कॉलेज की लाइफ न आएगी दोबारा: कैसे बनाए इसे यादगार?
जाने कैसे आपकी कॉलेज लाइफ बनती है एक्साइटइंग?
स्कूल डेज जितने यादगार रहते है उतने ही यादगार आपके कॉलेज डेज भी होते है. क्यूंकि आप लाइफ में कॉलेज भी एक बार जाते है तो क्यों न कॉलेज लाइफ को अच्छे से एन्जॉय करे. कॉलेज जाने की एक्स्सितेमेंट बहुत होती है क्यूंकि तब आपको अचूल की ड्रेस से छुट्टी मिल जाती है , आपको कोई रोकने टोकने वाला नहीं होता है.
आप पर निरभर करताहै की आप अपने कॉलेज लाइफ को कितना एक्साइटइंग बना सकते है. कॉलेज तो आप पढने ही जाते है लेकिन उस बीच आप कॉलेज में मौज मस्ती भी कर सकते है. यह दिन बार-बार नहीं आते है और कॉलेज की यादिएँ जिन्दगी भर साथ रहती है
जाने यहाँ कैसे आप अपने कॉलेज लाइफ को बना सकते है ज्यादा यादगार
1.कॉलेज में जाते आप सबसे पहले फ्रेंड्स बनाये, सबसे बात करे
2.दोस्तों के साथ मॉस बंक भी करे क्यूंकि कॉलेज में आकर बंक नहीं किया तो फिर क्या किया
Also Read: कॉलेज में मिस फ्रेशेर बनने के लिए करे यह सब तैयारी
3.दोस्तों के साथ मास बंक के बाद घूमे , पिक्चर देखे.
4.क्लास में दोस्तों के साथ बैठ कर चिट-चैट करे.
5.छुट्टियों में ट्रिप भी प्लान करे
6.कॉलेज में होने वाले सभी कल्चरल प्रोग्राम में भाग ले.
अगर आप यह चीजे अपनी कॉलेज लाइफ में करेगे तो पक्का आप कॉलेज में बोर नहीं होगे. जितनी जरुरी पढ़ाई है उतना जरुरी मस्ती करना भी होता है.इससे आपकी कॉलेज लाइफ हमेशा के लिए बन जाती है यादगार.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in