हो जाओ मस्त मगन रगों के सग इस होली
कैसे बनाये होली को यादगार
होली का त्योहार यू तो लोगो के लिए काफी हर्ष और उल्लास से भरा हुआ होता है। बच्चों को बहुत समय से होली का इंतज़ार होता है। होली आते ही बच्चे पानी के गुब्बारे, पिचकारियों से एक दूसरे पर रंग डालते है और आने जाने वाले लोगो पर भी बुरा ना मानो होली है कह कर रंगो की बरसात कर देते है। भारत में अनेको प्रदेश है जहां अलग-अलग तरीको से होली खेली जाती है कही गुलाल से तो कही फूलों से और कई राज्यो में तो लठ-मार होली भी खेली जाती है। प्राचीन काल से मनाये जा रहे इस त्योहार में लोग एक ही रंग में रंग कर दुश्मन को भी दोस्त बना लेते है और हम सब एक है का संदेश देते है।
होली में हर साल की तरह पानी और गुलाल से ही बस खेल कर रुखी-सुखी होली मनाने से बेहतर है इस साल कुछ नया करिइये जिससे आपकी होली मज़ेदार और यादगार बन जाए। जी हा तो क्यो ना इस बार होली में थीम पार्टी करिइये जैसे अपने मेहमानों को सफेद पोशाक में बुलाइये या “रैट्रो इन वाइट कॉस्टयूम” जैसी थीम साथ में लाइव म्युज़िक और फूलो की होली। कुछ लोग को रंगो की होली खेलने में आनंनद आता है तो वे लोग अपनी त्वचा का ध्यान रखते हुए ऑरगनिक रंगो का इस्तेमाल करिए और बिना किसी परेशानियों के होली का आंनद लीजीए। और साथ ही खाने के स्टाल्स और रिटर्न गिफ्ट से तो आपकी होली में चार चांद लग जाएंगे।
Also Read : होली है ख़ास क्यूंकि ये है रंगों का त्यौहार
यू तो होली रंगो का त्योहार है मगर होली में ठंडाई ना हो तो होली अधूरी ही रह जाती है। तो फूलो, रंगो, म्युजिक और ठंडाई इन सबके साथ दिल्ली में अनेको इवेन्ट्स भी रखे गये जैसे “ “टमैटीनो”(जिसमें टमाटरों से होली खेली जाती है) “बृज की होली दिल्ली में”( जिसमें फूलो से होली खेली जाएगी), “पूल पार्टी”, “रेन डांस इन होली विथ नॉनस्टॉप लाइव म्यूज़िक” जहां आप अपने दोस्तो, अपने परीवार वालो के साथ जा कर हर बार से हट कर कुछ नये तरीको से होली मना सकते है और उसे अपने यादो के पिटारे में इसे संजो के रख सकते है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in