लाइफस्टाइल

क्या आपको भी पता है शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाने के फायदे, बस आपको रखना होगा इन बातों का ध्यान

जाने बालों को शैम्पू करने के बाद कंडीशनर करने की जरूरत क्यों होती है


कौन नहीं चाहता कि उसके बाल लम्बे, काले और घने हो। लड़कियां हो या फिर लड़के सभी लोग अपने बालों की खूबसूरत बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। अगर हम बात करें लड़कियों की तो ज्यादातर लड़कियां चाहती है कि उनके बाल लम्बे, काले, घने और खूबसूरत हो। शायद यही कारण है कि ज्यादातर लड़कियां बालों को शैम्पू से धोने के बाद उन पर कंडीशनर लगाना पसंद करती हैं। आपको बता दे कि शैम्पू करने के बाद कंडीशनर लगाने से आपके बाल खराब और रूखे होने से बच जाते है। इतना ही नहीं कंडीशनर हमारे बालों को पोषित भी करता है। इसीलिए बालों की जड़ को नरम बनाने के लिए हमे कंडीशनर करने की जरूरत होती है।

जाने बालों को कंडीशनर करने के फायदे

1.बालों का रूखापन: अगर आपके बाल भी काफी ज्यादा रूखे है तो आपको भी अपने बालों पर कंडीशनर लगाना चाहिए। इससे आपके बाल रूखे होने से बच सकते हैं। रूखे बालों में डीप कंडीशनर लगाने से काफी ज्यादा फायदा मिलता है। इससे बाल कोमल और खूबसूरत दिखने लगते है।

2. बालों को उलझने से रोके: आपने देखा होगा कि शैम्पू के बाद कंडीशनर करने से आपके बाल कोमल हो जाते है। जिसकी वजह से वो उलझते नहीं है। कंडीशनर लगाने के बाद अगर आप गीले बालों में कंघी करते है तो इससे आपके बालों को कम नुकसान होता है। इससे आपके बालों में गाठ नहीं बनेगी और आप आसानी से अपने बाल को कंघी कर सकते है।

और पढ़ें: जाने कौन है मेकअप को लेकर समाज की रूढ़िवादी सोच को तोड़ने वाले अंकुश बहुगुणा

3. चमक और खूबसूरती को बढ़ाता है: कंडीशनर में प्रोटीन, तेल और पानी तीनों होता हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना कंडीशनर का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके बालों में चमक बनी रह

ती है और इससे आपके बाल और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगते है।

कंडीशनर के दौरान ध्यान रखें ये बाते

1. जब भी आप अपने बालों पर कंडीशनर लगाएं, तो इससे आपको अपने बालों की जड़ में नहीं लगाना चाहिए। इससे आपको अपने बालों की लंबाई के हिसाब से उसके ऊपर ही लगाना चाहिए। जिसे की वो हाइड्रेट रह सकें।

2. जिन लोगों ने अपने बालों को कलर कराया  है उनको एक अलग कंडीशनर का उपयोग करना चाहिए। जो उनके बालों के हिसाब से हो।

3. अगर आपके बालों की लड़े काफी ज्यादा टूट रही है तो आप बिना शैम्पू किए भी कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button