अगर आप भी नैनीताल घूमने आ रहे हैं, तो इन व्यंजनों लुप्त जरूर उठाएं: Nainital Famous Food
नैनीताल अपनी सुन्दरता के साथ अपने स्वाद के लिए भी जाना जाता है। अगर आप भी नैनीताल आने का प्लान कर रहें हैं, तो नैनीताल की इन मशहूर डिश को जरूर ट्राई करें। स्वाद में लाजवाब होने के साथ ही इन सभी चीजों के दाम भी बेहद कम हैं।
Nainital Famous Food:नैनीताल की गुलाब जामुन बर्गर और सोनम के मोमोज, आपको दिवाना बना देगी
Nainital Famous Food:उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी खूबसूरती के साथ ही अपने स्वाद के लिए भी जानी जाती है। वैसे तो यहां कई तरह की चीजें मिलती हैं, लेकिन यहां मिलने वाला कुछ खास तरह का स्वाद पर्यटकों को आकर्षित करता है। ऐसी ही एक डिश मल्लीताल के बड़ा बाजार में मिलती है। इस डिश का नाम गुलाब जामुन बर्गर है। इसे बन गुलाब जामुन भी कहते हैं, जो स्वाद में बेहद लजीज है। नैनीताल आने वाले पर्यटक भी इस डिश को बेहद पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
कैसे बनता है गुलाब जामुन बर्गर?
गुलाब जामुन बर्गर बनाने के लिए सबसे पहले बन को लिया जाता है। उसे काट कर बेहतर तरीके से उस पर फ्रेश क्रीम को लगाया जाता है। इसके बाद उसके ऊपर गरमागरम गुलाब जामुन की स्टफिंग कर उसे मक्खन में सेक दिया जाता है, जिस वजह से उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। गुलाब जामुन बर्गर का स्वाद बेहद ही लजीज है।
इतनी है गुलाब जामुन बर्गर की कीमत
गुलाब जामुन बर्गर की कीमत मात्र 70 रुपये है। टूरिस्ट इसकी काफी मांग करते हैं। मल्लीताल के बड़ा बाजार में स्थित उनका रेस्टोरेंट नैनीताल में अपने स्वाद के लिए जाना जाता है। साथ ही बताया कि हम कस्टमर को कम कीमत में बढ़िया खाना देते हैं।
नैनीताल की मशहूर बन टिक्की
नैनीताल आ रहे हैं तो सरोवर नगरी नैनीताल की मशहूर बन टिक्की का स्वाद लेना न भूलें। नैनीताल के तल्लीतल में स्थित नीरूज रेस्टोरेंट में आपको बन टिक्की मिल जाएगी। इसका स्वाद लाजवाब होने के साथ ही इसमें डाली गई खट्टी मीठी ड्राई फ्रूट से बनी चटनी सेहत के लिए भी लाभदायक है। बन टिक्की की कीमत मात्र 40 रुपये है।
नैनीताल की मशहूर दही जलेबी
नैनीताल की मशहूर दही जलेबी का स्वाद बेहद खास है। स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी दही जलेबी को बेहद पसंद करते हैं। नैनीताल में अंग्रेजों के समय से दही जलेबी खाई जा रही है। नैनीताल के मल्लीताल नैनी जलेबा भंडार में आप दही जलेबी का स्वाद ले सकते हैं। मात्र 50 रुपये में आपको दही जलेबी मिल जाएगी।
नैनीताल में स्थित सोनम के मोमोज
नैनीताल में स्थित सोनम के मोमोज का स्वाद देशभर में प्रसिद्ध है। पर्यटकों के आलावा कई हस्तियां भी सोनम के मोमोज के स्वाद की दीवानी हैं। नैनीताल आने वाले पर्यटक सोनम के मोमो का स्वाद लिए बगैर नहीं लौटते। मोमोज की एक फुल प्लेट की कीमत मात्र 100 रुपये और हाफ प्लेट की कीमत मात्र 50 रुपये है।
नैनीताल के मामुस स्वीट्स की मिठाई बेहद प्रसिद्ध
नैनीताल के मल्लीताल में स्थित मामुस स्वीट्स की मिठाई बेहद प्रसिद्ध है। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर भी विवाह फिल्म की शूटिंग के दौरान मामुस की मिठाइयों का लुफ्त उठा चुके हैं। यहां देसी घी में मिठाइयां तैयार होती हैं। इसके साथ आपको बाल मिठाई और सिंगौड़ी का स्वाद भी मिल जाएगा।