Handshake and Health : हाथ मिलाने के तरीके से मिलते है कई संकेत, जानिए इसके और क्या है संकेत
आपको क्या पता है कि जब कोई हाथ मिलाता है तो उससे उसकी हेल्थ के बारे में जाना जा सकता है। ऐसे में वैज्ञानिकों का कहना है कि हाथ मिलाने से कुछ ऐसे भी संकेत मिल सकते है जो आपके शरीर की स्थिति भी बता सकते हैं और ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर को दिखाया जा सकता है।
Handshake and Health : आपके हाथ मिलाने के तरीके से भी पता चलती है आपकी हेल्थ, जानें कैसे
आपको क्या पता है कि जब कोई हाथ मिलाता है तो उससे उसकी हेल्थ के बारे में जाना जा सकता है। ऐसे में वैज्ञानिकों का कहना है कि हाथ मिलाने से कुछ ऐसे भी संकेत मिल सकते है जो आपके शरीर की स्थिति भी बता सकते हैं और ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर को दिखाया जा सकता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
एक -दुसरे से हाथ मिलाने के क्या है संकेत –
आजकल के लाइफ स्टाइल मे सभी एक -दुसरे से हाथ मिलाते रहते ही है। लेकिन क्या आपको पता है कि हाथ मिलाने के तरीके से कई सारे संकेत भी मिलते है। वैसे तो बधाई देने, आभार व्यक्त करने, मिलने, अभिवादन करने के लिए लोग अक्सर हाथ मिलाते हैं। लोग हाथ मिलाने को सामान्य संकेत समझते हैं लेकिन साइंस कहता है कि हाथ मिलाने से किसी की भी हेल्थ का पता लगाया जा सकता है। जैसे कि आपको दिल की समस्याओं का खतरा है या नहीं, डिमेंशिया या डिप्रेशन है या नहीं आदि।
हैंडशेक करने से कौन से संकेत मिलते हैं –
हार्ट संबंधित समस्याएं –
अगर किसी कोई इंसान धीरे से हाथ मिलाता है तो उसे भविष्य में दिल के दौरे या स्ट्रोक का एक संकेत माना जा सकता है। जिन लोगों की हाथ की पकड़ और ताकत कमजोर थी, उन लोगों का दिल कमजोर होता है।
डिप्रेशन के बारे –
खराब मूड और कमजोर हाथ मिलाने के बीच संबंध होता है। वैसे तो हाथ की कमजोर पकड़ वाले लोग डिप्रेशन के शिकार होते हैं। दरअसल, डिप्रेशन वाले लोग अक्सर थकान और कमजोरी महसूस करते हैं इसके लिए उनकी पकड़ कमजोर हो जाती है।
गठिया और डिमेंशिया –
यदि किसी की पकड़ कमजोर है तो उससे उसकी शारीरिक क्षमता कम हो जाती है ऐसे में गठिया और डिमेंशिया जैसी स्थिति कमजोर शरीर को काबू में कर लेती हैं।
Read more:- नए ऑफिस में जाने से पहले कर लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो बाद में होगी परेशानी: Things Before Joining New Job
हाइपरहाइड्रोसिस –
अगर किसी को हाथ मिलाने से अत्यधिक पसीना आता है तो उसे हाइपरहाइड्रोसिस कह सकते हैं। यह शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित करता है लेकिन सबसे अधिक हथेलियों को प्रभावित करता है। हाइपरहाइड्रोसिस अधिक एक्टिव सिंपैथी नर्व्स सिस्टम खाने का संकेत हो सकता है जो डिप्रेशन, स्ट्रेस या कुछ अन्य मेडिकल समस्याओं का संकेत हो सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com