How to use foundation on face: अगर आपको भी चाहिए एक परफेक्ट मेकअप लुक, तो न करें फाउंडेशन से जुड़ी ये गलतियां
जानें फाउंडेशन और कंसीलर इस्तेमाल करने का सही तरीका
आपने देखा होगा कि ज्यादातर लड़कियों के मेकअप बॉक्स में फाउंडेशन क्रीम जरूर होती है क्योंकि फाउंडेशन और कंसीलर ये एक ऐसी चीज होती है जो भले ही सबसे आम मेकअप प्रोडक्ट्स में से एक हो लेकिन इनका सही इस्तेमाल अभी भी बहुत से लोगों को करना नहीं आता है. तो चलिए आज हम आपकी इसी सिलसिले में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे की आप फाउंडेशन और कंसीलर लगाने में कोई गलती ना करें और सही तरीके से फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल कर सके.
फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन को एक्सफॉलिएट और मॉइश्चराइज़ ना करें
अगर आप दीवाली के समय पर अपने घर की बिना घिसाई के पेंट करने लगेंगी तो ना तो पेंट अच्छी तरह हो पाएगा और न ही वो ज़्यादा दिनों तक टिकेगा. यही लॉजिक आपकी स्किन के मेकअप पर भी लागू होता है. अगर आप अपनी गंदी और फ्लेकी स्किन को बिना साफ़ किये उस पर फाउंडेशन लगाने लगेगी तो आप कितने भी अच्छे और मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर ले वो मेसी और टैकी ही लगेगा. अगर आप एक अच्छा मेकअप लुक चाहती है तो इसके लिए नियमित रूप से एक्सफॉलिएट करना और मॉइश्चराइज़ करना बहुत ज़रूरी है. मेकअप लगाने और स्किन को एक्सफॉलिएट करने के बीच में कम से कम 3-4 घंटे का गैप रखना चाहिए. ठीक इसी तरह मॉइश्चराइज़र लगाने के तुरंत बाद फाउंडेशन ना लगाएं. मॉइश्चराइज़र को 10-15 अब्ज़ॉर्ब होने का टाइम दें.
और पढ़ें: 5 फल जिनका प्रेग्नेंसी के दौरान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए सेवन
प्राइमर: बहुत सारे लोगों को लगता है कि प्राइमर जरूरी नहीं है लेकिन ऐसी कई कारण हैं जो प्राइमर को मेकअप का एक अहम हिस्सा बनाता है. मेकअप शुरू करने से पहले एक स्मूद बेस की ज़रूरत होती है. जिसके लिए प्राइमर बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. प्राइमर आपके पोर्स को भर के अनइवेन एरियाज़ को भर देता है.
कंसीलर: एक बहुत ही नार्मल गलती जो हम सभी लोग करते है. हम में से ज़्यादातर लोग दाग-धब्बों और झाइयों को छुपाने के लिए हम फाउंडेशन से पहले कंसीलर लगाते हैं. अब कंसीलर लगाने के बाद जब आप फाउंडेशन लगा कर उसे ब्लेंड करती हैं तो उसके साथ ही पहले से लगाया हुआ कंसीलर भी ब्लेंड हो जाता है और आपके ब्लेमिशेज़ फिर से नज़र आने लगते हैं.
चेहरे के कुछ हिस्सों पर ज्यादा प्रोडक्ट लगाना: चेहरे के कुछ हिस्सों पर आपको बहुत अच्छे से ब्लेंड करने की ज़रूरत है वो है आपके नाक की टिप और जॉलाइन. इन दो जगहों पर आपको अपने फाउंडेशन और कंसीलर को शीयर होने तक ब्लेंड करना चाहिए. इससे आपका मेकअप लुक बहुत प्यार आएगा.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com