लाइफस्टाइल

Love Relationship: क्यों रिश्ते में गलत जीवनसाथी चुन लेते हैं हम, आखिर क्या कहता है विज्ञान‌? मिलने लगते हैं ये संकेत

Love Relationship: रिलेशनशिप में प्यार और भरोसा दोनों ही बहुत जरूरी होता है। यदि आप अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते हैं तो आपका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता है। कई बार आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके लिए बेस्ट है, लेकिन ऐसा नहीं होता है।

Love Relationship: पार्टनर नहीं दे रहा टाइम तो जान लें गलत रिश्ते में हैं आप

रिलेशनशिप में प्यार और भरोसा दोनों ही बहुत जरूरी होता है। यदि आप अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते हैं तो आपका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता है। कई बार आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके लिए बेस्ट है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। आपका प्यार उनके लिए इतना अधिक होता है कि आप समझ नहीं पाते हैं कि वो इंसान आपके लिए सही है या नहीं या फिर आप उनके साथ अफनी पूरी जिंदगी बिता पाएंगें या नहीं। अपने पार्टनर के साथ अपनी जिंदगी आगे बढ़ाने से पहले आप इस बात को जरूर समझ जाइए कि क्या वह इंसान आपके लिए एक बेहतर लाइफ पार्टनर है या नहीं। कैसे जानें कि आपने गलत पार्टनर चुन लिया है। दरअसल इस सब का आपकी अक्‍ल या कहें आपके मस्‍त‍िष्‍क से भी संबंध है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

डॉक्टर्स बताते हैं कि इसे आप ऐसे समझें कि जैसे मान लीज‍िए बचपन में आपने बस डारावनी फिल्‍में ही देखी हैं। अब आप बड़े हुए और आपको पता चला कि फिल्‍मों में एक्‍शन, रोमांट‍िक, कॉमेडी, ड्रामा फिल्‍में भी हैं। लेकिन क्‍योंकि आपने बचपन से हॉरर फिल्‍में ही देखी हैं और आपका द‍िमाग ऐसी फिल्‍मों से ज्‍यादा फैमील‍ियर है तो बड़े होकर भी आप उसी तरह की फिल्‍मों की तरफ ख‍िंचे चले जाएंगे। यहीं हमारे र‍िश्‍तों में भी होता है।

बचपन में ही हो जाना चाहिए मेच्योर

उसी तरह अगर बचपन में आपको अपने र‍िश्‍तों में इग्‍नोरेंस महसूस हुआ है, आपको समय नहीं द‍िया गया है, आपकी भावनाओं को महत्‍व नहीं द‍िया गया है, तो धीरे-धीरे आप इसके प्रति फैमील‍ियर हो जाते हैं। बड़े होकर भले ही आपको एक मेच्‍योर या केयर‍िंग पार्टनर म‍िल जाए, फिर भी आप उसी तरह की ब‍िहेव करते हैं। क्‍योंकि आपका द‍िमाग ऐसी चीजों के प्रति ही फैमील‍ियर है। आप ज‍िस तरह के र‍िश्‍ते बचपन में अपने आस-पास देखते हैं, आगे चलकर आप भी उसी तरह का र‍िश्‍ता तैयार करते हैं क्‍योंकि आपका मस्‍त‍िष्‍क उसे ही अपना मानता है।

Read More:- Relationship Tips: पार्टनर से पाना है रिस्पेक्ट तो ये टिप्स करें फॉलो, फौरन दिखेगा बदलाव

बचपन में सही माहौल मिलना बहुत जरूरी

ऐसे में कोई भी बाहर से देखकर बता सकता है कि आप एक गलत र‍िश्‍ते में है, पर फिर भी हम उसी तरह के र‍िश्‍ते में बने रहते हैं। दरअसल मस्‍तिष्‍क की बात करें तो याद रखिए कि मानव का ब्रेन हमेशा उन चीजों के प्रति आकर्षित होता है, जो उसे जानी-पहचानी लगती हैं न कि उनके प्रति जो उसके ल‍िए सही होती हैं। इसील‍िए कहा जाता है कि बच्‍चों का मन बड़ा कोमल है, उसे सही माहौल म‍िलना बहुत जरूरी है। क्‍योंकि यही चीजें आगे चलकर उसकी पर्सनेल‍िटी बनाती हैं।

कैसे जानें कि आपने गलत पार्टनर चुन लिया

किसी और की तारीफ करना

यदि आपका पार्टनर आपके सामने हमेशा किसी और की तारीफ करता रहता है तो उसके मन में आपके लिए कोई भावनाएं नहीं हैं। इस बात से आपको इसका समझ आ जाना चाहिए कि आपके पार्टनर को आपके में कोई दिलचस्पी नहीं है और आपको उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।

खास इवेंट पर नहीं बुलाना

क्या आपका पार्टनर आपको अपने खास मौकों पर नहीं बुलाता है, जैसे- हाउस पार्टी, बर्थ डे पार्टी या डिनर पर। यदि आप ऐसा कुछ महसूस कर रहे हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको अब अपनी जिंदगी का हिस्सा नहीं समझते हैं और वो आपके लिए गलत हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आपकी बातें भूल जाना

कई बार ऐसा होता है कि आपको आपके पार्टनर की हर बात याद रहती है, लेकिन आपका पार्टनर आपकी बातों को याद रखने के बजाय भूल जाता है। ऐसा होना भी एक संकेत है कि आपका पार्टनर आपके लिए सही नहीं है और आपको उनके साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले सोचना चाहिए।

भावनात्मक रूप से साथ ना देना

क्या आपका पार्टनर आपके बुरे समय में आपका साथ नहीं देता है या फिर आपको भावनात्मक रूप से सपोर्ट नहीं करता है तो इसका मतलब यह है कि वो आपसे प्यार नहीं करता है और आप अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं।

पार्टनर के साथ खुश ना होना

यदि आप अपने पार्टनर के साथ रहने के बावजूद हमेशा दुखी रहते हैं या फिर उनकी कोई भी बात आपको किसी प्रकार की खुशी नहीं देती है तो आपके लिए यह एक संकेत है कि आप अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं हैं और वो आपके लिए एक सही इंसान नहीं है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button