लाइफस्टाइल

Gmail New Feature: अब इनबॉक्स रहेगा क्लीन! Google ने पेश किया शानदार Gmail फीचर

Gmail New Feature, अगर आप भी रोज़ जीमेल खोलते ही भरे हुए इनबॉक्स को देखकर परेशान हो जाते हैं, तो गूगल आपके लिए एक बेहद कारगर समाधान लेकर आया है।

Gmail New Feature : Gmail यूज़र्स खुश! इनबॉक्स से अपने-आप गायब होंगी अनचाही ईमेल

Gmail New Feature, अगर आप भी रोज़ जीमेल खोलते ही भरे हुए इनबॉक्स को देखकर परेशान हो जाते हैं, तो गूगल आपके लिए एक बेहद कारगर समाधान लेकर आया है। ज्यादातर लोगों की इनबॉक्स में प्रोमोशनल ईमेल, डिस्काउंट ऑफर्स, ब्रांड न्यूज़लेटर्स और कई अनचाही मेल इतनी भरी होती हैं कि जरूरी ईमेल नजर ही नहीं आते। कई बार हम इन ईमेल्स को कभी खोलते भी नहीं, लेकिन ये लगातार इनबॉक्स की जगह घेरते रहते हैं। ऐसे में हर दिन समय निकालकर कौन इन गैर-जरूरी मेल्स को डिलीट करे? इसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए Google ने Gmail में एक नया फीचर लॉन्च किया है — ‘Manage Subscriptions’. यह फीचर आपके इनबॉक्स को साफ-सुथरा रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है। इस फीचर की खासियत यह है कि इसकी मदद से आप अपने सभी एक्टिव ईमेल सब्सक्रिप्शन एक ही स्क्रीन पर देख सकते हैं और उन ब्रांड्स या वेबसाइट्स से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं जिनसे आप अब ईमेल नहीं पाना चाहते। इससे रोज़ आने वाले प्रोमोशनल ईमेल्स पर प्राकृतिक रूप से रोक लग जाती है और इनबॉक्स काफी हद तक खाली रहता है।

क्यों जरूरी है यह नया फीचर?

आजकल हर वेबसाइट, ऐप और ऑनलाइन स्टोर आपका ईमेल लेकर न्यूजलेटर भेजना शुरू कर देते हैं। शुरुआत में कुछ मेल्स उपयोगी लगते हैं, लेकिन समय के साथ ये बेकार लगने लगते हैं। ईमेल डिलीट करते समय यह तय करना मुश्किल होता है कि कौन-सी मेल जरूरी है और कौन-सी नहीं। नतीजा यह होता है कि इनबॉक्स दिन-ब-दिन भारी होता जाता है।

‘Manage Subscriptions’ फीचर इस समस्या को एक ही जगह से संभालने की सुविधा देता है। इससे आप देख सकते हैं कि किन स्रोतों से सबसे अधिक मेल आ रही है और किसे अनसब्सक्राइब करना जरूरी है। यह एक तरह से आपके इनबॉक्स का हेल्थ चेकअप टूल है, जो आपको साफ-सुथरा मेलबॉक्स पाने में मदद करता है।

Manage Subscriptions फीचर कैसे काम करता है?

इस फीचर में जीमेल आपके पिछले ईमेल इंटरैक्शन के आधार पर आपके सभी सब्सक्रिप्शन की एक लिस्ट तैयार करता है। इस लिस्ट में वह सेंडर सबसे ऊपर दिखाई देता है जो आपको सबसे ज्यादा मेल भेजता है। इससे यह समझना आसान हो जाता है कि किस सेंडर के कारण आपका इनबॉक्स अधिक भरा रहता है। एक बार लिस्ट दिखने के बाद आप किसी भी अनचाहे न्यूजलेटर या ब्रांड के ईमेल को एक क्लिक में अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। ऐसा करने से आगे से उस स्रोत से मेल आना बंद हो जाएगा। हालांकि, यह फीचर पूरी तरह स्पैम को रोकने का अंतिम समाधान नहीं है, लेकिन यह इनबॉक्स प्रबंधन में काफी महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम है।

Gmail के Manage Subscriptions फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

गूगल ने इस फीचर को मोबाइल ऐप और पीसी—दोनों पर उपलब्ध कराया है। इसे उपयोग करना बेहद आसान है। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

अगर आप मोबाइल ऐप में जीमेल इस्तेमाल करते हैं:

1. सबसे पहले Gmail ऐप को ओपन करें

अपने फोन पर जीमेल ऐप खोलें और ऊपर दाहिने कोने पर मौजूद प्रोफाइल/मेनू आइकन पर टैप करें।

2. नीचे स्क्रॉल करें

स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं। यहां आपको ‘Manage Subscriptions’ का विकल्प दिखाई देगा। अगर यह ऑप्शन नहीं नजर आता है, तो आपके ऐप को अपडेट की जरूरत हो सकती है।

3. ऐप अपडेट करें

Google Play Store खोलें और Gmail ऐप अपडेट करें। अपडेट के बाद यह फीचर आपकी ऐप में दिखाई देने लगेगा।

4. लिस्ट देखें और अनसब्सक्राइब करें

जैसे ही आप Manage Subscriptions पर टैप करेंगे, आपके सभी ईमेल सेंडर्स की एक लिस्ट खुल जाएगी। यह लिस्ट अवरोही क्रम (Descending Order) में होती है — यानी सबसे ज्यादा ईमेल भेजने वाला सेंडर सबसे ऊपर होगा। यहां से आप उन सभी न्यूजलेटर्स से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं जिनकी आपको कोई जरूरत नहीं है।

Read More: Raipur ODI: IND vs SA रायपुर ODI, प्रैक्टिस में कोहली-रोहित का धमाका, गंभीर ने करीब से किया मॉनिटर

अगर आप PC पर Gmail का प्रयोग कर रहे हैं:

1. Gmail ओपन करें

अपने ब्राउज़र से Gmail खोलें।

2. लेफ्ट साइड मेनू खोलें

बाईं ओर दिए गए मेनू आइकन (तीन लाइनें) पर क्लिक करें।

3. Manage Subscriptions चुनें

मेनू में आपको ‘Manage Subscriptions’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही सभी एक्टिव सब्सक्रिप्शन की लिस्ट दिखाई देने लगती है।

4. अनचाहे ईमेल को अनसब्सक्राइब करें

लिस्ट में से ऐसे सभी सेंडर्स चुनें जिनसे आप आगे ईमेल नहीं पाना चाहते। ‘Unsubscribe’ पर क्लिक करते ही आप उससे बाहर हो जाएंगे।

Read More: Delhi MCD Assembly 2025: दिल्ली MCD उपचुनाव Live Updates, 9 सीटों के नतीजों में BJP और Congress का बांटा-बांट

इस फीचर के फायदे

✔ इनबॉक्स साफ और मैनेज्ड रहता है

✔ अनचाहे ईमेल्स से छुट्टी मिलती है

✔ जरूरी ईमेल्स आसानी से नजर आने लगती हैं

✔ समय की बचत होती है

✔ ईमेल प्रबंधन आसान बन जाता है

Gmail का नया ‘Manage Subscriptions’ फीचर उन यूजर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं, जो रोज़-रोज भरे हुए इनबॉक्स से परेशान रहते हैं। हालांकि यह फीचर स्पैम रोकने का एकमात्र समाधान नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से इनबॉक्स को साफ-सुथरा और मैनेज्ड रखने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। अगर आप भी अपने जीमेल इनबॉक्स को क्लीन और व्यवस्थित रखना चाहते हैं, तो इस नए फीचर का इस्तेमाल जरूर करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button