kulhad maggi : कुल्हड़ पिज़्ज़ा और चाय के बाद ले जायका कुल्हड़ मैगी का, जिसने लुटा सबका दिल
आप भी कुछ अलग ज़ायके के शौकीन हैं और कुछ अलग ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए कुल्हड़ मैगी आ गयी है। मध्यप्रदेश के रीवा में इसे काफी पसंद किया जा रहा है और यह वायरल भी हो रहा है।
kulhad maggi : सुपरहिट हो गयी कुल्हड़ मैगी, युवाओं को भा गया स्वाद। यहां पर मिल रहे हैं इसके कई फ्लेवर
आप भी कुछ अलग ज़ायके के शौकीन हैं और कुछ अलग ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए कुल्हड़ मैगी आ गयी है। मध्यप्रदेश के रीवा में इसे काफी पसंद किया जा रहा है और यह वायरल भी हो रहा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
हिट है कुल्हड़ मैगी –
वैसे तो आपने कई जगहों पर मैगी, पास्ता और पिज़्ज़ा खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी कुल्हड़ पिज़्ज़ा, पास्ता और मैगी ट्राई की है? जो देखने के साथ-साथ खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती है। और इसी के साथ आपको सर्दियों के मौसम में मैगी के साथ एक कप चाय मिल जाए वो भी कुल्हड़ वाली, तो उसकी बात ही अलग होती है। अगर आप भी कुछ अलग तरीके से मैगी, पास्ता, पिज़्ज़ा और चाय ट्राई करना चाहते हैं। यह स्पेशल मैगी रीवा शहर के रतहरा में स्थित चाय सुट्टा यारी कैफे में मिलता है, कुल्हड़ मैगी के साथ कुल्हड़ चाय इस कैफे का स्पेशल आइटम है।
Read more:- Foods for Love Hormones: इन 5 चीजों को खाने – पीने से बढ़ जाएगा Oxytocin , प्यार करने की चाहत होगी ज्यादा
View this post on Instagram
कुल्हड़ चाय और कुल्हड़ मैगी –
इस कुल्हड़ मैगी का स्वाद ले रहे अंकित पोहिनार ने बताया यहां की कुल्हड़ मैगी लाजवाब होती है। इसमें अच्छे मसाले मिलाए जाते हैं और खाने में बिल्कुल लजीज होता है। जब कभी मुझे मैगी खाना होता है तो मैं यहा चला आता हूं। यहां 80 रुपए में वेज कुल्हड़ मैगी और 90 रुपए में पनीर कुल्हड़ मैगी मिलती है। यहां न सिर्फ कुल्हड़ मैगी पसंद की जाती है, बल्कि यहां मिलने वाली कुल्हड़ चाय की भी काफी डिमांड होती है। वैसे यहां कई फ्लेवर में चाय मिलती है, इसमें चॉकलेट चाय, इलायची चाय, अदरक चाय, और मसाला चाय शामिल होते है।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com