लाइफस्टाइल

आंखों पर यूं करें ग्लिटर मेकअप !

रात की पार्टी में जाने के लिए आंखों को हाइलाइट करने के लिए अक्सर लोग ग्लिटर मेकअप का प्रयोग करते हैं। लेकिन कई बार ग्लिटर मेकअप आपको लोगों की हंसी का पात्र भी बना देती है।

आंखों का मेकअप करते समय आंखो के इनर कॉर्नर पर मैटेलिक शाइन जरूर एड करें। ऐसा करने से आपकी आंखे ब्राइट लगने लगेंगी।

makeup glitter

ग्लिटर आईशैडों को बेहद सावधानीपूर्वक लगाना चाहिए। इसे लगाने के लिए टिप या ग्लिटर एप्‍लीकेटर का इस्‍तेमाल करें।

पलकों पर शेड लगाने से पहले हल्‍का शेड करें और उसके बाद प्रॉपर शेड लगाएं। इसे लगाते समय हिलें नहीं और न ही पलकों को झपकाएं। अगर आप ग्लिटर आईशेडो को लगाने से पहले बेस कलर का इस्‍तेमाल करती हैं तो इससे ग्लिटर में एक्‍ट्रा चमक आती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button