लाइफस्टाइल
आइए जाने ऑफिस में कैसे दिखें भीड़ से अलग…
आप के ऑफिस में जितना महत्व आपका काम रखता है, उतना ही महत्व आपकी पर्सनालिटी भी रखती है। हर किसी को अट्रेक्टिव और स्टाइलिश पर्सनालिटी आपकी ओर आकर्षित करती है।
अगर आप खुद को भीड़ से अलग दिखाना चाहते हैं तो, ये टिप्स आपके लिए बहुत ज़रूर है।
- ऑफिस में बहुत ज्यादा मेकअप नहीं करें। पॉलिश्ड लुक देने के लिए आप थोड़ा बहुत मेकअप कर सकते है, मगर अधिक मेकअप करने से आप अनप्रोफेशनल दिखेंगे।
- ऑफिस के लिए ज्वेलरी में लॉन्ग इयररिंग्स की जगह स्टड्स का इस्तेमाल करें। बहुत ब्राइट या कलरफुल जैसे इयरिंगं पहनने से बचें। ये देखने में आपको फंकी लुक देंगे।
- आपके बाल अगर बहुत लंबे हैं तो पोनीटेल बनाकर या उन्हें बांधकर रखें। लेकिन अगर आप अपने बालों को खुला रखना चाहती हैं तो इस प्रकार रखें कि ये बिखरे हुए नहीं लगें।
- हमेशा अपनी आवाज़ को मध्यम रखें, ज़ोर से बोलना और अपने जूनियर से चिल्लाकर बात करना आपकी पर्सनालिटी को बिगाड़ देता है।
- सभ्य रहें, ज़ोर-ज़ोर से हंसना और माहौल के मुताबक बात नहीं करना आपके विपरित जा सकता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in