Most Expensive Toffee: बीकानेर में गर्मी के दिनों में बनाई जाती है स्पेशल टॉफी, मिलती है 600 रुपए किलो
Most Expensive Toffee: गर्मी के दिनों में बीकानेर में स्पेशल टॉफी बनाई जाती है। जिसकी कीमत इतनी ज़्यादा है कि इस एक टॉफी में 20 आम की टॉफी आ जाती हैं। यह बीकानेर ही नहीं भारत की भी सबसे महंगी टॉफी है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि भारत की सबसे महंगी टॉफी कौन सी है?
Most Expensive Toffee: बीकानेर की खास टॉफ़ी मिलती है सिर्फ 20 रुपया में, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है पसंद
Most Expensive Toffee: : टॉफी तो हर किसी को पसंद होती है। आमतौर पर आपने कई तरह की फ्लेवर की टॉफी खाई होगी। बाजार में इनकी कीमत एक से लेकर 2₹ तक हुआ करती है। जबकि गर्मी के दिनों में बीकानेर में स्पेशल टॉफी बनाई जाती है। जिसकी कीमत इतनी ज़्यादा है कि इस एक टॉफी में 20 आम की टॉफी आ जाती हैं। यह बीकानेर ही नहीं भारत की भी सबसे महंगी टॉफी है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि भारत की सबसे महंगी टॉफी कौन सी है?
गर्मी में इस टॉफी की है काफी डिमांड
यह आम की टॉफी बाजार में सिर्फ 3 महीने मिलती है यह टॉफी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी की पसंदीदा है। दुकानदार के अनुसार यह दुनिया की सबसे महंगी टॉफी है और सिर्फ गर्मी में ही मिलती है। यह टॉफी आम के रस से बनती है। इसमें चीनी और आम का रस का इस्तेमाल होता है। इस टॉफी की गर्मी में काफी डिमांड रहती है। यह टॉफी मई, जून और जुलाई में बाजार में मिलती है।
Read more:- Dangerous Cotton Candy: कॉटन कैंडी खाने से बच्चों में होता है कैंसर, कई राज्यों में बिक्री पर पाबंदी
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ये टॉफी 600 रुपए किलो में मिलती है
इस बार आम की टॉफी हमने लोगों की डिमांड देखते हुए बनाई है। यह आम की एक टाफी 20 रुपए की मिलती है हापुस के आम से यह टॉफी बनाई जाती है. करीब 4 से 5 घंटे का समय इस टॉफी को बनाने में लगता है। यह आम की टॉफी अच्छी क्वालिटी की होती है यह टॉफी का पैकेट बाजार में 600 रुपए किलो बेचा जा रहा है उनका कहना है यह टॉफी काफी सॉफ्ट और खाने में बड़ी स्वादिष्ट होती है। जिससे कोई भी इस टॉफी को आसानी से खा सकता है।
आम का रस विटामिन A, C और E से भरपूर होता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और शरीर को रोगों से लड़ने में मौजूद इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। आम की टॉफी में मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और कब्ज से राहत दिलाता है। गर्मी में जब शरीर थका हुआ होता है तो आम की टॉफी में मौजूद शक्कर शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है हालांकि, ज्यादा मीठा खाने से बचें, क्योंकि ज्यादा चीनी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com