लाइफस्टाइल

कॉलेज में मिस फ्रेशेर बनने के लिए करे यह सब तैयारी

यहाँ जाने आप फ्रेशेर पार्टी में कैसे दिख सकती है सबसे अलग?


कॉलेज का बेस्ट पार्ट होता है  जब आप मिस फ्रेशेर बनती है या बनते है और इस दिन का वेट हर स्टूडेंट बेसब्री से करता है की कब स्कूल के बाद कॉलेज डेज आएंगे. अब जैसे की सीबीएसई ने 12 वी के नतीजो की घोषणा कर दी है तो अब सभी बच्चे कॉलेज में जाने के लिए एक्साइटीड है .ख़ासतोर पर फ्रेशेर पार्टी के लिए. अब जब बात आती है फ्रेशेर पार्टी की तो सबसे ज्यादा  जरुरी होते है कपड़े

53114148

क्या होती है फ्रेशेर्स पार्टी ?

जब बच्चे कॉलेज में नए आते है उनके लिए कॉलेज में फ्रेशेर पार्टी राखी जाती है उनमे मिस्टर फ्रेशेर और मिस फ्रेशेर चुना जाता है. ये मौका जिंदगी में बस एक बार आता है क्यूंकि हम कॉलेज भी एक बार जाते है. मिस फ्रेशेर बनने के लिए कई सारी एक्टिविटीज होती है जैसे रेम्प वाक , डांस और  क्विज कोम्पेटीशन. कॉलेज में मिस फ्रेशेर का टैग मिल जाना मतलब आपको पूरा कॉलेज जानने लगता है.

अब बात यह है की फ्रेशेर पार्टी ठीक है लेकिन उसके लिए तैयारी क्या करे जिससे आप मिस फ्रेशेर बन सके ? इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है बस इन चीजो पर ध्यान दे तब आप जरुर मिस फ्रेशेर बनेंगी

Also Read: 12वी के रिजल्ट आउट होते ही ऐडमिशन हुए शुरू

जाने यहाँ कैसे दिखे फ्रेशेर पार्टी में सबसे अलग और कैसे बने मिस फ्रेशेर?

1.सबसे पहले फ्रेशेर पार्टी के लिए एक अच्छी सी ड्रेस पसंद करे लेकिन ड्रेस सबसे थोड़ी अलग हो.

2.अपना मेकअप बैलेंस्ड , जैसे अपनी आँखों पर स्मोकी मेकअप करे लिपस्टिक लाइट  लगाये

3.अपने हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दे जैसे बालो को थोडा नीचे से कर्ल कर ले.

4.रेम्प वाक की अच्छे से तैयारी करे , ताकि आप फ्रेशेर पार्टी में रेम्प  कर वाक ते लड्खाढाए ना

5.डांस की प्रिपरेशन कर ले आप कौन से सोंग पर परफॉर्म करंगे क्यों की जितनी ज्यादा प्रकटिस करेंगे तभी आप अपना बेस्ट दे पाएंगे.

6.साथ ही थोडा करेंट अफैर्स और जी.के पढ ले ताकि क्विज में सारे सवालों का जवाब दे पाए.

इन चीजों का अच्छे से ध्यान देंगे तो पक्का सबका ध्यान आप पर जायगा ओर आप बन जायंगी मिस फ्रेशेर.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button