लाइफस्टाइल

Gauri Khan Birthday : 52 की हुई गौरी खान ! त्वचा देखकर नहीं लगा पाएंगे उम्र का पता, महिलाएं जरूर लें इंस्पिरेशन

52 की गौरी खान स्टाइल में नहीं है किसी भी हीरोइन से कम, चमकती त्वचा के लिए करती हैं ये रूटीन फॉलो


Highlights – 

. गौरी खान बॉलीवुड के उन सितारों की पत्नियों में से आती हैं जिन्हें पहचान के लिए अपने सितारे पति के नाम की कोई जरूरत नहीं है।

. ये वो बॉलीवुड वाइफ हैं जिन्होंने अपने दम पर ये रूतबा और इतना शोहरत कमाया है।

.  गौरी खान हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

. बॉलीवुड की पार्टी से लेकर अपने काम की वजह से वो अक्सर ही ग्लैमरस लुक में नजर आ जाती हैं।

Gauri Khan Birthday : गौरी खान बॉलीवुड के उन सितारों की पत्नियों में से आती हैं जिन्हें पहचान के लिए अपने सितारे पति के नाम की कोई जरूरत नहीं है। ये वो बॉलीवुड वाइफ हैं जिन्होंने अपने दम पर ये रूतबा और इतना शोहरत कमाया है। जी हां, गौरी खान बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की पत्नी हैं।

गौरी खान एक निर्माता और डिज़ाइनर हैं। गौरी को स्टाइल आइकन के रूप में भी देखा जाता है। गौरी का जन्म 8 अक्टूबर, 1970 को हुआ था।

गौरी खान वर्ष 2018 में फ़ोच्यूर्न की सबसे शक्तिशाली 50 महिलाओं की सूची में शामिल हो चुकी हैं। इसके अलावा गौरी खान एक बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं।

गौरी खान हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बॉलीवुड की पार्टी से लेकर अपने काम की वजह से वो अक्सर ही ग्लैमरस लुक में नजर आ जाती हैं। गौरी खान को शाहरुख खान के फैंस क्वीन खान बुलाते हैं। वहीं गौरी भी किसी क्वीन से कम नहीं हैं। फिगर से लेकर स्टाइल और अपनी फ्लॉलेस स्किन की वजह से वो जमकर सुर्खियां बटोरती हैं। पिछले दिनों पार्टी में पहुंची गौरी खान की चमकती त्वचा और स्टाइल को देख हर कोई तारीफ कर रहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

गौरी खान इस साल अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। गौरी की इस उम्र में भी ग्लोइंग स्किन है जिसे देखकर अक्सर लोग उनकी उम्र का पता नहीं लगा पाते। अगर आप भी 50 के पार हो चुकी हैं। लेकिन खुद को स्टाइल के मामले में परफेक्ट देखना चाहती हैं तो गौरी खान के स्किन केयर रूटीन से लेकर स्टाइल सेंस को फॉलो कर सकती हैं।

फाउंडेशन का कम इस्तेमाल रखेगा आपके स्किन को नेचुरल

गौरी खान को अक्सर आपने शोज और इवेन्ट्स में अपनी ग्लोइंग स्किन फ्लॉन्ट करते देखा होगा। कई इंटरव्यू में गौरी ने इसका राज भी बताया है। वह कहती हैं वह कभी फाउंडेशन का उपयोग नहीं करती। गौरी के अनुसार फाउंडेशन चेहरे की असली चमक को छुपा देता है। गौरी इस उम्र में भी अपनी नेचुरल ब्यूटी को अधिक प्राथमिकता देते हुए फाउंडेशन के इस्तेमाल से बचती हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

स्किन का हाइड्रोजन है बेहद जरूरी

गौरी के उनके नेचुरल ग्लो पर सवाल पूछे जाने पर उनका सीधा जवाब बेहद सटीक है । वह कहती हैं किसी भी सीरम या फिर क्रीम से आपकी स्किन को उतना ग्लो नहीं मिलेगा। जितना आपके नेचुरल चीजों से मिल सकता है। अगर आप चाहती हैं कि स्किन चमके और उस पर उम्र का कम असर हो तो उसे हाइड्रेट करें। त्वचा के हाइड्रेट रहने से कोलेजन नहीं टूटेगी और झुर्रियां नहीं पड़ेगी। गौरी पानी पीने की आदत को अच्छी आदत मानती हैं। इसके साथ ही दूसरे लिक्विड जैसे नारियल पानी, खीरा जूस और पानी वाले फ्रूट्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इस तरह की डाइट से न केवल आपका डाइजेशन सिस्टम सही रहेगा बल्कि स्किन भी नैचुरली  ग्लो करेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

स्किन रूटीन को फॉलो करना है बेहद जरूरी

गौरी खान से अक्सर उनकी चमकती त्वचा का राज पूछते हैं । इस पर गौरी खान बेहद ही समान प्रतिक्रिया देती हैं। गौरी खान ने कई बार कहा है कि वह एक स्किन रूटीन फॉलो करती हैं।

अगर आप भी गौरी खान की तरह जवां त्वचा चाहती हैं तो उम्र बढ़ने पर भी स्किन रूटीन को फॉलो करना ना भूलें। क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजर बेहद जरूरी है। इससे स्किन को पर्याप्त पोषण मिल जाता है। जिससे वो शाइन करती है। गौरी खान की तरह विटामिन सी सीरम और इल्यूमिनेटिंग क्रीम को चेहरे पर लगाएं। ये बिल्कुल सटल ग्लो स्किन पर देता है। इससे आपका चेहरा बिल्कुल नेचुरल और ग्लोइंग दिखता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button