लाइफस्टाइल

How to Remove Gel Nail Paint: रिमूवर के बिना नेल पॉलिश कैसे हटाएं? आजमकर देखें ये घरेलू टिप्स

How to Remove Gel Nail Paint: अक्सर नाखूनों में लगे नेल पेंट को छुड़ाना लड़कियों के लिए बड़ी समस्या होती है। वो भी बिना नेल रिमूवर के. इन घरेलू तरीके को अपनाकर ऐसे में नेल पेंट छुड़ाया जा सकता है.

How to Remove Gel Nail Paint: नेल पेंट हटाने के लिए खत्म हो चुका है रिमूवर, तो इन 5 घरेलू नुस्खों से भी कर सकते हैं इसे साफ

How to Remove Gel Nail Paint: लड़कियों और महिलाओं को शादी, पार्टी या किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन में जाना हो , तो मेकअप के साथ साथ नाखूनों का भी मेकओवर करना पड़ता है। क्योंकि इससे नेल्स और खूबसूरत नजर आने लगते हैं और लंबे और खूबसूरत नेल पॉलिश में रंगे नेल्स ही तो हाथ-पैरों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. नेल पॉलिश ड्रेस की मैचिंग के साथ लगाना हर किसी को पसंद आता है। सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं कोई कसर नहीं छोड़ती।

कई बार ऐसा होता है किसी खास मौके पर आपको जाना होता है। और आपकी ड्रेस के साथ नेल पॉलिश का रंग मैच नहीं हो रहा होता। आप ड्रेसिंग टेबल की दराज ये सोचकर खोलती हैं कि उसमें से रिमूवर निकालर फटाफट से नेल पॉलिश साफ कर लेंगी लेकिन बोतल खाली पाती हैं. खाली बोतल देखते ही आपका चेहरा उतर जाता है. ऐसी स्थिति किसी के भी सामने आ सकती है. पर कितना अच्छा हो अगर आपको नेल पॉलिश हटाने के कुछ दूसरे विकल्प पता हों. जरूरी नहीं कि आप इन्हीं उपायों को अपनाए लेकिन अगर ये तरीके आपको पता होंगे तो नेल पॉलिश रिमूवर न होने की स्थिति में आपका काम आसानी से होगा।

सिरका

सिरका भी नेल पॉलिश हटाने में बहुत काम का साबित हो सकता है। इस समस्या में जब भी आप फंसे कि नेल पेंट रीमूवर सूख गया है और नेल पॉलिश हटानी है। तो आप सिरका भी उपयोग कर सकती हैं।

3 से 4 चम्मच सिरका एक कटोरी में निकाल ले।और इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें अब 5 मिनट के लिए अब इस लिक्विड में अपने नाखून डुबोकर रखें और फिर रुई की मदद से रगड़कर नेल पेंट को साफ कर लें।

नींबू पानी से नेल पॉलिश हटाना

एक कटोरी में सबसे पहले नींबू पानी ले थोड़ा सा इस पानी में हैंड वॉश मिला लें अपने नाखूनों पर साबुन लगाकर 5 मिनट के लिए इस पानी में अपने हाथ डुबोकर रखें। इसके बाद नींबू की स्लाइस (फांक) लेकर इसे नाखूनों पर रगड़ें। नेल पेंट हट जाएगा और आपके नाखून चमक उठेंगे। इस विधि से नेल पेंट हटाने के बाद अपने नाखूनों पर नेल क्रीम या कोई मॉइश्चराइजर लगाकर मसाज जरूर करें। ताकि क्यूटिकल्स में ड्राईनेस की समस्या ना हो।

टूथपेस्ट

दांतों को चमकाने के लिए इस्तेमाल में आने वाला टूथपेस्ट आपके और भी कई काम आ सकता है। सफाई में भी उपयोगी टूथपेस्ट आपकी नेल पेंट हटाने में भी मददगार साबित होगा। आपको करना बस यह होगा कि थोड़ा सा टूथपेस्ट अपने नाखूनों पर लगाकर रुई की मदद से इसे धीरे-धीरे रगड़ें। ऐसा करने से आपके नाखून पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।हालांकि, ध्यान रखें कि इससे अपने नाखून के आसपास की उंगलियों को न रगड़ें. इससे स्किन खराब हो सकते हैं.

अल्कोहल

अगर आपके घर में अल्कोहल है तो आप इसकी मदद से नेल पॉलिश छुड़ा सकती हैं . कॉटन बॉल को लेकर अल्कोहल में डुबा लें और उसे धीरे-धीरे नाखून पर रगड़ें ऐसा करने पर नेल पॉलिश उतर जाएगी।

नेल पॉलिश

क्या आपको पता है हर नेल पॉलिश में रिमूवल का गुण होता है. अगर आपके पास नेल पॉलिश रिमूवर नहीं है तो आप किसी दूसरे नेल पॉलिश को पुराने नेल पॉलिश पर लगाकर तुरंत पोछ लें. ऐसा करने से पुराना पॉलिश उतर जाएगा.

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button