जानिये क्या करे फुर्सत के समय में
आजकल के इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में लोगो को फुर्सत का समय मिलना तो बहुत ही कठिन है। पर जब ऐसा हो जाए तो ये तय कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है कि इस समय में क्या किया जाए। तो जानिए की आप आपने फुर्सत के समय में क्या क्या कर सकते है।
आराम करें
इतनी भाग दौड़ के बाद खुद को समय देना और आराम करना बहुत ज़रुरी है। कोशिश करे की ये समय आप अपने लिए रखे और इसमें अपने दिमाग व अपने शरीर को आराम दे। बहुत ज़रूरी है कि आप अच्छे से आराम करे ताकि आप आपना और भी काम कर सके।
किताब पढ़े
ना जाने कितनी ही ऐसी किताबें थी जो आप पढ़ना चाहते थे पर काम के कारण से पढ़ नहीं पाए। तो उन किताबो को खोल के पढ़े और अपना ज्ञान और बढ़ाए। किताबे पढ़ने से ख़ुशी तो मिलती ही है पर ज्ञान भी बढ़ता है। हर किताब चाहे वो किसी भी विषय पर हो, वो कुछ न कुछ ज़रूर सिखाती है
फिल्म देखे
चाहे आप रणबीर के फैन हो या अनुष्का के आप इस समय में अपनी मनपसंद मूवी ज़रूर देख सकते है। अगर आपको को पुरानी फिल्मो का शौक है तो आप कोई भी पुरानी फिल्म बिना किसी चिंता के देख सकते है।
पुरानी तस्वीरें देखें
कितना मज़ा आता है ना बैठ कर पुरानी यादें ताज़ा करने में। चाहे आपके बचपन की तस्वीरें हो या घर में हुए किसी उत्सव की, हर तस्वीर चेहरे पर एक मुस्कान ला देती है।पुराने दिनों को याद करना और अपने मज़ाक पर हँसना हर परेशानी भुला देता है।
कुछ भी लिखें
आजकल की इस ज़िन्दगी में कितने ऐसे विचार होते है जो न तो हम व्यक्त कर पाते है और ना ही किसी से उनके बारे में बात कर पाते हैं। तो अच्छा है कि इस फुर्सत के समय में आप अपने सारे विचार कविता या लेख के रूप में लिख डाले। इससे ना सिर्फ आप बेहतर महसूस करेंगे पर आपका विचारो का बोझ आपके ऊपर से उतर जाएगा।