Interior Tip : क्या आपकी वॉडरोब में हैं ये जरूरी 5 चीजें? अगर नहीं तो तुरंत करें इसे फॉलो बाद, में आप कहेंगे Thank You
आपके घर की अलमारी या आपकी वॉडरोब वो जगह होती है, जिसे हमेशा सलीके से रखना बड़ा मुश्किल काम हो जाता है ऐसे में अपने वार्डरोब को आसानी से अरेंज करने के लिए ये टिप्स को फॉलो किया जा सकता है।
Interior Tip :अपना वॉर्डरोब कम समय में आसानी करना है अरेंज, कुछ बातों का रखें खास ध्यान
आपके घर की अलमारी या आपकी वॉडरोब वो जगह होती है, जिसे हमेशा सलीके से रखना बड़ा मुश्किल काम हो जाता है ऐसे में अपने वार्डरोब को आसानी से अरेंज करने के लिए ये टिप्स को फॉलो किया जा सकता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
वॉडरोब को करे आसानी से अरेंज –
आपके घर की अलमारी या आपकी वॉडरोब को सलीके से रखना बेहद ही मुश्किल हो जाता है तो कई बार मेहमानों के सामने अलमारी खोलना शर्मनाक सा हो जाता है। हम अक्सर देखते है कि कभी कपड़े बाहर बिखरे नजर आते हैं तो कभी आपको अपनी वॉडरोब देख बार-बार ये एहसास होता है कि काश और थोड़ा और स्टोरेज होता तो अलमारी ठीक से अरेंज हो जाती है। इसलिए तो आपने कभी ये सोचा है कि आपकी अलमारी आपके हर सामान को संभाल कर रख लेती है, लेकिन क्या आपने अपनी वॉडरोब की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए कुछ किया है। इसके लिए ये खबर आपके काम की हो सकती है,क्योकि हम आपको कुछ ऐसे ही 5 टिप्स बता रहे हैं, जो आपकी वॉडरोब की उपयोगिता और उसकी लाइफ दोनों बढ़ाने में मदद कर सकते है।
View this post on Instagram
आपकी वॉडरोब की लाइफ बढ़ाने से कर सकते है मदद –
1. डोर स्टिफनर –
अक्सर ये देखते है कि वॉडरोब्स के गेट या पल्ली थोड़े टाइम बाद फूलने लगते हैं या बैंड हो जाते हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है इन गेट्स को सही सपोर्ट नहीं मिलने से होता है। ऐसे में अगर आप नई वॉडरोब लगवाने का सोच रहे हैं तो ये जरूर देखें कि इसमें डोर स्टिफनर Door Stiffener जरूर होने चाहिए। खास तौर पर अगर आपकी अलमारी 7 फीट की है या आप स्लाइडर डोर वाली वॉडरोब बनवाने की तैयारी कर सकते हैं, तो बहुत जरूरी है कि आपके घर में लगी पुरानी वॉडरोब में भी आप ये स्टिफनर लगाया जा सकता हैं।
View this post on Instagram
2. पेंट नहीं लेमिनेट-
वॉडरोब दूसरी एक सबसे जरूरी चीज होती है कि अक्सर वॉडरोब में अंदर की तरफ पेंट किया जाता है जो सस्ता भले ही रहे लेकिन इससे आपकी वॉडरोब देखने में सुंदर नहीं लगती है। इसलिए हमें अपनी अलमारी के भीतर पेंट के बजाए लेमिनेट करवाना चाहिए जिससे वो ज्यादा नीट एंड क्लीन देखने में लग सकती है।
View this post on Instagram
3. प्रोफाइल LED –
सारे वॉडरोब्स की सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है अंदर में अंधेरा का होना। अक्सर कमरों की लाइट ऑन होने पर भी अलमार के अंदर की चीजें साफ नहीं दिखतीं और उन्हीं ही ढूंढने के चक्कर में बिखर भी जाती है। अपनी अलमारी में ऑटो स्विच बटन वाली प्रोफाइल एलईडी जरूर से लगवाएं, ताकी चीजें साफ नजर आ जाएं। अगर आपके घर में वॉडरोब पहले से है तो आप मोशन डिटेक्टर वाली प्रोफाइल लाइट ले सकते हैं जो मार्केट में या ऑनलाइन बहुत आसानी से आपको मिल सकती हैं, ऐसी लाइट रिचार्जेबल भी होती हैं।
View this post on Instagram
4. अडजस्टेबल शेल्फ-
नई वॉडरोब लेते या बनवाते वक्त ये जरूर ध्यान रखें कि शेल्फ अडजस्टेबल होनी चाहिए क्योंकि इससे आप जरूरत पड़ने पर ऊंचाई को बढ़ाया या घटाया जा सकता हैं।
View this post on Instagram
5. ऑर्गेनाइजर –
अक्सर लोग बेतरतीब अलमारियों से बहुत परेशान होते हैं, उसकी सबसे बड़ी वजह होती है, चीजों का इधर-उधर डालते रहना। इसके लिए जरूरी है कि आप अलमारी में ऑर्गनाइजरों का इस्तेमाल करें। इससे छोटी चीजों को भी आसानी से ढूंढा जा सकता है और आपकी वॉडरोब भी काफी क्लीन और सुंदर नजर आ सकती है।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com