Multani Mitti for Hair : बालों पर कमाल का असर दिखाती है मुल्तानी मिट्टी, ऑयल फ्री और मुलायम दिखेंगे आपके बाल
मुल्तानी मिट्टी लगाने पर बालों पर बेहतरीन असर देखने को मिलता है। हेयर फॉलिकल्स बेहतर होने में मदद मिलती है और जरूरत से ज्यादा ऑयली बालों की दिक्कत से छुटकारा मिल जाता है।
Multani Mitti for Hair : गर्मियों के दिनों में बालों पर इन-इन तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी
गर्मियां आते ही स्किन केयर और हेयर केयर में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल शुरू हो जाता है, मुल्तानी मिट्टी एक्सेस ऑयल को सोखने का काम करती है।
मुल्तानी मिट्टी लगाने पर बाल होते हैं बेहतरीन –
मुल्तानी मिट्टी लगाने पर बालों पर बेहतरीन असर देखने को मिलता है। इसके इस्तेमाल से सिर की खुजली भी दूर होती है,और बाल मुलायम बनते हैं। हेयर फॉलिकल्स बेहतर होने में मदद मिलती है और जरूरत से ज्यादा ऑयली बालों की दिक्कत से छुटकारा मिल जाता है। मुल्तानी मिट्टी को बालों पर लगाने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं, डैंड्रफ हटाने और फ्रिजी हेयर में नमी लाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी के नुस्खे बहुत काम मे आते हैं। तो यहां जानिए बालों की किस दिक्कत के लिए कैसे करें मुल्तानी मिट्टी का आसानी से इस्तेमाल करने का सही तरीका –
फ्रिजी बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल –
बालों को फ्रिजीनेस दूर करने में भी मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद होती है।इसको इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में बराबर मात्रा में दही और एक चम्मच काली मिर्च का पाउडर मिला कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। और फिर इसे बालों पर आधे घंटे से 45 मिनट तक लगाए रखने के बाद शैंपू से अच्छी तरह धो लें। यह हेयर मास्क ड्राई हेयर को रिपेयर करता है और स्कैल्प को साफ करने में भी अच्छा असर दिखाता है।
मुलायम बालों के लिए –
बालों की सेहत स्कैल्प की सेहत से जुड़ी होती है, अगर स्कैल्प की सेहत अच्छी रहती है तो बाल भी खूबसूरत बने रहते हैं। ऐसे में स्कैल्प अच्छी रखने के लिए इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है। हेयर मास्क बनाने के लिए बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और आधे नींबू का रस मिलाकर इस मिश्रण को बालों में लगाकर मुलायम बनाया जा सकता है। इसे सिर पर लगाएं और आधे घंटे लगाए रखने के बाद धो लेना चाहिेए। ससे स्कैल्प की अच्छी सफाई भी होगी और बालों में चमक नजर आएगी।
ऑयली बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल –
गर्मियों में धूप और पसीने के चलते बाल बहुत ऑयली हो जाते हैं, बालों को धोने के बाद भी वे हमेशा ऑयली ही नजर आते हैं। तो अगर आप मुल्तानी मिट्टी के इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और एक कप पानी मिलाकर 3 से 4 घंटे भिगोकर रख दे। अब 3 चम्मच ही रीठा पाउडर मिला लें और एक घंटे के लिए फिर से भीगने छोड़ दें। इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद सिर को पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 2 बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है।
डैंड्रफ दूर करने के लिए –
मुल्तानी मिट्टी बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए भी लगाई जा सकती है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच नींबू के रस में 4 से 5 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर एक पेस्ट बना ले। अगर यह पेस्ट जरूरत से ज्यादा गाढ़ा हो तो हल्का पानी डाल सकते हैं। इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें और फिर धो लें। एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुणों वाला यह हेयर मास्क बालों से डैंड्रफ को पूरी तरह दूर कर सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com