Kitchen organization ideas: कैसे रख सकती है आप अपनी किचन को ऑर्गेनाइज?
Kitchen organization ideas: किचन को ऑर्गेनाइज करने के लिए बेस्ट टिप्स
Kitchen organization ideas: हम में से ज्यादातर लोगों हमेशा इसलिए परेशान रहते है। क्योंकि हमारा किचन हमेशा फैला रहता है और हम इससे अच्छे से ऑर्गेनाइज भी नहीं कर पाते है। अगर हम छोटे-छोटे सामान को एक साथ रखें तो इससे हमारा किचन बहुत ही खराब दिखने लगता है। और अगर हम इसे अलग -अलग रखें तो इससे सामान को ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है और अगर कभी कोई बाहर का व्यक्ति घर पर आजाये तो आपको खुद अपना किचन देख कर अजीब लगेगा। तो चलिए आज हम आपको आपकी फैली किचन को ऑर्गेनाइज करने के बेस्ट टिप्स के बारे में बताएंगे।
बास्केट
जैसा की हम सभी लोगों के किचन में मसालों के छोटे-छोटे बहुत सारे डिब्बे होते हैं। जिनके कारण ही हमारी किचन फैली हुए नजर आती है और ऐसे में हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है कि हमने कौन सा सामान कहाँ रखा है। इस समस्या से बचने के लिए आप कलर बास्केट का प्रयोग कर सकते है। यानि की आप जिन मसालों का रोज़ इस्तेमाल करते है उन्हें एक कलर के बास्केट के रख सकते है और जिन मसालों को आप रोज़ इस्तेमाल नहीं करते है उनको एक अलग कलर के बास्केट के रख सकते है इससे आपकी किचन ऑर्गेनाइज दिखेगी।
और पढ़ें: अगर आप भी लेते है स्ट्रीट साइड से कपड़े, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान
फ्रिज स्पेस
प्लास्टिक शेल्फ
हैंगर
आपको किचन हैंगर बिलकुल आराम से कही पर भी काफी कम पैसों में मिल जायेगे। ये किचन हैंगर आपको अलग-अलग शेप और साइज में मार्किट में आसानी से मिल जायेगे। जिसमे आप हैंडल वाले पैन्स आराम से टांग सकते है। साथ ही साथ आप इसमें कलछी, चमचा आदि जैसी चीज़ें भी टांग सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com