लाइफस्टाइल

Multani Mitti को रोज चहरें पर लगाने से क्या होता है जानिए इसके फायदे और नुकसान

Multani Mitti एक बेहतरीन नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट है, लेकिन इसका रोज़ाना उपयोग हर स्किन टाइप के लिए सही नहीं होता। स्किन की ज़रूरत और टाइप को ध्यान में रखते हुए, सीमित और संतुलित मात्रा में इसका प्रयोग करना ही समझदारी है।

Multani Mitti को लगाने से मिलते गजब के 5 फायदे

Multani Mitti : मुल्तानी मिट्टी, जिसे इंग्लिश में Fuller’s Earth कहा जाता है, प्राचीन समय से ही सौंदर्य उपचारों में इस्तेमाल होती आ रही है। यह एक नेचुरल क्लींजर और स्किन टोनर है, जो त्वचा की गहराई से सफाई करता है और उसे ताजगी प्रदान करता है। लेकिन क्या इसे हर रोज़ चेहरे पर लगाना फायदेमंद है? आइए जानते हैं इसके प्रमुख फायदे और संभावित नुकसान।

मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदेमंद

ऑयली स्किन का नियंत्रण

ऑयली स्किन वालों के लिए Multani Mitti लगाना फायदेमंद साबित होता है क्योंकि मुल्तानी मिट्टी चेहरे से अतिरिक्त तेल सोख लेती है, जिस वजह से स्किन फ्रेश बनी रहती है और चेहरे पर एक अलग ही चमक रहती है। ऑयली स्किन वालों के लिए यह रोज़ाना करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।


पोर्स की सफाई और ब्रेकआउट से राहत

Multani Mitti गहराइयों से त्वचा की साफ़ सफाई करती है और ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पिंपल्स को कम करती है। इससे चेहरे पर साफ़ और चिकना बना रहता है।


नेचुरल कूलिंग इफेक्ट

गर्मियों के दिनों मे Multani Mitti को चेहरे पर लगाने से एक ठंडक की अनुभूति होती है जिस वजह से सनटैन व जलन को शांत करने में मदद करती है।


स्किन टोन को निखारे

Multani Mitti का उपयोग नियमित रूप से रोजाना करने से त्वचा की रंगत मे सुधार हो सकता है और डल स्किन को नयापन मिलता है।
एक्ने मार्क्स और दाग-धब्बों में सुधार

Multani Mitti मे मौजूद एंटीसेप्टिक गुणों के कारण यह दाग-धब्बों को हल्का करने और स्किन को साफ रखने में मदद करती है।

Read More: Dark circles: डार्क सर्कल्स हटाने के 8 असरदार घरेलू उपाय

मुल्तानी मिट्टी लगाने के नुकसान

ड्राई स्किन पर रफनेस और खुजली

Multani Mitti त्वचा से नमी भी सोख लेती है। यदि आपकी स्किन ड्राई या सेंसिटिव है, तो रोज़ाना इस्तेमाल से स्किन में खिंचाव, खुजली आ सकता है। इस वजह से Multani Mitti का उपयोग ड्राई स्किन वालों नहीं करना चाहिए। यदि ड्राई स्किन वाले Multani Mitti का उपयोग कर रहे है तो कम करे या कभी काल ही चेहरे पर इसको अप्लाइ करे रोजाना करने से बचे।

नेचुरल ऑयल्स की कमी

Multani Mitti के रोजाना उपयोग से त्वचा से त्वचा के नेचुरल ऑयल्स खत्म हो सकते हैं, जिससे स्किन डिहाइड्रेटेड और बेजान दिखने लगती है।

 

एलर्जी की संभावना

कुछ लोगों को मुल्तानी मिट्टी से एलर्जी हो सकती है, जिससे रैश, जलन या सूजन हो सकती है। हर किसी की स्किन प्रतिक्रिया अलग होती है। इसलिए बिना सोचे समझे
Multani Mitti का उपयोग न करे।

 

ओवर-एक्सफोलिएशन

रोज़ाना मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन की ऊपरी लेयर में बार-बार स्क्रबिंग जैसी प्रक्रिया होती है, जिससे स्किन की नैचुरल बैरियर डैमेज हो सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button