काले बाल के लिए हेयर डाई नहीं अपनाएं ये तरीके, हेयर डाई से भी मिलेगा छुटकारा : Natural hair dye
काले घने रेशमी बाल हर किसी को पसंद होता हैं, लेकिन काले बाल के लिए हेयर डाई प्रयोग नहीं बल्कि नेचुरल तरीके को अपना सकते है और इससे हेयर डाई से होने वाले ये खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है।
Natural hair dye: इन नेचुरल तरीके से बनाएं दोबारा अपने बालों को करें ब्लैक, कई बीमारियों से भी बच जाएंगे आप
काले घने रेशमी बाल हर किसी को पसंद होता हैं, लेकिन काले बाल के लिए हेयर डाई प्रयोग नहीं बल्कि नेचुरल तरीके को अपना सकते है और इससे हेयर डाई से होने वाले ये खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
आज के समय में हेयर डाई –
काले घने रेशमी बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं लेकिन आज के दौर में कई लोगों के बाल उम्र से पहले ही पकने लगते हैं या फिर वे अपने बाल पर कोई दूसरा कलर ट्राई करना चाहते हैं। आज कल तो आप भी अपने बालों को जो कलर देना चाहते हैं आप दे सकते हैं, लेकिन यह हेयर डाई कई तरह की खतरनाक बीमारियों को भी जन्म देता है। ऐसे में आइए जानते हैं हेयर डाई कैसे हमारे हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है और हम यह भी जानते है कि बिना हेयर डाई के भी काले बालों की खूबसूरती को बरकरार रखा जा सकता है-
Read More: Vitamin For Hairs: बालों को बनाएं मजबूत, सही डाइट से प्राप्त करें विटामिन B7
हेयर डाई होता है नुकसानदायक –
आजकल हम जो भी हेयर डाई यूज करते है उनमें ऐमोनिया, परॉक्साइड, पी-फ़ैनिलिनडाइमाइन जैसे केमिकल मिलाए जाते हैं। और ये केमिकल बालों का रंग तो बदल देते हैं लेकिन इनसे एलर्जी, खाज, दाग-धब्बे जैसी और गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। एक रिसर्च के अनुसार, जो लोग अपने बालों में परमानेंट हेयर डाई लगवाते हैं, उसमें विभिन्न प्रकार के कैंसर होने का खतरा अन्य लोगों की तुलना में काफी ज्यादा होता है। खासकर, ब्लैडर कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ब्लड कैंसर होने का खतरा बहुत अधिक रहता है, न केवल परमानेंट हेयर डाई करवाने वाले लोगों को, बल्कि उन लोगों को भी यह खतरा रहता है जो इस तरह की हेयर डायिंग का काम करते हैं। यानी हेयर डाई में पाया जाने वाला अमोनिया हमारे फेफड़ों और श्वसन तंत्र पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।
नेचुरल तरीके से करें बालों को काला –
मेहंदी हमारे प्राचीन समय से ही मेहंदी का इस्तेमाल बालों को प्राकृतिक रूप से रंगने के लिए किया जाता रहा है। मेहंदी न सिर्फ बालों को रंगती है बल्कि उन्हें पोषण भी प्रदान करती है।
आंवला और रीठा का प्रयोग –
ये दोनों ही नेचुरल इंग्रेडिएंट्स हमारे बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं, वैसे भी आंवला बालों को गहरा काला बनाता है और रीठा उन्हें साफ करने में मदद करता है।
कॉफी और चाय का पानी -कॉफी और चाय का पानी भी बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद कर सकता है।
शिकाकाई का प्रयोग – बालों के लिए शिकाकाई का इस्तेमाल भी बालों को नेचुरल रंग प्रदान करता है और उन्हें मजबूत भी बनाता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com