Gardening Tips: इन गार्डनिंग टिप्स को आजमा कर ,आपके भी गुड़हल के फूल में भी खिल जाएगी कलियां
Gardening Tips: जिन लोगों को घर में पेड़ पौधे पौधे लगाना या गार्डनिंग का शौक होता है। उनके घर गुड़हल का पौधा तो होता ही है। यह पौधा दिखने में जितना ज्यादा खूबसूरत होता है उतना ही नाजुक होता है। इसलिए पौधे का खास ध्यान रखना पड़ता है।
Gardening Tips: इस सीक्रेट टॉनिक का करें इस्तेमाल, पत्तों से ज्यादा आएंगे फूल
Gardening Tips: गुड़हल एक ऐसा पौधा है जो हर किसी के घर में मिल जाएगा। इस फूल को लोग पूजा पाठ के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। जसुद, शो फ्लावर , और चाइना रोज के नाम से गुड़हल के फूल के नाम से भी जाना जाता सर्दी शुरू होने से पहले इसके फूल काफी मात्रा में खिलने लगते हैं। लेकिन इसमें सालों भर फूल आते रहते हैं, लेकिन लोगों की परेशानी तब आती है जब इसमें फूल बंद हो जाते हैं और ग्रोथ बिल्कुल रुक जाती है। यह पौधा दिखने में जितना ज्यादा खूबसूरत होता है उतना ही नाजुक होता है। इसलिए पौधे का खास ध्यान रखना पड़ता है।
Read more:- Gardening Tips : अगर आपको गार्डनिंग का है शौक, तो गर्मियों में अपने गार्डन में लगाएं ये सब्जी के पौधे
ज्यादातर लोग घर में गुड़हल का पौधा लगाने के लिए मार्केट से पौधा खरीद कर लाते हैं। लेकिन आप अपने घर में कई अन्य तरीके से भी गुड़हल का पौधा लगा सकते हैं तो आपको बताते हैं किस तरीके से आप इनकी देखभाल और पौधा लगा सकते हैं।
गुड़हल का पौधा कटिंग से लगाने का तरीका
आप कई सारे नए पौधे गुड़हल के पौधे की कटिंग से उगा सकते हैं. इसके लिए गुड़हल के पौधे की 6 इंच लम्बी डाल लें. अब डाल के नीचे लगी 4-5 पत्तियों को हटा दें. अब आपकी गुड़हल की कलम बिल्कुल तैयार है। अब गुड़हल की कलम को लगाने के लिए कंटेनर में पानी लें. फिर इसको पानी में डूबा कर कमल के आधे हिस्से को हल्की रोशनी में रखें इससे गुड़हल की कमल में 3 -4 हफ्ते के भीतर जड़ विकसित होने लगेगी,जिसके बाद आप इस कलम को ग्रो बैग या गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं.
आप चाहें तो गुड़हल की कलम को डायरेक्ट गमले में भी लगा सकते है आप चाहे गमले में गुड़हल की कमल को डायरेक्ट लगा सकते हैं। इसके लिए गमले में मिट्टी भरें और फिर कलम के आधे हिस्से को मिट्टी में गाड़ कर हल्का पानी का छिड़काव कर दें ध्यान दीजिएगा गमले में ज्यादा पानी ना डालें। इससे कमल से नई पत्तियां निकलना कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। और आपका पौधा विकसित होने लगेगा।
गुड़हल का पौधा उगाने के लिए बीज का आसान तरीका
फूलों में लगे बीज की मदद से आप आसानी से गुड़हल का पौधा उगा सकते हैं। इसके लिए छोटे गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल करें। इसके बाद इसमें मिट्टी भरें और गुड़हल के बीजों का छिड़काव कर दें और इसपर थोड़ा पानी स्प्रे करते रहें. इस आसान विधि से कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे गुड़हल का पौधा उगने लगेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
खास ख्याल रखें इन बातों का
मार्च से लेकर अक्टूबर के बीच का समय गुड़हल के पौधे लगाने के लिए बेस्ट होता है. इसके अलावा गुड़हल की कलम लगाते समय मिट्टी में हल्का बालू मिक्स करें इससे गमले की मिट्टी की नमी बरकरार रहती है और पौधे को ग्रो होने में मदद मिलती है.
पौधों को हेल्दी बनाए रखने के लिए इस तरह करें देखभाल
गुड़हल के पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए इसे दिन में 8-10 घंटे की धूप जरूर दिखाएं. इसके अलावा समय-समय पर खाद और उर्वरक डालते रहे, इससे पोषण की कमी नहीं होती पौधों में , गुड़हल के पौधों की डैमेज हिस्सों और सूखी पत्तियों को काटकर निकलते रहे इससे पौधों की ग्रोथ में कोई रुकावट नहीं आती। गुड़हल के अलावा अन्य फ्लावरिंग प्लांट्स की देखभाल के लिए भी यही तरीका काम करता है.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com