Medicine Hacks: अगर आपके भी घर में पड़ी हैं एक्सपायर दवाईयां, तो इस तरह करें उपयोग
हम सभी अपने बालकनी या गार्डन में लगे पौधे में कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप कीटनाशक की जगह एक्सपायर दवाइयां का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Medicine Hacks: वॉश बेसिन की सफाई से लेकर पौधे में कीटनाशक की तरह इस्तेमाल करें एक्सपायर दवाईयों
Medicine Hacks: आपके घर में भी एक्सपायर दवाईयां पड़ी हैं और आप उसे फेंकने के बारे में सोच रहे हैं तो, थोड़ा रोकिए। हम आपको यहां पर इन दवाईयां का कमाल का हैक्स बता रहे हैं। यहां हम खराब हो चुकी दवाईयों को कैसे आप अपने घर के कामों में इस्तेमाल में ला सकते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं। तो बिना देर किए आइए जानते हैं।
एक्सपायर दवाईयों को इन तरीकों से करें इस्तेमाल
एक्सपायर दवाईयों से वॉश बेसिन की करें सफाई
वहीं, आप वॉश बेसिन की सफाई में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको गरम पानी में इन दवाईयों का चूरा और बेकिंग सोडा मिक्स करके ब्लॉकेज में डाल देना है। इससे ब्लॉक सिंक खुल जाएगा।
दवाईयों के रैपर को ऐसे करें उपयोग
दवाईयों के रैपर भी आपके काम आ सकते हैं। बस आप इन रैपर्स को पानी में उबाल लीजिए, फिर इससे अपने घर के बर्तनों की सफाई कर लीजिए। बर्तनों की चमक फिर से वापस लौट आएगी। कुछ दवाओं को टॉयलेट क्लीनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें पानी में मिलाकर टॉयलेट को साफ किया जा सकता है।
एक्सपायर दवाई से सफेद कपड़ों की सफाई
सफेद कपड़े हमेशा आकर्षक लगते हैं लेकिन समय के साथ उनमें डालने से और पीलापन आ जाता है। यह न सिर्फ कपड़ों की सुंदरता को काम करता है बल्कि पहनने में भी थोड़ा खराब लगता है। कई बार तो साबुन वगैरह से धोने से भी डालने से नहीं जाती है ऐसे में आप एक्सपायर दवाई से कपड़े को साफ कर सकते हैं।
1.एक्सपायर दवाई का पाउडर बना लीजिए।
2. अब आप इसे टब में डालकर घोल लीजिए।
3. इसमें डिटर्जेंट पाऊडर डाल दें।
4. अब इसमें सफेद कपड़े को डाल कर रात भर छोड़ दें।
5. अगली सुबह कपड़ों को रगड़ कर पानी से अच्छी तरह से धो लें।
6. इससे कपड़े की डलनेस निकल जाएगी और कपड़े में नई जैसी चमक आ जाएगी।
7. कपड़ा डिसइंफेक्टेंट भी हो जाएगा।
एक्सपायर दवाई से आयरन की सफाई
अक्सर आयरन करते वक्त कपड़े जल जाते हैं तो आयरन पर कालापन या दाग पड़ जाता है। यह ना देखने में खराब लगता है बल्कि यह दाग दूसरे लाइट रंग के कपड़ों पर भी लगता है। इसे साफ करना बेहद मुश्किल हो जाता है हालांकि आप एक्सपायर दवाई की मदद से आयरन की सतह को साफ कर सकते हैं।
1. एक्सपायर दवाई ले लें
2. आयरन को गर्म कर लें।
3. अब आप धीरे धीरे आयरन पर टैबलेट को रगड़ें।
4. आप देखेंगे कि जली हुई आयरन से धीरे धीरे आयरन से दाग हट रहा है।
5. इसे आप साफ कपड़े से साफ कर सकते हैं।
Read More: LPG Gas Connection: LPG घरेलू गैस उपभोक्ता जरूर करा लें अपना E-KYC, नहीं तो बंद हो सकती है सब्सिडी
पौधे में कीटनाशक की तरह करें इस्तेमाल
हम सभी अपने बालकनी या गार्डन में लगे पौधे में कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप कीटनाशक की जगह एक्सपायर दवाइयां का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप दो से तीन दवाइयां को एक गिलास में अच्छी तरह से घोल लीजिए। मिश्रण को छान लें, ताकि टैबलेट के टुकड़े निकल जाएं, तैयार है आपका एक्सपायर दवाई वाला कीटनाशक। इस मिश्रण को आप स्प्रे बोतल में डालकर पौधे पर छिड़कें, यह कीड़ों को दूर रखने में मदद करेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com