लाइफस्टाइल

Hair Oiling Tips: तेल लगाते ही टूटने लगते हैं आपके भी बाल? ऑयलिंग के लिए अपनाएं ये तरीका, स्मूद और शाइनी दिखेंगे बाल, तेजी से बढ़ेगी लंबाई

Hair Oiling Tips: बालों में तेल लगाना बेहद जरूरी है। बालों में शैंपू करने से कुछ घंटे पहले तेल लगाना चाहिए। यदि तेल लगाने के बाद आपके बाल तेजी से झड़ने लगे हैं, तो इसका मतलब है कि आप तेल लगाने का सही तरीका नहीं जानतीं।

Hair Oiling Tips: ये हैं बालों में तेल लगाने का सही तारीका, आप भी अपनाएं

बाल हमारे शरीर का एक खूबसूरत हिस्सा हैद। बालों के बिना सारी सुंदरता बेकार मानी जाती है। हर लड़कियां चाहती हैं कि उनके बाल लंबे, काले और घने हों। ताकि जिसकी भी नजर उनपर पड़े तो वो तारीफ किए बिना रह न पाए। आपने अक्सर अपने बड़ों से सुना होगा कि बालों में अच्छे से तेल लगाना चाहिए। ताकि उनकी जड़ें मजबूत बनी रहे। आपको बता दें कि बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए ऑयलिंग करना काफी जरूरी है। लेकिन कई बार बालों में तेल लगाते समय बाल तेजी से टूटने लग जाते हैं। ऐसे में हम ऑयलिंग के सही तरीकों पर ध्यान देने के बजाए तेल को ही खराब मान लेते हैं। Hair Oiling Tips

हर बार बालों पर नया हेयर ऑयल ट्राई करने लगते हैं। बेशक कुछ हेयर ऑयल आपके बालों पर सूट नहीं करते हैं, लेकिन हेयर फॉल का एकमात्र कारण ऑयल नहीं बल्कि ऑयलिंग करने का तरीका भी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों में तेल लगाना जितना ज़रूरी होता है। उतना ही जरूरी होता है तेल लगाने का तरीका। यदि सही तरीके से तेल न लगाया जाए तो बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि बालों में तेल कैसे लगाएं, क्या है तेल लगाने का सही तरीका, जिससे आप अपने बालों को टूटने से बचा सकें। आइए जानते हैं विस्तार से-

ये हैं बालों में तेल लगाने का सही तारीका

बालों को सुलझाएं Hair Oiling Tips

तेल लगाने से पहले बालों को सुलझाना जरूरी होता है। बालों को सुलझाने के लिए आप चौड़े दांत वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल आसानी से सुलझ जाएंगे। और टूटेंगे भी नहीं। बालों को सुलझाने के बाद हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों पर तेल से मसाज करें। इससे तेल बालों की जड़ों तक अच्छे से पहुंच जाएगा और बाल भी नहीं टूटेंगे।

Read More:- Benefits Of Laughing: खिलखिलाकर हंसने के ये हैं जबरदस्त फायदे, दिल को दुरुस्त रखने के साथ-साथ चेहरे को बनाए चमकदार, दिमाग के लिए भी है जरूरी

बालों को रगड़कर न करें मसाज Hair Oiling Tips

कई लोग बालों को मजबूत करने के लिए हेयर ऑयलिंग के दौरान काफी तेजी से रगड़-रगड़कर मसाज करते हैं। इस तरह से मसाज करने से आपके बाल काफी ज्यादा टूट सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि जब भी हेयर ऑयलिंग करें, तो तेजी से न रगड़ें। बल्कि हल्के हाथ से मसाज करें।

कॉटन से लगाएं तेल Hair Oiling Tips

बालों को ऑयलिंग का भरपूर पोषण देने के लिए हाथों से डॉयरेक्ट तेल लगाने के बजाए रूई का इस्तेमाल करें। बालों को सुलझाने के बाद कॉटन बॉल को तेल में डुबों पर स्कैल्प पर अप्लाई करें। इससे बाल तेल को अच्छे से सोख लेंगे और बालों में डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी।

तेल लगाने के बाद न बांधें बाल Hair Oiling Tips

कई महिलाएं बालों में तेल लगाने के बाद बालों को कस कर बांध लेती हैं। हालांकि ऑयलिंग के बाद स्कैल्प काफी मुलायम हो जाता है। ऐसे में बांधने पर बाल खिंचते हैं और आसानी से टूटने लग जाते हैं। इसलिए ऑयलिंग करने के बाद कुछ देर तक बालों को खुला ही रहने दें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

बालों में रातभर के लिए न लगाएं तेल Hair Oiling Tips

कई लोगों के बीच गलतफहमी है कि रातभर बालों में तेल लगाकर छोड़ने से बालों को गहराई से पोषण मिलता है। लेकिन इससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए कभी भी रातभर अपने बालों में तेल लगाकर न छोड़ें। बल्कि सुबह के समय एक दो घंटे के लिए बालों में तेल लगाएं, इसके बाद अपने बालों में शैंपू कर लें। ध्यान रखें कि शैंपू करते वक्त बालों को तेजी से न रगड़ें, बल्कि हल्के हाथों से धोएं।

तेल की मात्रा पर दें ध्यान Hair Oiling Tips

बालों में तेल का इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। बालों पर ज्यादा तेल लगाने से स्कैल्प के पोर्स बंद हो जाते हैं। जिससे हेयर ग्रोथ रुक जाती है। ज्यादा तेल से आपकी स्किन भी ऑयली हो सकती है। इससे आपके बालों पर डर्ट पार्टिकल्स जम जाते हैं, जो कि बालों को डैमेज कर देते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button