लाइफस्टाइल

Graphic Print: कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट हैं ग्राफिक प्रिंट टी-शर्ट्स, जींस के अलावा इन कपड़ों पर भी लगेगा शानदार

टी-शर्ट गर्मियों का सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन होते हैं। कैजुअल आउटिंग और पार्टीज के अलावा सही बॉटम्स के साथ पेयर कर आप इन्हें और भी दूसरे मौकों पर पहन सकती हैं। कलरफुल ग्राफिक प्रिंट टी- शर्ट को आप गर्मियों में जींस के अलावा वाइड लेग पैंट्स स्कर्ट्स शॉर्ट्स क्यूलॉटस कैप्री जैसी बॉटम्स के साथ मिक्स एंड मैच कर सकती हैं।

Graphic Print: ग्राफिक टी-शर्ट के साथ पहने ये कपड़े, दिखने में लगेगें एक दम स्टाईलिस


Graphic Print: भयंकर गर्मी में कंफर्टेबल बने रहने के लिए सही आउटफिट्स का चुनाव बहुत जरूरी है। बात जब कंफर्ट की हो, तो टी-शर्ट पुरुषों से लेकर महिलाओं तक की लिस्ट में टॉप पर होता है। लूज, कलरफुल, तरह- तरह के स्लोगन लिखी टी-शर्ट्स को जींस के साथ पेयर कर मिनटों में हो सकते हैं रेडी। जींस के साथ टी-शर्ट का कॉम्बिनेशन नो डाउट बेस्ट है, लेकिन हर कैजुअल आउटिंग पर ये आउटफिट लुक को थोड़ा बोरिंग बना सकता है। ऐसे में और किन बॉटम्स के साथ इस तरह की टी-शर्ट्स को किया जा सकता है पेयर, आइए जान लेते हैं इस बारे में।

पहनें डेनिम स्कर्ट के साथ

इस तरह के प्रिंट वाली टी-शर्ट्स को आप मिनी स्कर्ट या नी- लेंथ डेनिम शॉर्ट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक के साथ हाई मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल बहुत अच्छी लगेगी। लुक को पूरा करने के लिए व्हाइट स्नीकर्स या म्यूल्स टाई करें।

टीशर्ट ड्रेस है अच्छा ऑप्शन

टी-शर्ट्स के अलावा आजकल टी-शर्ट ड्रेस भी अवेलेबल है। जो कैजुअल आउटिंग के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। जिनमें लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए बहुत ज्यादा एफर्ट भी नहीं करना पड़ता। हाई बन या ओपन हेयर दोनों ही इस आउटफिट्स पर फबेंगे। टी-शर्ट ड्रेस किसी भी कलर की हो, व्हाइट शूज को हर कलर के साथ पेयर कर सकती हैं।

Read More: Perfume: परफ्यूम खरीदते समय सिर्फ खुशबू चेक करना काफी नहीं, इन चीचों पर भी दें ध्यान

डेनिम जैकेट के साथ

जींस के साथ अगर आप प्रिंटेड टी-शर्ट्स को कैरी कर रही हैं, तो लुक में थोड़ा स्टाइल एड करने के लिए उसके साथ डेनिम जैकेट ले सकती हैं।

प्लेन स्कर्ट के साथ

इस तरह के प्रिंट वाली टी-शर्ट को आप शोर्ट स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे लुक के साथ आप बालों के लिए हाई मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप व्हाइट शूज को कैरी कर सकती हैं।

शॉर्ट्स के साथ

इस तरह की टी-शर्ट अक्सर डेनिम शॉर्ट्स के साथ काफी स्टाइलिश नजर आती है। लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप प्रिंटेड डिजाइन की स्लीपर को पहन सकती हैं। ऐसा लुक आप बीच पर जाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button