ट्रिप को बनाना है मजेदार, तो हमेशा करें ग्रुप ट्रेवल
आप देश घुमने जाएं या विदेश, जब तक आपके साथ दो-तीन दोस्त नहीं होंगे आपका ट्रिप मज़ेदार व यादगार नहीं बन पाता। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में कब आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।
आज हम आपको ऐसे ही कई ग्रुप में ट्रेवल करने के कई फायदे बतायेंगे…
●ग्रुप में हैं हमेसा सेफ- ट्रेवल के दौरान रास्ता भटक जाने जैसी कई समस्याएं सामने आती है। ऐसे में जब भी आप ग्रूप के साथ ट्रेवल करेंगे तब आप ज़्यादा सुरक्षित रहेंगे।
●पैसों की होगी बचत- ट्रेवल में पैसों की काफी ज्यादा ख़र्च हो जाते हैं, ऐसे में अगर आप एक ग्रुप में ट्रेवल कर रहे हैं तो आप अपने ग्रूप के साथ ट्रिप पर लगने वाली लागत को भी बांट सकते हैं, जिससे पैसे कम ख़र्च होंगे।
●बारी-बारी करें ड्राइव- अगर आप ग्रूप में ट्रेवल कर रहे है तो कार चलने का जिम्मा सिर्फ आप पर ही नह रहेगा। जी हाँ, ग्रुप ट्रेवल में ड्राइविंग का मजा बारी-बारी से हर किसी को मिलेगी।