलग हो सकता है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

टॉप और लॉन्ग स्कर्ट 

ये लुक काफी ट्रेंड में है क्योंकि ट्रेडिशनल होने के साथ साथ आपको नया लुक भी देता है। इस ड्रेस को कम्पलीट करने के लिए एक मल्टीकलर स्कर्ट खरीदें और उसे क्रॉप टॉप, टी-शर्ट या ब्रॉलेट के साथ पहने। वैसे इस तरह का स्कर्ट आप टेलर से सिलवा भी सकती हैं। रंग-बिरंगे कलर वाली ये स्कर्ट नवरात्रि पर पहनने के लिए बेस्ट है। नवरात्रि के नौ रंगों को आप अपनी इस स्कर्ट में शामिल कर सकती हैं और अपनी ड्रेस में नया लुक ला सकती है।  

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button