लाइफस्टाइल

Tips For Bachelor Party: अगर आप भी शादी से पहले करना चाहते है बैचलरेट पार्टी, तो इन टिप्‍स के साथ करें पार्टी का प्‍लान

Tips For Bachelor Party: बैचलरेट पार्टी में थीम से लेकर आउटफिट तक हर चीज का ऐसे रखें ख्याल

  • जाने क्यों की जाती है बैचलर पार्टी
  • ध्यान रखें सब कुछ समय पर हो
  • जाने कब करनी चाहिए आपको बैचलरेट पार्टी या फिर बैचलरेट ट्रिप प्लान
  • रेट्रो थीम में करें पार्टी
  • आउटफिट के साथ देसी लुक
  • समय पर खाने और सोने का रखें ध्‍यान

Tips For Bachelor Party: क्या आपको पता है शादी से पहले बैचलर पार्टी क्‍यों की जाती है? शायद इसलिए क्‍योंकि शादी के बाद बहुत सारी चीजें बदल जाती है। शादी के बाद आपको सिंगल होने या पहले जैसी आजादी नहीं होती है। इस लिए अगर आप या फिर आपका कोई दोस्त शादी करने जा रहा है, तो आप एक मजेदार बैचलर पार्टी करने के बारे में तो जरूर सोच रहे होंगे। आपकी ये बैचलर पार्टी आपकी शादी को लेकर होने वाले तनाव को दूर करने में भी मदद करेगी। अब आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर बैचलर पार्टी को कैसे मजेदार और सफल बनाएं। तो आप बिल्कुल भी परेशान न हो, आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है यहां आपको बैचलर पार्टी से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाती है। तो चलिए जानते है इसके बारे में।

ध्यान रखें सब कुछ समय पर हो

अगर आप अपने लिए या फिर अपने किसी दोस्त के लिए बैचलर पार्टी प्‍लान कर रहे हैं, तो सबसे जरूरी चीज, जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए वो है समय। आपको सब कुछ समय पर करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आप समय पर यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी बैचलर पार्टी में कौन शामिल हो रहा है और कौन नहीं। इसके लिए आपको समय से अपने सभी दोस्‍तों को इसकी सूचना देनी होगी।

जाने कब करनी चाहिए आपको बैचलरेट पार्टी या फिर बैचलरेट ट्रिप प्लान

कुछ लोगों को लगता है कि शादी के दो दिन या फिर उसी हफ्ते बैचलर पार्टी कर लें। जो की गलत है। क्‍योंकि शादी से कुछ दिन पहले कुछ भी स्थिति बन सकती है, जिससे कि आपकी बैचलर पार्टी कैंसल भी हो सकती है। इसके अलावा शादी के एक या दो दिन पहले बैचलर पार्टी के कारण आपको शादी में थकान और अस्‍वस्‍थता भी महसूस हो सकती है। इस लिए आपको शादी से कम से कम एक महीने पहले बैचलर पार्टी करनी चाहिए।

रेट्रो थीम में करें पार्टी

अगर आप बैचलरेट पार्टी करने का सोच रहे हैं तो आप रेट्रो थीम रख सकते हैं इसमें आप अपने दोस्तों को रेट्रो थीम के अनुसार ही तैयार होकर आने के लिए कह सकते हैं। इससे आपकी पार्टी यूनिक और इंट्रेस्टिंग बन सकती है। या फिर आप चाहो तो पुरानी फिल्मों के एक्ट्रेस और एक्टर की ड्रेस के अनुसार भी थीम रख सकती हैं इतना ही नहीं इसके साथ ही आप कई सारे गेम्स कॉम्पिटिशन भी ऑर्गनाइज कर सकती हैं।

Read more: Bhediya Review: थ्रील पसंद है तो जरूर देखें, लेकिन प्लाट कर सकता है कन्फ्यूज!

आउटफिट के साथ देसी लुक

आप चाहो तो अपने सभी दोस्तों को एक ही तरह के कपड़े पहनने के लिए कह सकते हैं इतना ही नहीं इसके साथ आप सभी के लिए पर्सनलाइज एक्सेसरीज बनवा सकते हैं। अगर आपकी पार्टी में सब लोग पर्सनलाइज अक्सेसरीज पहनेंगे तो उससे आपकी पार्टी की एक यूनिक थीम हो जाएगी और सभी की साथ में फोटोज भी बहुत अच्छी आएंगी।

समय पर खाने और सोने का रखें ध्‍यान

अपने अक्सर लोगों को देखा होगा कि वो पार्टीयों या फिर शादियों में इन्‍जॉयमेंट के चक्‍कर में चीजें खराब कर देते हैं। इसलिए ध्‍यान दें बैचलर पार्टी का मतलब ये नहीं कि आप किसी टाइम का खाना स्किप कर दें या फिर समय पर न सोएं। आपका ऐसा करना आपको भरी पड़ सकता है। इस लिए आपको बैचलर पार्टी के दौरान अपने खाने और सोने का खास ध्यान रखना होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button