लाइफस्टाइल

How to monetize YouTube channel: यूट्यूब बन सकता है कमाई करने का जरिया, शर्तें नियम जानें , इसके बारे में पूरी जानकारी

घर बैठे बैठे यूट्यूब पर आप वीडियो अपलोड कर यूट्यूब से लाखों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन यूट्यूब से कमाई कैसे स्टार्ट हो, किन बातों का ध्यान रखें , इसके बारे में आपको पूरी इनफार्मेशन होनी चाहिए।

How to monetize YouTube channel: किसे मिलता है यूट्यूब पर गोल्डन बटन , और मिलने के बाद कितनी होती है कमाई

अपनी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड लोग मोटा पैसा कमाते हैं। वीडियो की देखे जाने वाली संख्या और चैनल के सब्सक्रिप्शन के आधार पर पैसे कमाए जाते हैं।

यूट्यूब आज के समय में लोगों की कमाई का जरिया बन चुका है। यूट्यूब पर लोग अपना चैनल क्रिएट कर लेते हैं। और उसमें अपने टैलेंट और कौशल से अलग-अलग कंटेंट डालकर वीडियो से लाखों तक कमा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म बच्चों से लेकर महिलाओं तक को भी मौका देता है। अगर आप हाउसवाइफ है और घर बैठे बैठे कुछ करने की सोच राही रही हैं तो यूट्यूब से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आप यूट्यूब और ब्लागिंग के मदद से लाखों तक कमा सकती है।

यूट्यूब से कमाई के लिए यह है जरूरी

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ यूट्यूब की शर्तों का पालन करना होता है। आपको यूट्यूब की मॉनिटाइज पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा। आपके चैनल के कुछ क्राइटेरिया पूरे करने होंगे। जैसे,

1) आपके 1000 सब्सक्राइबर यूट्यूब चैनल के होने चाहिए।
2) 4000 घंटे व्यू आपके युटुब चैनल पर होने चाहिए। 1 साल में यह व्यू पूरे होने चाहिए।

3) इसके साथ ही 3 महीने में यूट्यूब शॉर्ट्स पर 10 लाख व्यू होने जरूरी है।

4) आपके चैनल पर किसी प्रकार का कॉपीराइट या फिर कम्युनिटी स्टैंडर्ड स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा यूट्यूब चैनल और वीडियो यूट्यूब पॉलिसी के अनुसार होनी चाहिए।आपको कम्यूनिटी गाइडलाइन, कॉपीराइट पॉलिसी और सर्विस की शर्तें माननी होंगी।

इन शर्तों को मानने के बाद आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद ही आप यूट्यूब स्टूडियो में अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।

Read more:- अगर यूट्यूब से चाहते हैं मोटी कमाई करना, तो फॉलो करें ये खास टिप्स: YouTube Earning

क्या है यूट्यूब मोनेटाइजेशन

जब क्रिएटर यूट्यूब के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर लेते है, तब आप यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें क्रिएटर्स को एडवार्टाइसमेंट, मेंबरशिप, सुपर चैट और मर्चेंडाइज शेल्फ के जरिए पैसे कमाने का मौका मिल जाता है। इसका फायदा उठाने के लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में शामिल होना होता है।

वीडियो वायरल करने के लिए आसान टिप्स

. आपको शुरुआत में कम से कम हर दिन दो वीडियो डालनी जरूरी होगा

. यूट्यूब के टर्म्स और कंडीशन को फॉलो करते हुए कंटेंट अपलोड करें अपने व्यूवर्स का एक्टिव टाइम नोट कर ले और जिस समय आपके फॉलोवर्स एक्टिव रहते हैं उसी समय वीडियो अपलोड करें।

.अपने कंटेंट को अट्रैक्टिव और यूनिक बनाएं इससे आपके व्यूवर्स बढ़ेंगे।

.यूट्यूब चैनल की ओर से कहीं बटन दिए जाते हैं। जो चार प्रकार के होते हैं। इस बटन में गोल्डन, सिल्वर, डायमंड और कस्टम प्ले बटन या रूबी बटन होता है।

सिल्वर बटन – 1 लाख सब्सक्राइबर
गोल्डन बटन- 10 लाख सब्सक्राइबर
डायमंड बटन- एक करोड़ सब्सक्राइबर
कस्टम प्ले बटन -50 मिलियन सब्सक्राइबर

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button