Healthy Breakfast: ये दही – सूखे मेवे और साबुदाने के कटलेट्स करेगा आपके पतलेपन को दूर,मेनू में रखें ये खास चीज
जरूरत से ज्यादा पतले होने पर व्यक्ति की कोशिश यही रहती है कि वह थोड़ा सुडौल हो जाए और तंदरुस्त दिखने लगे। यहां नाश्ते में खाने के लिए कुछ ऐसे ही ऑप्शंस दिए गए हैं जो शरीर का वजन बढ़ाने में मदद करते हैं।
Healthy Breakfast: अगर पतलेपन से हैं परेशान, तो ये वजन बढ़ाने वाला नाश्ता आपके लिए हैं बेहद फायदेमंद
Healthy Breakfast: ये नाश्ता आपके वजन बढ़ने में करेगा मदद। हेल्दी फूड्स की गिनती में केलों का जिक्र जरूर आता है। इनमें कार्बोहाइड्रेट्स, फैट, प्रोटीन, विटामिन और खनिज भी होते हैं। एक से डेढ़ केले में दूध डालकर शेक बनाएं और सुबह पिएं। वहीं अंडे और चीज़ दोनों ही शरीर को अच्छी मात्रा में प्रोटीन देते हैं। प्रोटीन खाने पर मसल्स बिल्ड होने में मदद मिलती है, इसके साथ ही वजन बढ़ाने में इस प्रोटीन का असर दिख सकता है।
वजन बढ़ाने वाला नाश्ता
दही और सूखे मेवे
दही में सूखे मेवे डालकर सुबह नाश्ते में खाया जा सकता है। इससे पेट तो भरता ही है, साथ ही वजन बढ़ने में भी असर दिखता है। इस नाश्ते को बनाने के लिए आप दही लेकर उसमें बादाम, काजू, अखरोट और मूंगफली आदि डाल सकते हैं। इसमें शहद भी मिलाया जा सकता है। आप चाहे तो कुछ हेल्दी सीड्स को भी दही में डालकर खा सकते हैं।
साबुदाने के कटलेट्स
साबुदाना में हाई कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं। इस चलते वजन बढ़ाने के लिए साबुदाने के कटलेट्स खाए जा सकते हैं। साबुदाना के कटलेट्स खाने पर शरीर को पौटेशियम, विटामिन सी और हेल्दी कार्ब्स मिलते हैं। यह ग्लूटन फ्री भी होता है।
Read More: फाइबर की कमी से शरीर में दिखने लगते है ये लक्षण, अधिक सेवन भी करता है नुकसान
चीज़ ऑमलेट
अंडे और चीज़ दोनों ही शरीर को अच्छी मात्रा में प्रोटीन देते हैं। प्रोटीन खाने पर मसल्स बिल्ड होने में मदद मिलती है, इसके साथ ही वजन बढ़ाने में इस प्रोटीन का असर दिख सकता है। अंडे की ऑमलेट बनाएं और उसमें एक चीज़ स्लाइस डालकर खाएं।
केले का शेक
हेल्दी फूड्स की गिनती में केलों का जिक्र जरूर आता है। इनमें कार्बोहाइड्रेट्स, फैट, प्रोटीन, विटामिन और खनिज भी होते हैं। एक से डेढ़ केले में दूध डालकर शेक बनाएं और सुबह पिएं। इस बनाना शेक में सूखे मेवे भी डाले जा सकते हैं।
Read More: Tej patte Benefit: पाचन प्रणाली में सुधार करता है तेज पत्ता का पानी, ऐसे करें उपयोग
पनीर का परांठा
हेल्दी प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स वाला यह नाश्ता वजन बढ़ाने में मदद करता है। आपको पनीर भरकर परांठा बनाना है। इस हेल्दी परांठे से पेट भी भर जाता है और स्वाद में भी यह अच्छा होता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com